1076
‘ज़रा सामने तो आओ ‘छलियों’,
छिप-छिप छलने में क्या राज़ है?’
😉
1077
बात-बात पर ज्ञान देने वाले सिद्धू कोरोना पर अब तक कुछ नहीं बोले, चलो कोई बात नहीं लेकिन पाकिस्तान की घटिया करतूत के चलते करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के टूटे गुम्बदों पर भी कुछ नहीं बोलेंगे ये नहीं सोचा था। भई, दोस्त हो तो सिद्धू जैसा।
@sherryontopp
1078
ये मुरादाबाद में पुलिस और डॉक्टरों पर पथराव और मेरठ में अंगूर, कपड़ों, चप्पलों और ख़रीदारों से गुलज़ार बाज़ार का वीडियो भी कुछ साल पुराना है क्या? बुरा मत मानना, मने तो बस ऐसे ही पूछ रिए हैं।😄
1079
कुछ मासूमों का सवाल- इतना सब हो रहा है पुलिस प्रशासन क्या कर रहा है ?
मेरा जवाब- पत्थर खा रहा है। twitter.com/anuraagmuskaan…
1080
लूडो, सांप-सीढ़ी, तंबोला, कैरम, तीन पत्ती, टेंपल रन, पबजी, थूकमथाकी और पत्थरबाज़ी खेल-खेलकर बोर हो गए हों तो ‘विक्टिम कार्ड’ खेल लीजिए।😄
1081
@Zaid_Monis तू ख़ुद ही बोल पड़ा मैंने तो मुसलमान लिखा तक नहीं।😜
1082
यही तो दिक़्क़त है कि पीएम जिन्हें ये समझाने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें अंग्रेज़ी लिखना-पढ़ना नहीं आता।😄 twitter.com/PMOIndia/statu…
1083
-हैलो, पालघर में भीड़ ने दो साधुओं की पुलिस के सामने निर्मम हत्या कर दी और पुलिस देखती रही...।
-हैलो..हैलो..आपकी आवाज़ नहीं आ रही हैलो...
-हैलो, पालघर में भीड़ ने दो साधुओं की...
-हैलो..हैलो..आपकी आवाज़ नहीं आ रही हैलो...
-हैलो..पालघर में..
-हैलो, आवाज़ नहीं आ..
(फ़ोन कट)😔
1084
वीडियो देखकर लग रहा है भीड़ वहशी थी, भीड़ को लग रहा था साधु चोर हैं, साधुओं को लग रहा था पुलिस रक्षक है, और पुलिस को शायद ये लग रहा था किसी को कुछ पता नहीं चलेगा।
#पालघर
1085
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। ये कर्तव्यनिष्ठा ही अपने पिता को @myogiadityanath की ओर से सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। ऊँ शांति।🙏🏼 twitter.com/IMinakshiJoshi…
1086
जो लोग #पालघर मॉबलिंचिग के वीडियो को आँख बंद करके देख रहे हैं और कान बंद करके सुन रहे हैं, वो कुछ बोलेंगे ये उम्मीद करना बेकार है। twitter.com/anjanaomkashya…
1087
कल @ABPNews पर मरकज़ के वकील शाहिद अली ने दावा किया था कि कोई भी जमाती अब छिपा हुआ नहीं हैं, सारे सामने आ चुके हैं और आज प्रयागराज से 16 विदेशी समेत 19 जमाती गिरफ्तार किए गए हैं। प्रयागराज यूनिवर्सिटी के एक प्रोफ़ेसर की मदद से ये सब वहाँ की दो मस्जिदों में छिपे हुए थे।
1088
वो तो ग़नीमत है कि सोशल मीडिया पर ‘थूकने’ से कोरोना नहीं फैलता वरना अब तक तो दुनिया ख़त्म हो गई होती।😄
1089
बिहार में उठक-बैठक करता बेबस सुशासन। अफ़सोस। twitter.com/yadavtejashwi/…
1090
अमेरिकी डेटा रिसर्च कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट की रिसर्च के मुताबिक़ 9 बड़े देशों के राष्ट्रप्रमुखों में नरेंद्र मोदी सबसे ज़्यादा प्रभावी रूप से कोरोना वायरस से निपटने में जुटे हैं।मोदी पहले नंबर पर हैं और ट्रंप आठवें नंबर पर।🇮🇳
(थुकराव और पथराव के बीच ये ख़बर और बड़ी हो जाती है।)
1091
त्रुटि सुधार- बुद्धिजीवियों नहीं, बुद्धूजीवियों।😄 twitter.com/anjanaomkashya…
1092
सरकार ने डॉक्टर्स पर हमला करने वालों पर 3 महीने से लेकर 7 साल तक की सजा और नुक़सान की भरपाई के लिए वसूली का प्रावधान बनाया और कुछ ही देर बाद बिल गेट्स ने मोदी के प्रयासों की तारीफ़ कर दी, इसे कहते हैं जले पर नमक छिड़कना।
😄
1093
सिर्फ़ ‘थूक और पत्थर’ लिखते ही कुछ विशेष मानसिकता के लोग गालियाँ बकने आ जाते हैं। थूक और पत्थर से कोरोना की लड़ाई को कमज़ोर करने की कोशिश हो रही है, इस कोशिश की आलोचना करने की बजाए कुछ लोग गाली-गलौज करके, थूकने और पथराव करने वालों के समर्थन में क्यूँ उतर आते हैं ये समझ से परे है।
1094
अर्नब को जल्द से जल्द माफ़ी माँगकर भाषा का संस्कार आप जैसे बुज़ुर्गों से सीखना चाहिए। twitter.com/AkhileshPSingh…
1095
वो जिसकी तलाश में क्राइम ब्रांच छापे मारे रही हो, वो जो बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा हो, वो जो बार-बार अपील करने पर भी सामने ना आ रहा हो, उसे क्या कहा जाएगा ?
1096
बुरा मत मानिएगा लेकिन ‘स्याही’ का सही या ग़लत इस्तेमाल ही ये तय करता है कि आप क्रांति के सिपाही हैं या भ्रांति के।😉
1097
अपने बुलेटिन करने तो मैं रोज़ ऑफ़िस जाता ही हूँ लेकिन शो का प्रोमो दोपहर में घर से करके भेजता हूँ। #WorkFromHome का ये अनूठा प्रयोग और घर से ऑन एयर तक प्रोमो का सफ़र आप भी देखिए।😊
1099
और जो कभी बोला ही नहीं उसके बारे भी तो कुछ कहिए।😄 twitter.com/AkhileshPSingh…
1100
सेल्फ़ी मैंने ले ली आज।😄
#NewProfilePic
#SundayFunday