1701
और तीसरी और आख़िरी बात ये कि 4 फ़ीट का वो शिवलिंग 12/8 व्यास का है, उठाना और रखना तो दूर किसी तुर्रमखां से वो हिलेगा तक नहीं।
😄
(2/2)
1702
फ़ाउंटेन था लो चलता भी होगा ना, लाओ दिखाओ चलते हुए फ़ाउंटेन की फ़ोटो या वीडियो, बात ख़त्म।
😄
1703
ओवैसी साहब की बातों का बुरा मत मानिए, उन्हें दरअसल चार मीनार की चिंता हो रही है।
😄
1704
कुछ जाहिल लोग डंडों की फ़ोटो, फ़व्वारों की फ़ोटो, फलों के बीज की फ़ोटो, अंडे के छिलकों की फ़ोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पूछ रहे हैं कि कहीं ये भी तो तुम्हारे शिवलिंग नहीं हैं ?
किसी और धर्म या इष्ट का ऐसी बेहूदा मज़ाक़ उड़ा पाना संभव है क्या ?
1705
‘सामने है जो उसे लोग बुरा कहते हैं,
जिसको देखा ही नहीं उसको ख़ुदा कहते।’
#सुदर्शनफ़ाकिर twitter.com/anamikamber/st…
1706
पहले सबसे बोले वाराणसी कोर्ट के फ़ैसले का इंतज़ार कीजिये और फिर फ़ैसले से पहले ख़ुद ही SC पहुँच गए। अब जब SC ने भी कह दिया कि शिवलिंग वाली जगह को सुरक्षित किया जाए तो कह रहे हैं हमें न्यायपालिका पर भरोसा नहीं है। #ज्ञानवापी मस्जिद थी और रहेगी और अगर उसपर आँच आई तो देख लेंगे।
😄
1707
@anamikamber यही नहीं, वो स्कंद पुराण का भी बहुत बड़ा ज्ञाता था और संस्कृत का तो वो दीवाना था इसीलिए उसने स्कंद पुराण से संस्कृत का नाम #ज्ञानवापी लेकर मस्जिद का नामकरण किया।
😄
1708
लोग पूछते हैं कि तुम कभी महंगाई की बात क्यूँ नहीं करते ? सच कहूँ तो मैंने तो उसी दिन से महंगाई को लेकर कुछ भी सोचना छोड़ दिया था जिस दिन महंगाई के सवाल पर तब के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि हमारे पास कोई जादू की छड़ी नहीं है।
😄
1709
वो जनेऊधारी शिव भक्त कहाँ है आजकल ?
😄
1710
दिल्ली में यमुना सूख गई तो क्या हुआ, पानी तो फ़्री है ना।
😄
1711
एक हम हैं जो स्कंद पुराण से लेकर इतिहास की किताबों तक, धार्मिक मान्यताओं से लेकर विशेषज्ञों के दावों तक, अवशेषों से लेकर शिवलिंग, कमल, स्वास्तिक, शंख और श्लोक की आकृतियों तक मंदिर होने के सैकड़ों प्रमाण दे चुके हैं और एक वो हैं जो एक फ़व्वारा तक चला के नहीं दिखा पा रहे।
😄
1712
अवैध क़ब्ज़े से अपनी पौराणिक धरोहर वापस लेने के लिए क़ानून और अदालतों की शरण ले रहे हैं तो कहा जा रहा है कि देश में हिन्दू-मुस्लिम को लड़वाया जा रहा है और जब इन्हीं धरोहरों को ग़ैरक़ानूनी ढंग से तोड़कर उनपर जबरन क़ब्ज़ा किया होगा तब क्या हिन्दू-मुस्लिम भाई-भाई हुआ होगा?
1713
सिद्धू जेल जाएंगे और आज़म ख़ान जेल से बाहर आएँगे। इसे भी आप गंगा-जमुनी तहज़ीब की एक अनूठी मिसाल कह सकते हैं।
😄
1714
बेमौसम ये आँधी, तूफ़ान और बारिश देखकर ऐसा लग रहा है जैसे क्रोधित होकर भगवान शिव तांडव कर रहे हों।
1715
महंगाई तो सिर्फ़ 75 साल पुरानी समस्या है, अभी 500-1000 साल पुरानी समस्याओं का हल निकाला जा रहा है, चिंता मत कीजिये महंगाई का नंबर भी आएगा।
😄
1716
कोई आधी रात को मेरे घर पर अपनी नेमप्लेट लगाकर सुबह अपना सामान लेकर आ धमका। मैंने कहा कि ये मेरा पुश्तैनी घर है भाई, अपनी नेमप्लेट हटाओ। वो बोला- ‘नफ़रती कीड़े, ये मेरा ही घर है, कल रात से मेरे नाम की नेमप्लेट यहाँ लगी है, तू पूरी रात तो कुछ नहीं बोला।’
बताइए अब क्या किया जाए?
😄
1717
बताओ ठीक से भूगोलशास्त्र भी नहीं पढ़ा भाई ने कि भारत तीन तरफ़ से नीले समंदर से घिरा है, कोई बताओ रे इनको कि हर नीला दिखने वाला द्रव्य कैरोसिन नहीं होता।
😄
1718
अगर ये सच है तो ये बेहद शर्मनाक है।
@ChouhanShivraj twitter.com/zoo_bear/statu…
1719
अगर सच में हर ट्विट का 2 रुपया मिलता है तो बेरोज़गारी और महंगाई की शिकायत क्यूँ करते हो? ट्विट करो ना ट्विट।
😄
1720
कल तक पैट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों पर जो दिन भर गाल बजाते थे, लगता है उन्होंने दाम कम होते ही पैट्रोल और डीजल अपनी गाड़ियों की टंकी के साथ-साथ अपने मुँह में भी भरवा लिया है।
😄
1721
जो लोग ये कह रहे हैं कि पैट्रोल-डीज़ल के दाम कम होना, 100% दाम बढ़ाकर 25% डिस्काउंट देने वाला खेल है वो ये बताएँ कि ऐसा डिस्काउंट भी इससे पहले कब किसने दिया है और दूसरी बात ये कि चलिए, नीलामी की तरह सिर्फ़ दाम बढ़ाते रहने की बजाए डिस्काउंट देने की परंपरा तो शुरू हुई।
😄
1722
1990 में ये कहकर कि खाड़ी देशों में युद्ध ख़त्म होते ही दाम कम हो जाएँगे, पैट्रोल 9.84 लीटर से 12.23 लीटर कर दिया गया था जो फिर कभी कम नहीं किया गया और आज रूस-यूक्रेन युद्ध और तीसरे विश्व युद्ध की आशंका के बीच भी अगर तेल के दामों में कमी की गई है तो चुपचाप टंकी फ़ुल करा लीजिए।
😄
1723
जानकार बताते हैं कि क़ुतुबमीनार के शिलालेख पर फ़ारसी में ये साफ़-साफ़ लिखा है कि क़ुतुबमीनार का निर्माण 27 जैन मंदिरों को तोड़कर किया गया था। अगर ये सच है तो फिर क़ुतुबमीनार की खुदाई करवाने की भी ज़रूरत क्या है ?
1724
@anamikamber आपने (सपा) लिखकर अच्छा किया नहीं तो मुझे पता ही नहीं चलता ये हैं कौन।
😄