Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(古い順)

1676
अब समय आ गया है कि पत्रकारिता का कोर्स कराने वाले संस्थान अपने सिलेबस में डांस और ड्रामा को भी प्रमुखता के साथ शामिल करें। 😜
1677
सवाल ये नहीं है कि कबीर क्या कह गए, रहीम क्या कह गए और सुकरात क्या कह गए, सवाल तो ये है कि अगर ये सब आज होते तो क्या वो सब कह कर जा पाते जो वो तब कह गए ? 😄
1678
उस दिन दोनों पक्ष कह रहे थे कि हम आपके हैं कौन ? लेकिन आज बुलडोज़र को देखकर दोनों कह रहे हैं कि हम साथ-साथ हैं। 😄
1679
सभी राजनैतिक दल हर चुनाव में वहाँ वोट की भीख माँगने जाते हैं और अब पूछ रहे हैं कि वहाँ अतिक्रमण होने किसने दिया ? 😄
1680
ख़बर ये नहीं हैं कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन आज से दो दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं, ख़बर तो ये है कि वो भारत पहुँचते ही सबसे पहले गुजरात के वडोदरा के हलोल में एक बुलडोज़र प्लांट का उद्घाटन करेंगे। 😄
1681
I am sorry to say @_Kalyan_K but your @Flipkart is becoming Fraud Now a days. Sent the different product. Accept the return but cancelled it saying cancelled the return because I have decided to keep the product. Where is my concern ?@flipkartsupport
1682
किसी अहम मुद्दे पर कई बार हम इसलिए भी फ़ैसला नहीं कर पाते क्यूँकि हम फ़ैसला लेने की अपनी ताक़त बाक़ी कई बेकार के मुद्दों पर चर्चा और विचार करके खो चुके होते हैं। #अनुभवसेमिलाज्ञान
1683
सामान्य ज्ञान का प्रश्न- एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर ख़रीदा है, बताइए इतने में वो एम एफ़ हुसैन की कितनी पेंटिंग्स ख़रीद सकते थे ? 😜
1684
कुल मिलाकर प्रशांत किशोर, प्रशांत कम और किशोर ज़्यादा निकले। 😄
1685
हिम्मत है तो Elon Musk इंडिया में आकर पेट्रोल और डीज़ल या नींबू ख़रीदकर दिखाएं। 😜
1686
तीसरा विश्वयुद्ध न्यूज़ चैनल्स के बीच होगा, TRP को लेकर। 😄
1687
ये #MothersDay ना होता तो हम अपनी माँओं को कैसे बता पाते कि हम उनसे कितना प्यार करते हैं। 😄
1688
कौन कहता है इस देश में अभिव्यक्ति की आज़ादी नहीं है, अतिक्रमण करना और अतिक्रमण का विरोध करना भी तो अभिव्यक्ति की आज़ादी ही है। 😄
1689
यासिन मलिक ने तो क़ुबूल कर लिया अब उसके साथ मुस्कुराकर फ़ोटो खिंचवाने वाले पत्रकार कब क़ुबूल करेंगे ? 😄
1690
हम इतिहास में ताजमहल, क़ुतुबमीनार और ना जाने क्या-क्या पढ़ते रहे लेकिन इतिहास तो उससे भी पुराना है। 🤔
1691
ताजमहल तेजोमहालय है या नहीं ? क़ुतुबमीनार विष्णु स्तंभ है या नहीं ? ज्ञानवापी मंदिर को तोड़ कर बनाई गई है या नहीं ? दरवाज़े और तहख़ाने खुलने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। इससे संबंधित जाँच पर एतराज और सर्वे का विरोध क्यूँ ? किस बात का डर है ?
1692
कुछ लोग याचिकाकर्ता को पड़ी कार्ट की फटकार को उपलब्धि मान रहे हैं लेकिन मेरे हिसाब से उपलब्धि ये है कि कम से कम दुनिया को ये तो पता चला कि ताजमहल के 20 कमरे कई सालों से रहस्यमयी ढंग से बंद हैं।
1693
क़ुबूल है… क़ुबूल है… क़ुबूल है… 😄 twitter.com/khanumarfa/sta…
1694
स्वामी पद्मनाभ मंदिर समझे थे क्या ? ताजमहल है ताजमहल…। 😜
1695
अब तो क़सम से रूस-यूक्रेन युद्ध पर पीएचडी हो गई है, अब सोच रहा हूँ कि उन न्यूज़ चैनल वालों के दिमाग़ के बंद दरवाज़े और तहख़ाने खोलने की अदालत में याचिका दे दूँ जो दिन भर बस रूस-यूक्रेन युद्ध और किम जोंग दिखाते रहते हैं। 😜
1696
कुछ ‘बुद्धूजीवी’ लगातार कह रहे हैं कि भारत में श्रीलंका जैसे हालात बन रहे हैं जबकि भारत एकमात्र ऐसा देश है जो लगातार श्रीलंका को लाखों टन अनाज और करोड़ों डॉलर की आर्थिक मदद दे रहा है।
1697
ग़ुस्सा हो या प्यार, ज़्यादा दिखाया जाए तो दोनों की ही अहमियत ख़त्म हो जाती है। #अनुभवसेमिलाज्ञान
1698
क्या अब भी किसी को ज्ञानवापी पर कोई ज्ञान देना है ?
1699
फ़ाउण्टेन समझे थे क्या…? शिवलिंग है शिवलिंग…।
1700
पहली बात तो ये कि जो लोग कह रहे हैं कि रात के अंधेरे में किसी ने ज्ञानवापी में शिवलिंग रख दिया होगा वो कम से कम ये तो मान रहे हैं कि वो शिवलिंग है, दूसरी बात ये कि जो कमिश्नर को सर्वे करने के लिये नहीं घुसने दे रहे थे वो किसी को शिवलिंग रखने के लिए क्या ख़ाक घुसने देंगे।😄 (1/2)