Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(古い順)

1126
‘फूलों से पेट नहीं भरता, सेना रोटी ही बरसा देती’, ये कहने वाले भूल रहे हैं कि आपदा के समय यही सेना हैलीकाप्टर से राहत सामग्री भी बरसाती है। दरअसल कोरोना वॉरियर्स पर पत्थर बरसाने वालों को और उनके हिमायतियों को कोरोना वॉरियर्स पर किसी का फूल बरसाना बर्दाश्त भी कैसे हो सकता है।😄
1127
भीड़ बता रही है कि शराब की दुकानें खोलना दुर्भाग्यपूर्ण क़दम साबित हो सकता है। ज़ाहिर है सरकार ने शराब की दुकानें शराबियों से सहानुभूति के चलते नहीं बल्कि राजस्व वसूली के लिए खोली हैं। शराब बेचना इतना ही ज़रूरी था तो बेहतर होता कि सरकार शराब की होम डिलीवरी की कोई योजना बनाती।
1128
एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक टुच्चा स्टेंडअप कॉमेडियन भगवान श्री गणेश का उपहास कर रहा है और उसके साथ बैठा दूसरा टुच्चा स्टैंडअप कॉमेडियन उसके घटिया जोक पर हँस रहा है। सवाल ये है कि देवी-देवताओं का अपमान करना या होते देखना धर्मनिरपेक्षता है, उदारता है या फिर बेशर्मांधता❓
1129
विदेश में फँसे लोगों को बिना टिकट देश वापस लाने वाली सरकार मज़दूरों से ट्रेन के टिकट का पैसा कैसे ले सकती है? पैसे केंद्र और राज्य को देने थे या मज़दूरों से लेने थे, इस असमंजस का जवाब कौन देगा? ये सिर्फ़ लापरवाही का मामला नहीं हो सकता। इसकी जाँच होनी चाहिए @narendramodi जी।🙏🏼
1130
दिल्ली के लोग बहुत नाराज़ हैं, कह रहे हैं कि शराब के दाम 70% बढ़ाकर सरकार मुफ़्त बिजली और पानी का घाटा एक झटके में पूरा करना चाहती है।😄
1131
पेट्रोल और डीज़ल के दाम क्यूँ बढ़ा दिए सर जी, जो 70% महँगी शराब नहीं पी पाते वो कोई पैट्रोल-डीज़ल थोड़े ही पी लेते।😄
1132
सीरियस क्वेश्चन- क्या रमज़ान में शराब ख़रीदना जायज़ है तहसीन भाई ? twitter.com/tehseenp/statu…
1133
अरब देशों में सोशल मीडिया पर इस्लामोफ़ोबिक पोस्ट लिखने वाले भारतीयों की नौकरियाँ जा रही हैं उनपर कार्यवाही हो रही है और हिन्दुस्तान में लोग सोशल मीडिया पर देवी-देवताओं का मज़ाक़ उड़ा रहे हैं, शहीदों को ‘वॉर क्रिमिनल्स’ बताकर गालियाँ दे रहे हैं और क्रांतिकारी कहला रहे हैं। अफ़सोस।
1134
इस फ़ोटो के लिए 1994 में कैल्विन कार्टर को पुल्तिज़र अवार्ड मिला था। इस फ़ोटो को खींचने के बाद इस बच्ची की मदद ना कर पाने के अवसाद से कैल्विन इतने घिर गए थे कि उन्होंने तीन महीने बाद आत्महत्या कर ली थी। और अब देखिए कैसी-कैसी फ़ोटो लेने पर कैसे-कैसों को मिल रहा है ये अवॉर्ड।
1135
जी सही कहा आपने, कैल्विन इस बच्ची की मदद करना चाहते थे लेकिन उनके दोस्तों ने उन्हे बच्ची को होने वाली खतरनाक बीमारी के संक्रमण की आशंका के चलते रोक दिया। कैल्विन ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि ‘वहाँ दो गिद्ध थे, पहला वो और दूसरा मैं।’, इसी अवसाद में कैल्विन ने आत्महत्या की थी। twitter.com/Jawahargoel/st…
1136
