1101
सुबह-सुबह एक कथित लिबरल मित्र का फ़ोन आया, बोले-‘अब तो कोरोना टेस्टिंग भी तेज़ी से हो रही है, लॉकडाउन का फ़ायदा भी दिख रहा है और पूरी दुनिया में भारत की तारीफ़ भी हो रही है। सोच रहे हैं भाई कि अब हम इस बात का विरोध करें कि दूरदर्शन पर अलिफ़ लैला क्यूँ नहीं दिखाया जा रहा है?’😄
1102
लोग बता रहे हैं कि अलिफ़ लैला दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहा है। ओह..! तब तो कथित लिबरल मित्र का ये एजेंडा भी फ़ेल हो जाएगा।😄
1103
लगता है महाराष्ट्र में अभिव्यक्ति की आज़ादी को भी कोरोना हो गया है।
1104
अर्नब ने कहा कि पुलिस मेरे जवाब से संतुष्ट है, ज़ाहिर सी बात है कि बारह घंटे अर्नब से पूछताछ करने के बाद पुलिस के पास संतुष्ट होने के अलावा चारा भी क्या बचा होगा।😄
1105
सबसे बड़ा सवाल तो ये है कि 12 घंटे में क्या अर्नब ने पुलिस को सवाल पूछने का मौक़ा दिया होगा?
😄
1106
बेशक़ वो तब्लीगी ‘कोरोना वॉरियर्स’ ही कहलाएँगे जो कोरोना मरीज़ों के लिए ख़ून और प्लाज़्मा डोनेट कर रहे हैं, दरअसल उन कुछ तब्लीगियों का ये परोपकार शायद उन हज़ारों तब्लीगियों की करतूत पर पर्दा डालने में नाकाफ़ी साबित हो रहा है जो कोरोनावाहक बने। @naqvimukhtar twitter.com/naqvimukhtar/s…
1107
महाराष्ट्र में शिवसेना की अगुवाई वाली महाविकास अघाडी की सरकार है। एनसीपी इसमें दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर की पार्टी है लेकिन पिछले कुछ दिनों से कुछ मुद्दों को लेकर सोशल मीडिया पर ज़्यादातर लोगों की प्रतिक्रियाएँ देखकर लग रहा है जैसे महाराष्ट्र में केवल कांग्रेस की सरकार है।🤔
1108
लिंचिंग के बाद हत्या और आपसी रंजिश में हत्या का फ़र्क़ ना समझ पाने वाले वही लोग हैं जो हक्का नूडल्स को भी चाउमीन कहते हैं।😄
1109
तुम मुझे सुरक्षा दो, मैं तुम्हें धमकी दूँगा।😄
1110
नहीं रहे अभिनेता इरफ़ान खान।😔
1111
‘अरब से आया मेरा दोस्त, दोस्त को सलाम करो,
जिस देश का खाओ-पियो, उसे ही बदनाम करो!’
1112
बेवकूफ़ था ये जो इसने अपनी ग़लती की सज़ा भुगती समझदार होता तो पास में इतने पत्थर पड़े थे, उठा-उठाकर मारता पुलिस पर।😉 twitter.com/bhaiyyajispeak…
1113
कल इरफ़ान खान चले गए और आज अभिनेता ऋषि कपूर नहीं रहे। ये ऊपरवाला कोई सी फ़िल्म बनाना चाहता है।😔
ऊँ शांति।🙏🏼
1114
रोज़ कोरोना वॉरियर्स की हिम्मत रही है गिर,
वो मार रहे हैं पत्थर, और हम पत्थर से सिर।
कुछ तो करे सरकार अब इन पत्थरबाज़ों का,
कि फेंकने की पत्थर कोई हिम्मत करें ना फिर।
😡
1115
1116
दिल्ली एनसीआर में आँधी तूफ़ान के साथ भयानक ओलावृष्टि।
1117
अब तो जालंधर और सहारनपुर से हिमालय तक दिखने लगा लेकिन कुछ जाहिलों को डॉक्टरों में भगवान अब भी नहीं दिख रहे।
1118
लॉकडाउन-3 में दो गज की दूरी पर खड़े होकर शराब लेने की शर्त ने कई शराबियों को दो गज में लेटने से बचा लिया है।😄
1119
अशोक स्तंभ में चार शेर होते हैं लेकिन दिखते तीन ही हैं। अशोक स्तंभ से प्रेरित कोरोना वॉरियर्स को समर्पित इस तस्वीर में भी जो चौथा शेर दिख नहीं रहा वो ‘मीडियाकर्मी’ है।
#CoronaWarriors
1120
देख लो पत्थर बरसाने वालों, पूरे देश में आसमान से कोरोना वॉरियर्स पर फूल बरसाए जा रहे हैं।
जय हिन्द।🇮🇳
1121
पहले अपनी छवि सुधारने के लिए अपने इलाक़े में आए कोरोना वॉरियर्स पर फूल बरसाकर उसका वीडियो वायरल करवाओ और जब देश की सेना आसमान से कोरोना वॉरियर्स पर फूल बरसाए तो कहो इन्हें फूल नहीं पीपीई किट और मास्क चाहिए। वाह रे _______।
1122
किसी एक दिन नहीं, @ABPNews पर रात दस बजे #घंटीबजाओ में हम रोज़ #WorldPressFreedomDay मनाते हैं, जब हम और हमारे दर्शक मिलकर किसी मुद्दे पर जमकर घंटी बजाते हैं। जय हो।🙏🏼
1123
बहुतों को बहुत लोग बचा रहे हैं भूख से लेकिन अपने मुँह की तरह अपनी आँखें और कान भी खोलकर रखा कीजिए तो दिखाई और सुनाई भी देगा और फिर जब आप ही ने अपना मोबाइल अब तक नहीं बेचा तो काहे के उपदेश काहे की नसीहत।😄 twitter.com/MunawwarRana/s…
1124
आज एतिहासिक दिन था। कोरोना वॉरियर्स को समर्पित एयरफ़ोर्स ने आसमान से फूल बरसाए, नेवी ने समंदर में तैनात अपने जहाज़ों पर दीए जलाए और आर्मी ने जिस इमारत में आतंकवादी छिपे थे उसमें गोले बरसाए और आतंकी मार गिराए।
कोरोना वॉरियर्स को प्रणाम और हंदवाड़ा के शहीदों को नमन।🇮🇳
1125
कथित बुद्धिजीवी ज़्यादातर ‘गले’ होते हैं और तथाकथित बुद्धिजीवी ज़्यादातर ‘दोगले’ होते हैं।😄