1626
जनता को मूर्ख समझा और सत्ता से बाहर हो गए और अब जनता के फ़ैसले को ईवीएम में धांधली का नाम देकर फिर जनता को मूर्ख समझ रहे हैं। जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ईवीएम में धांधली करके दिखाओ तो कोई सामने नहीं आया था।
अच्छा और अगर ईवीएम में धांधली का आरोप लगाने वाले ही जीत गए तो ? 😜
1627
सो जाइए, थोड़ी देर में वैसे ही नींद उड़ने वाली है।
😜
1628
रुझान एक बार फिर साबित कर रहे हैं कि प्रेस क्लब का बार ग्राउंड ज़ीरो नहीं होता।
😜
1629
वैधानिक चेतावनी- कमजोर दिल वाले कृपया न्यूज़ चैनल ना देखें।
😜
1630
ब्रेकिंग न्यूज़-
यूपी में भीषण सड़क हादसा- बुलडोज़र ने साइकिल को रौंदा, एक हाथी भी घायल।
😜
1631
लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ,
और किसी का ‘हाथ’ थामें बिना भी आगे बढ़ सकती हूँ।
1632
कपिल शर्मा शो में हो सकती है सिद्धू की वापसी- सूत्र
😜
1633
चार राज्यों में बीजेपी की जीत की सबसे बड़ी पार्टी तो आज पंजाब में होगी।
😜
1634
ईवीएम में धांधली का आरोप यूपी में लगा और दिग्गज पंजाब के हार गए।
सब मिले हुए हैं जी।
😜
1635
सूजी है क्या…?
अगर है तो हलवा बना कर खाइए ना।
😀
1636
ज़रा सोचिए, जो पत्रकार और एंकर टीवी चैनलों से निकाले जाने के बाद अपना यूट्यूब चैनल चलाकर ईमानदार पत्रकारिता के नाम पर ग्राउंड ज़ीरो से अपना एजेंडा चलाकर सच दिखाने का दम भर रहे थे उन्होंने टीवी चैनल्स में रह कर अपने प्रभाव का कितना दुरुपयोग किया होगा।
1637
अपने सपने पूरे करने के लिए मरना ज़रूरी है, नहीं तो सपने मर जाते हैं।
1638
दिन भर बक-बक करने वाले कुछ बुद्धूजीवी #TheKashmirFiles देखकर ऐसे ख़ामोश हो गए हैं जैसे आईना देख लिया हो।
1639
ऐसा शायद पहली बार हुआ है जब किसी PM ने किसी फ़िल्म को तथ्यात्मक सत्यता का हवाला देकर प्रमाणित किया और साथ ही पार्टीशन और इमरजेंसी पर फ़िल्म बनाकर सही तथ्यों को सामने लाने की बात कही। इसका मतलब अब फ़िल्में केवल समाज का ही नहीं बल्कि देश और इतिहास का भी आईना होंगी।#TheKashmirFiles
1640
आधे पार्टी छोड़ कर जाओ, आधे अपना इस्तीफ़ा लाओ, बाक़ी मेरे पीछे आओ।
😜
1641
कह रहे हैं हम ‘गुजरात फ़ाइल्स’और ‘पुलवामा फ़ाइल्स’ बनाना चाहते हैं लेकिन हमें डर है कि हमें बनाने नहीं दी जाएगी। अरे भई, आपने जब अपना यूट्यूब चैनल बनाया था तब तो किसी ने नहीं रोका था आपको, उसपर कुछ दिखाते हुए भी किसी से नहीं डरते आप। तो अब क्या हुआ ? बनाइए ना फ़िल्म। कम ऑन।
👏🏼
1642
देख रहा हूँ कि 1990 से बड़ा ‘नरसंहार’ तो #TheKashmirFiles कर रही है।
1643
ये इस बात का प्रमाण है कि ये फ़िल्म प्रोपेगैन्डा नहीं है बल्कि सच्चाई को दर्शाती है।
तो फ़िर इतना हंगामा क्यूँ है ?
#TheKashmirFiles
@vivekagnihotri
@AnupamPKher twitter.com/bhupeshbaghel/…
1644
Save Water का ज्ञान देने वालों, रोज़ Pipe लगा कर Car धोने में ज़रूरत से 300 लीटर, RO से 5 लीटर पानी साफ़ होने में 3 लीटर और Shower से नहाने में ज़रूरत से 100 लीटर पानी बर्बाद हो जाता है। तो साल में एक ही दिन क्यूँ हर दिन पानी बचाओ लेकिन होली ज़रूर मनाओ।
#होली हैsss…।
।-।===>💦
1645
होली के बाद कुछ भूतपूर्व वरिष्ठ पत्रकारों ने #TheKashmirFiles का रिव्यू किया है। इन रिव्यूज़ की सबसे ख़ास बात ये हैं कि उन्हें पढ़ और सुनकर आप आसानी से ये बता सकते हैं कि किसने भांग खा कर, किसने चरस लगा कर और किसने दारू की पिनक में ये रिव्यू किया है।
🤪
1646
नेकी कर, सोशल मीडिया पर डाल और अपना चैनल लाइक और सब्सक्राइब करने की अपील भी कर डाल।
😜
1647
आज़ादी के बाद से अब तक भारत में मुसलमानों की आबादी लगभग दोगुनी हो चुकी है जबकि पाकिस्तान में हिन्दुओं की आबादी 14 से 2% रह गई है, फिर भी उईगर मुसलमानों का नरसंहार करने वाले चीन को सम्मानित करते हुए OIC में इमरान खान ने कहा कि भारत, कश्मीर में मुसलमानों को अल्पसंख्यक कर रहा है।
1648
जब किसी को आपकी ज़रूरत नहीं होती है तो आपकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत ख़ुद अपने आप को होती है।
#अनुभवसेमिलाज्ञान
1649
बंगाल पर कब बोलोगे ? जब ‘द बंगाल फ़ाइल्स’ बन जाएगी तब ?
1650
उत्तराखंड में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड लागू होने का ऐलान हो चुका है भाई लोग, अब इसको स्कूल-कॉलेज वाला यूनिफ़ॉर्म समझ के विरोध प्रदर्शन शुरू मत कर देना।
😜