Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(古い順)

1176
उसके पास कोई कोरोना फंड नहीं है, उसके पास पीपीई किट नहीं है, उसके पास संकल्प शक्ति है और हाँ वो हज़ारों लोगों की बिना देर किए मदद इसलिए भी कर पा रहा है क्यूँकि वो किसी राजनैतिक दल से नहीं है। साधुवाद @SonuSood 🙏🏼
1177
सरकार के असमंजस ने हवा में उड़ने की हैसियत रखने वालों की हालत भी सड़क पर मीलों पैदल चलने वाले मज़दूरों जैसी कर दी है। दुर्भाग्यपूर्ण।
1178
लगता है सरकार विमान उड़ाने के मामले में भी @SonuSood के ही भरोसे बैठी है।😄
1179
जब सालों पहले एक चैनल चिल्ला-चिल्लाकर कहता था कि एलियन्स होते हैं तो सब उसका मज़ाक़ उड़ाते थे और अब सब ख़ुद एलियन बनकर घूम रहे हैं।😄
1180
इसमें पोल कराने की क्या ज़रूरत थी? 😄 twitter.com/akhileshanandd…
1181
आज से कोरोना से लड़ने के मामले में भारत पूरी तरह से ‘आत्मनिर्भर’ बन गया है।😄
1182
जो पहले ये सवाल उठा रहे थे कि क्या ऐसे लॉकडाउन लगाना सही है ?, वही अब ये सवाल उठा रहे हैं कि क्या ऐसे लॉकडाउन हटाना सही है ?😄
1183
कुछ सुअरों ने मिलकर एक हथिनी को मार डाला हो ये तो मैंने कभी डिस्कवरी या नेशनल जियोग्राफ़िक चैनल पर भी नहीं देखा।
1184
इन्हें ‘छपवाने’ की आदत है, छापने की नहीं।😄 twitter.com/sardanarohit/s…
1185
आगे की कहानी शायद आपको नहीं पता। कबूतर आखें खोलता है और बिल्ली को सामने देखकर खाँसने लगाता है और बिल्ली से कहता है की उसे कोरोना है, बिल्ली डर के मारे से भाग जाती है और बाद में कबूतर की रिपोर्ट ‘नेगेटिव’ आती है।😄 twitter.com/anjujuneja/sta…
1186
ताली पीट ली, थाली पीट ली, अब सिर पीटिए।😄
1187
कथित भूत ओपन पार्क में जिम कर रहा है और पुलिस वाले वीडियो बना रहे हैं, ये वीडियो बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है, सुना है वीडियो बनाने के बाद पुलिसवाले कंधे उचकाकर वहाँ से ये कहते हुए चले गए कि ‘मोदी है तो मुमकिन है।’😄
1188
जीवन में सबसे ज़्यादा मुश्किल होता है, अपना ही किरदार निभाना।😔 #ripsushantsinghrajput
1189
सही कही दादी... यो चिड़िया तीन सौ चार सौ रोज मेरे भी खा री फ़ॉलोवर। twitter.com/realshooterdad…
1190
1191
एक सैनिक भी शहीद नहीं होता लेकिन चीनी सैनिकों ने रात के अंधेरे में धोखे से हमारे निहत्थे सैनिकों पर हमला किया, फिर भी हमारे जवानों ने 20 का बदला 43 से लिया, बावजूद इसके यहाँ कुछ ‘बुद्धू’जीवी सेना की पीठ थपथपाने की बजाए मोदी का सीना नाप रहे हैं। लानत है।
1192
चीन आज उसी ज़मीन पर ‘गुल’ खिला रहा है जिस ज़मीन को ‘बंजर’ कहकर चीन को उस पर क़ब्ज़ा करने दिया गया था। इसी को कहते हैं, ‘लम्हों ने ख़ता की थी, सदियों ने सज़ा पाई’।
1193
गुट मत बनिए, एकजुट बनिए।🙏🏼 🇮🇳
1194
कल तक जो पाकिस्तान पर भारतीय सेना की सर्जिकल और एयर स्ट्राइक के सबूत माँग रहे थे वही आज कह रहे हैं कि है हिम्मत तो जैसे पाकिस्तान पर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक की थी वैसी ही चीन पर भी करो।
1195
किसी की अचानक की गई दग़ाबाज़ी से निपटने में और फिर संभलने में समय लगता है लेकिन सब ठीक होगा क्यूँकि इससे पहले भी 370 और पाकिस्तान पर स्ट्राइक के लेकर लोगों की नाउम्मीदी को सदमा दे चुकी है भारतीय सेना और सरकार। देख लीजिएगा, चीन के मामले में भी ऐसा ही होगा। जय हिन्द।🇮🇳 twitter.com/awasthis/statu…
1196
आज सुबह से ही मणिपुर सरकार संकट मामले में सोशल मीडिया पर जो लोग राजनैतिक विश्लेषक बने हुए हैं, ये वही लोग हैं जो कल भारत-चीन विवाद पर कूटनीतिक और सामरिक मामलों के विशेषज्ञ और परसों सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में क्लीनिकल साइकोलॉजी एक्सपर्ट बने हुए थे।😄
1197
क्यूँ हिट फ़िल्म के लिए कोई प्लॉट नहीं मिल रहा क्या ?😄 twitter.com/anuragkashyap7…
1198
एक तरफ चीन को करारा जवाब दिया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग देश के खिलाफ ही गद्दारी करने में जुटे हैं। चीन की सीमा पर चल रहे तनाव को लेकर एक ऑडियो लीक हुआ है। दिखाएंगे आपको पूरी रिपोर्ट रात 8 बजे, ABP Special में सिर्फ़ @ABPNews पर। @manojkumarmukul @IamRajnishAhuja
1199
प्रधानमंत्री ने जो कहा उसका सीधा सा मतलब ये है कि ना वो ज़मीन बंजर थी, ना बंजर है और ना ही कोई उसे ‘बंजर’ समझने की भूल करे। 🇮🇳
1200
चीन ने हमारे 10 बंधक बनाए हमने उसके 15, पहले उसने हमारे जवान रिहा किए फिर हमने उसके, अपने 20 जवानों की शहादत का बदला हमने उसके 40 से ज़्यादा जवानों को मार कर लिया और अब चीन की किसी भी हरकत पर हमारे जवानों को एक्शन लेने की खुली छूट मिल गई है। किसी को ‘सबूत’ तो नहीं चाहिए ना? 🇮🇳