1601
कमाल है, जो बाइडेन के संबोधन को अभी तक किसी हिंदी न्यूज़ चैनल ने अपनी ख़बर का असर नहीं बताया।
😜
1602
नाटो देश बहुत ग़ुस्से में हैं, कह रहे हैं ‘हमारे कन्ने भी चक्कू है’ लेकिन रूस पर चला नहीं रहे। अमेरिका भी बहुत ग़ुस्से में है, कह रहा है ‘रूस का निकलेगा जूस’ लेकिन यूक्रेन की मदद नहीं कर रहा।
हाय-हाय लिबरल, उफ़-उफ़ लिबरल…।
😜
1603
भैया वो Carrier होता है Career नहीं।
😜 twitter.com/HardikPatel_/s…
1604
प्रधानमंत्री मोदी के अलावा तालिबान ने भी रूस और यूक्रेन से संयम बरतने की अपील करते हुए बातचीत से मसला सुलझाने के लिए कहा था। अब रूस, यूक्रेन से बातचीत के लिए तैयार हो गया है। बस ये नहीं पता चल पा रहा की रूस ने हमारे मोदी जी की बात मानी या तालीबान की ?
😜
1605
अमन और चैन की दुहाई देने वाले शांति के कई कबूतरों को तो अब पता चला है कि यूक्रेन की राजधानी कीव है।
😜
1606
1607
टाइटैनिक में बैठकर डूबने वालों ने किसी और की ग़लती की वजह से अपनी जान गँवाई थी। अपना जहाज़ बनाइये, तब डूबे भी तो कम से कम किसी और की ग़लती की वजह से तो नहीं डूबेंगे।
1608
‘बर्बाद कर दिया इस आदमी ने देश को… आक थू…’, कह कर थूकने से पहले वो मास्क उतारना भूल गया।
😜
1609
एक तरफ़ ये भी कह रहे हैं कि एक कॉमेडियन के हाथ में सत्ता नहीं देनी चाहिए और दूसरी तरफ़ रूस-यूक्रेन मामले पर डॉनल्ड ट्रंप को भी Miss कर रहे हैं।
😜
1610
भारत माता की जय। जय हिंद 🇮🇳 twitter.com/akhileshsharma…
1611
हर युद्ध के पीछे एक ही कहानी होती है-
‘हमें चाहिए आज़ादी,
हम लेक्के रहेंगे आज़ादी…।’
1612
रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते पैट्रोल-डीज़ल की क़ीमतें बढ़ने की आशंका से भयभीत लोगों को धैर्य और संयम शराबियों से सीखना चाहिए। ये जानते हुए भी कि जौ से बनने वाली बीयर का रूस सबसे बड़ा उत्पादक है और अगर युद्ध नहीं रूका तो बीयर के दाम आसमान छू लेंगे, एक भी शराबी पैनिक नहीं हो रहा है।😜
1613
यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की हत्या हो गई। इस हत्या की ज़िम्मेदारी कौन लेगा, यूक्रेन, रूस या भारत ?
दुखद।
1614
यूक्रेन में क्या हो रहा है ये तो अपने देश के तमाम न्यूज़ चैनल्स पर लगातार देख रहा हूँ लेकिन अपने देश में क्या हो रहा है ये जानने के लिए किस देश का न्यूज़ चैनल देखूँ ?
🤔
1615
यहाँ भारतीय होकर भी कुछ लोगों को तिरंगे से परेशानी होती है और वहाँ यूक्रेन में अपनी जान बचाने के लिए पाकिस्तानी होकर भी पाकिस्तान के छात्र-छात्रायें तिरंगे का सहारा ले रहे हैं।
🇮🇳
1616
पहले पता होता कि ये न्यूज़ चैनल्स वाले यूक्रेन-रूस युद्ध के अलावा कुछ और दिखाएंगे ही नहीं, तो क़सम से, बाक़ी बचे चुनाव के प्रचार की कुछ रैलियाँ राजनैतिक पार्टी वाले यूक्रेन में भी कर लेते।
😜
1617
पूरी दुनिया में भारत अकेला देश है जो यूक्रेन से अपने नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन चला रहा है लेकिन उस पर भी कुछ नामुरादों को शिकायत है कि उन्हें भारत सरकार ने केवल मुंबई और दिल्ली लाकर छोड़ दिया, उनके घर तक नहीं पहुँचाया।
😄
1618
माफ़ कीजियेगा, अज्ञानतावश पूछ रहा हूँ लेकिन जो स्टूडेंट्स कम मैरिट की वजह से अपने देश में डॉक्टर बनने के लायक़ नहीं रह जाते वो विदेश से डिग्री लेकर अपने देश में बतौर डॉक्टर प्रैक्टिस करने के लायक़ कैसे हो जाते हैं ?
1619
चलो माना कि सेफ़ ज़ोन से इन स्टूडेंट्स को स्वदेश लाकर सरकार ने कोई अहसान नहीं किया लेकिन फिर ये भी मानना पड़ेगा कि वॉर ज़ोन से गोलीबारी, टैंक धमाकों और मिसाइल अटैक के बीच से ख़ुद सेफ़ ज़ोन तक आने की बहादुरी दिखाने वाले इन होनहारों को डॉक्टर नहीं फौजी बनना चाहिए। क्यूँ ?
1620
सरकार किसकी बनेगी इसका फ़ाइनल फ़ैसला तो 10 मार्च को ही आएगा लेकिन तब तक न्यूज़ चैनल्स के एक्ज़िट पोल देखकर जिसका मन करे वो मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकता है।
😜
1621
चलिये कम से कम इतनी तो ग़नीमत रही की किसी न्यूज़ चैनल ने यूपी के एक्ज़िट पोल में बीजेपी को 403 से ज़्यादा सीटें नहीं दीं।
😜
1622
जो बात वो समझा कर भी समझा नहीं पातीं और जो बात हम समझ कर भी समझना नहीं चाहते…
#WomensDay
#InternationalWomensDay
1623
कई एंकर्स तो इतनी ज़ोर-ज़ोर से चीख़ रहे हैं कि ‘यूपी में फिर बीजेपी की वापसी हो रही है, यूपी में फिर बीजेपी की वापसी हो रही है’, कि समझ में नहीं आ रहा कि ये बता रहे हैं या डरा रहे हैं।
😜
1624
कहीं बुलडोज़र तैयार किए जा रहे हैं कहीं लग्ज़री बसें।
😜
1625
ईवीएम बदनाम हुई, मोदी जी तेरे लिए।
😜