1026
पहले दुनिया बहुत ख़ूबसूरत थी फिर इंसान बाहर निकला और दुनिया को बर्बाद कर दिया। दुनिया अब फिर से बहुत ख़ूबसूरत है लेकिन इंसान इसक़दर बर्बाद हो चुका है कि उसे देखने के लिए बाहर तक नहीं निकल सकता।
#COVID2019
1027
आग तो तेरे अंदर ही है नादान और तू उसे अपने बाहर खोज रहा है।😄 twitter.com/anuragkashyap7…
1028
मेरे एक डॉक्टर मित्र ने आशंका जताई है की आज रात 9 बजे के बाद कोरोना केस से कहीं ज़्यादा ‘बर्न केस’ सामने आ सकते हैं और मित्र इस बात को लेकर भी चिंतित थे की लगातार 9 मिनट तक के जले पर बरनौल भी काम नहीं करती।😄
#9PM9minute
1029
ग्रिड तो फेल नहीं हुआ लेकिन सुना है ‘फ़्यूज़’ कईयों का उड़ गया।😄
1030
दीवाली ही नहीं, आज तो ‘दशहरा’ भी मना है।😄
1031
सुना है कुछ तथाकथित हनुमान भक्तों को इस बात से बहुत परेशानी हुई है कि ‘जय श्रीराम’ के नारे लगे हैं।😄
1032
जनता की बेहद माँग पर।😄
#NewProfilePic
1033
1034
दिलजले कल रात से ही ये बताकर ख़ुश हो रहे हैं कि उन्होंने तो कुछ भी नहीं जलाया।😄
1035
मेरी निजी राय ये है @awasthis और @RubikaLiyaquat कि हमें धमकी देने के मामले में मौलाना अली क़ादरी को लताड़ने के बजाए उनका भरपूर सम्मान करना चाहिए क्यूँकि कम से कम ये मौलाना नुक़सान पहुँचाने से पहले धमकी तो दे रहा है।😄
1036
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि लॉकडाउन ना होता तो 1 कोरोना पीड़ित 400 से ज़्यादा लोगों को संक्रमित कर देता। स्वास्थ्य मंत्रालय ये भी बता चुका है कि तब्लीगी जमात की वजह से कोरोना पीड़ितों की संख्या में कितनी तेज़ी आई। सोचिए, अगर समय रहते लॉकडाउन ना होता तो तस्वीर क्या होती।
1037
‘एक ही जाहिल काफ़ी था कोरोना वायरस फैलाने को,
यहाँ जाहिलों की जमात है, अंजाम-ए-कोरोना क्या होगा?’
😡
1038
जब हम आसाराम और रामरहीम का कच्चा-चिट्ठा खोल रहे थे तब हम पर कुछ लोग हिन्दू विरोधी होने का आरोप लगा रहे थे और अब जब हम शाहीन बाग़ और तब्लीगी जमात का सच दिखा रहे हैं तो कुछ लोग हम पर मुस्लिम विरोधी होने का इल्ज़ाम लगा रहे हैं। यही हमारी निष्पक्षता और ईमानदारी का सबसे बड़ा सबूत है।
1040
अमेरिका बीमार है और बीमार की धमकी का जवाब नहीं बल्कि उसे दवा दी जाती है जो हमने दे दी लेकिन उन लोगों की क्या दवा है जो अमेरिकी राष्ट्रपति की धमकी पर तो ग़ुस्से की उल्टियाँ करते हैं लेकिन जब ब्राज़ील के राष्ट्रपति भारत की तुलना हनुमान जी से करते हैं तो मुँह में दही जमा लेते हैं?
1041
ड्रोन कैमरों ने दिखाया की कैसे सील इलाक़ों और मुहल्लों में लोगों का मजमा लगा था, क्रिकेट खेला जा रहा था, जुआ खेला जा रहा था और सामान्य दिनों जैसी चहल-पहल थी। विडंबना ये कि पहले ग़लती करते हैं और पकड़ो या ख़बर दिखाओ तो कहते हैं हमें टारगेट किया जा रहा है।
1042
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के इकलौते ऐसे नेता बन गए हैं जिन्हें व्हाइट हाउस ने अपने ट्विटर हैंडल से फ़ॉलो किया है।इस ख़बर पर कुछ भी और लिखने की ज़रूरत नहीं है क्यूँकि इस ख़बर से ही कई लोगों के अंदर का ‘कोरोना’ जागृत हो गया होगा।😄
1043
टिक-टॉक पर मास्क का मज़ाक़ उड़ाने वाला एमपी का समीर ख़ान सागर ज़िले का पहला कोरोना मरीज़ है। अब वही समीर मास्क लगाकर अपने लिए दुआएँ माँगने वाले वीडियो पोस्ट कर रहा है। दुआओं का तो पता नहीं लेकिन उम्मीद है डॉक्टर्स दवाओं से उसे जल्द स्वस्थ्य करेंगे।
1044
जो जीवित हैं उन्हें ये ज्ञान देने की आवश्यकता ही नहीं है और जो जीवित मृतक हैं उन्हें ये ज्ञान देने का कोई फ़ायदा नहीं है।😉 twitter.com/IMinakshiJoshi…
1045
भारत से करोड़ों का मुनाफ़ा कमाने वाले विदेशी फ़ूड चेन या कार चेन की भारतीय यूनिट ने किसी तरह का कोई योगदान नहीं दिया है। दिया हो तो बताइए और ना बता पाएं तो सौगंध खाइए कि कोरोना संकट टलने के बाद ना विदेशी ब्रांड का खाना खाएँगे और ना विदेशी कार चलाएँगे, सिर्फ़ स्वदेशी अपनाएंगे।🇮🇳
1046
चलाएँगे को ख़रीदेंगे पढ़ें।
1047
@deeppant2 ध्यान से पढ़िए मियाँ मैंने भविष्य में ना ख़रीदने और खाने की बात कही है। वर्तमान में मौजूदा विदेशी चीज़ों का इस्तेमाल करना तो मजबूरी है। समझे कि नाहीं... नाहीं समझे होगे।😄
1048
कोशिशों में कमी निकालने वाले ‘बुद्धूजीवी’ ये कभी नहीं को सोच पाएंगे कि चीन से सीमा साझा करने और पूरी दुनिया से ज़्यादा ‘मेड़-इन-चाइना’ का प्रयोग करने के बावजूद भारत में कोरोना के आँकड़े उन देशों के मुक़ाबले बहुत कम हैं जो चीन से दूर तो थे ही, भारत से बहुत बेहतर भी समझे जाते थे।🇮🇳
1049
चलो मियाँ तुमने ये तो माना कि कोरोना एक साज़िश नहीं, एक बीमारी है।😄 twitter.com/Azhar_sheikhwb…
1050
देश एक लाइलाज और जानलेवा बीमारी से लड़ रहा है, रिकवर भी कर रहा है, लेकिन कुछ लोग इसी बात का फ़ायदा उठाते हुए अपना ऐजेंडा चला कर उसे लगातार कमज़ोर करने की कोशिश कर रहे हैं। सोचिए, किसी असाध्य बीमारी से लड़ने वाले पर हमला करने वाले की मानसिकता कितनी विकृत और विध्वंसक होती होगी।