ऐसा आभास हो रहा है जैसे हंदवाड़ा के शहीद अपने खून से पाकिस्तान का भविष्य लिखकर गए हैं और वो भी ‘फ़ुल स्टॉप’ के साथ। जय हिन्द की सेना।🇮🇳
1137
जमातियों की तलाश में तो दबिशें दी जा रही थीं लेकिन सैंकड़ों शराब की दुकानों पर हज़ारों शराबियों की धक्कामुक्की करती भीड़ में किसने कितनों को कोरोना दिया और फिर कौन कहाँ चला गया ये कैसे पता चलेगा❓
1138
आतंकवादियों की मौत की तुलना कृपया कुत्ते की मौत से ना करें, कुत्ते की मौत कैसी भी हो सम्मानजनक होती है। twitter.com/DChaurasia2312…
1139
जो दावा कर रहा था कि ये कोरोना कोई बीमारी नहीं बल्कि एक साज़िश है हमें एक-दूसरे से अलग करने की, वो ख़ुद को 40 दिन से सैल्फ़ क्वारंटीन किए हुए है।😄
1140
बेचारा पकड़े जाने पर नहीं बल्कि बहत्तर हूरें हाथ से निकल जाने पर रो रहा है।😄 twitter.com/vikasbha/statu…
1141
रियाज़ नायकू, तू आतंकी बना कायकू, फिर जैसे ही मिला तू इंडियन आर्मी के भाई कू, पहुँचा दिया ना तुझे दोज़ख़ नालायकू, वहाँ बहत्तर हूरें तेरे इंतज़ार में कर रही थीं- हाय हुकू... हाय हुकू ... हाय हुकू ...। 😄
1142
जैसे संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की महिला प्रतिनिधि ने भारत की कहकर फिलस्तीन की तस्वीर दिखाई थी ठीक वैसे ही आप भी एजेंडावाद के पुरूष प्रतिनिधि बनकर भारत की कहकर पाकिस्तान की तस्वीर दिखा रहे हैं। क्रांतिकारी, बहुत ही क्रांतिकारी। तस्वीर का सच 👉🏼bolanvoice.wordpress.com/2018/10/19/rea… twitter.com/ppbajpai/statu…
1143
बुद्ध और बुद्धू में केवल एक मात्रा का अंतर होता है, उल्लू वाले ‘उ’ की मात्रा का।😄 बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएँ।😊
1144
सुन लो बे दोनों तरफ़ के पाकिस्तानियों, भारतीय मौसम विभाग ने आज से जम्मू कश्मीर और लद्दाख के साथ ही पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित बाल्टिस्तान और पीओके की राजधानी मुजफ्फराबाद का मौसम बुलेटिन भी जारी करना शुरू कर दिया है। फिर मत कहना कि बताया नहीं था।😄
1145
‘छोटी सी उम्मीद के लंबे सफ़र को नींद चुपके से खा गई, ज़िंदगी पटरी पर आने से पहले मौत पटरी पर आ गई।’😔 #Aurangabad #औरंगाबाद
1146
‘दैनिक भड़ासकर’😄 twitter.com/iAnkurSingh/st…
1147
इसे कहते हैं बिना Pin किए भी Pin करने वाला Pinned ट्विट।😄 twitter.com/AmitShah/statu…
1148
गृहमंत्री @AmitShah ने तो अपना काग़ज़ दिखा दिया है अब बाक़ियों की बारी है।😄
1149
अक्सर मुझे शक़ होता है @Javedakhtarjadu कि शोले का वो टॉस वाला सिक्का आप ही के पास है क्यूंकि पहली बात तो ये कि वो ट्रेन कोई शोले का ठाकुर नहीं चला रहा था और दूसरी बात ये कि जो मज़दूर इस हादसे में ज़िंदा बचे हैं उन्होंने बताया है कि मारे गए मज़दूर रेलवे ट्रैक पर ही सो रहे थे। twitter.com/Javedakhtarjad…
1150
वो फ़ैशन ही क्या जो समय के साथ ना चले। अंतर्राष्ट्रीय फ़ैशन ब्रांड ‘PRADA’ ने ये अपना नया प्रोडक्ट लाँच किया है। आप भी देखकर कहेंगे कि बस यही देखना बाक़ी रह गया था।😄