1051
उम्मीदों का 2020, नाउम्मीदों का 20-20 बन गया है।
#भूकंप
1052
आपको तुरंत प्रभाव से अब पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का कार्यभार सौंप दिया जाना चाहिए।😄 twitter.com/Ra_THORe/statu…
1053
कृपया किसी और की ग़लती को प्रभु पर मत डालिए। twitter.com/manakgupta/sta…
1054
पति की रोज़-रोज़ की प्रताड़ना से तंग आकर अपने बच्चों को गंगा में बहाने वाली महिला तो भूखी नहीं निकली लेकिन जो लोग इस घटना को कोरोना लॉकडाउन के चलते, भूख की वजह से हुई घटना बताकर प्रोपेगंडा कर रहे हैं वो ख़ुद कितने ‘भूखे’ हैं ये ज़रूर पता चल गया।
1055
कहाँ गए पीएम की गतिविधियों की कुंडली बांचने वाले सारे सोशल मीडिया के प्रकांड पंडित ? अरे, कोई तो बता दो कि पीएम इस बार रात 8 बजे के बजाए सुबह 10 बजे क्यूँ बोल रहे हैं ?😄
1056
रोहित भाई, इन जैसों पर ये गाना फ़िट बैठता है-
‘भोली सूरत, दिल के खोटे,
नाम बड़े? और दर्शन छोटे।’😄 twitter.com/sardanarohit/s…
1057
आजकल कुछ लोगों की सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि पहले उन्हें पीएम का संबोधन सुनकर अपना दर्द कम करने के लिए कम से कम पीने को शराब तो मिल जाती थी।😄
1058
‘ना हारे थे, ना हारे हैं और ना हारेंगे हम’
मेरे शब्दों को अपनी आवाज़ देने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार @Kailashkher जी। जब ये गीत @ABPNews के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट @IamRajnishAhuja जी को सुनाया तो नतीजा सबके सामने है।🙏🏼
@panavi
1059
अपनी लाउंड्री में पहले अपना चाल, चरित्र और चेहरा तो साफ़ कर लो @newslaundry वालों। स्वास्थ्य मंत्रालय ने @ABPNews की ख़बर पर जो मोहर लगाई है वो मोहर आपकी विश्वस्नियता पर एक कभी ना मिटने वाला धब्बा साबित होगी।
#DirtyNewsLaundry
#NewsLaundryExposed
1060
पहली बात तो ये कि यूपी-बिहार के लिए बांद्रा स्टेशन से कोई ट्रेन नहीं चलती बल्कि बांद्रा टर्मिनस से चलती है और दूसरी बात ये कि हज़ारों की तादाद में ट्रेन पकड़कर यूपी-बिहार जाने के लिए जुटी भीड़ में किसी के पास कोई सामान नहीं था।
इसलिए दिखावे पर मत जाओ, अपनी अकल लगाओ और #घंटीबजाओ
1061
जवान देश की दुश्मनों से रक्षा करता है और डॉक्टर शरीर की बीमारियों से रक्षा करता है लेकिन ये बात आप केवल इंसानों को ही समझा सकते हैं, हैवानों और जानवरों को नहीं।
1062
ग्रेटर नौएडा की पैरामाउंट गोल्फोरेस्ट सोसाइटी में 42 घंटे से लाइट नहीं है। जबकि NPCL अबाध्य सप्लाई दे रहा है। ऐसा पिछले वर्ष भी हुआ था। इस विषय में जब इस सोसाइटी को मेंटेन करने वाली कंपनी @JLLIndia के लोगों से बात करो तो वो अभद्रता पर उतर आते हैं।
@ptshrikant
@jagograhakjago
1063
दोपहर 1 बजे अपने Live होने की जानकारी आप दोपहर 1:05 मिनट पर Tweet कर रहे हैं।😳 twitter.com/rahulgandhi/st…
1064
1065
ये सिर्फ़ उनके संज्ञान के लिए है जो मुझे ग़लत साबित करने पर तुले हैं।😄
1066
मामले को एक प्रचलित उदाहरण के माध्यम से यूँ समझिए कि @abpmajhatv ने कहा था कि “स्कूल को ‘बंद रखा’ जाएगा”, लेकिन कुछ एजेंडाचलायमानों ने उसे इस तरह प्रस्तुत किया कि एबीपी माझा ने कहा है कि “स्कूल को ‘बंदर खा’ जाएगा।”😄
1067
बेशक़ रासुका लगा दो और संपत्ति नीलाम करवा दो लेकिन सच तो ये है कि जवानों और डॉक्टर्स को लाठी, डंडों और पत्थरों से मारने की भरपाई किसी भी क़ानून की कोई भी धारा लगाकर या दुनिया की कोई भी संपत्ति बेचकर नहीं की जा सकती।
1068
इस समय ज़रूरत ये है कि #CoronaWarriors पर ना फूल फेंके जाएँ और ना पत्थर बल्कि सोशल डिसटेंसिंग का ख़्याल रखा जाए, जो इस वीडियो में बिलकुल नज़र नहीं आ रहा।🙏🏼 twitter.com/SanjayAzadSln/…
1069
हवा में तलवार चलाने वाले रवींद्र जडेजा तो दिखते हैं लेकिन पुलिस और डॉक्टर्स पर पत्थर चलाने वाले नहीं दिखते। कौन ना मर मिटे बुद्धूजीवी लिबरल्स की इस क़ातिल अदा पर।😄
1070
जवान और डॉक्टर्स जो रक्षक और भगवान हैं उन्हें पत्थर मार रहे हैं, @DuttYogi , @imjadeja और @BabitaPhogat जैसे खिलाड़ी जिन्होंने देश का नाम रौशन किया, उन्हें सोशल मीडिया पर गालियाँ दे रहे हैं और ऐसा वो लोग कर रहे हैं जिन्होंने देशहित में शायद ही कभी कोई योगदान दिया हो। लानत है।
1071
मन तो मेरा भी कई बार करता है थूकने का लेकिन फिर मुझमें और उनमें फ़र्क़ ही क्या रह जाएगा।😄
1072
पहले सड़क पर नोट पड़ा मिलता था तो लोग चुपके से उठाकर जेब में रख लेते थे लेकिन अब सड़क पर नोट पड़ा देखकर लोग पुलिस को बुलाते हैं। कोरोना ने लोगों के संस्कार जागृत कर दिए हैं।😄
1073
कोरोना से लड़ाई में हिन्दुस्तान की जीत तो तय है ही लेकिन इस जीत का इतिहास ये भी बताएगा कि कैसे कोरोना से इस लड़ाई को कमज़ोर करने की हर मुमकिन कोशिश करने वाले जाहिलों के नापाक मंसूबे फ़ेल करके ये लड़ाई जीती गई और तब ये जीत दुनिया में हमारी सबसे बड़ी जीत कहलाएगी।लिख के ले लो।🇮🇳
1074
हाँ... हाँ... मैं ही हूँ।😄
#MeAt20
1075
NCR में तेज़ आँधी और बारिश के साथ ज़बरदस्त ओलावृष्टि।