1626
कांग्रेस को तो इस बात का क्रेडिट लेना चाहिए था की मोदी ने आज उन सवालों के जवाब दिए हैं जो राहुल गांधी सीधे मोदी से पूछा करते थे लेकिन कांग्रेस हमलावर होकर फिर वही सवाल दोहराने लगी.
1627
यूपी में सपा-बसपा के गठबंधन पर बोलते हुए @nitin_gadkari ने गीत का मुखड़ा सुनाया कि ‘जब भी जी चाहे नई दुनिया बसा लेते हैं लोग, एक चेहरे पे कई चेहरे लगा लेते हैं लोग’.
#ShikharSammelan2019
1628
#औचकभौचक ‘5’
कुछ लोगों ने कहा की असलियत जाननी है तो यूपी की बजाए बिहार में जाकर पूछो की #कौन_बनेगा_प्रधानमंत्री ? तो लीजिए हम आ गए बिहार.
पिछले इकसठ सालों से पटना की बेली रोड़ पर पान की गुमटी लगा रहे मो. जमील की राय.
1629
कुख्यात डॉन मुन्ना बजरंगी को जेल में किसने, कैसे, क्यूं और कब मारा के साथ चर्चा इस बात पर भी होनी चाहिए की उसे अब तक ‘बचा’ कौन रहा था क्यूंकि कहते हैं ना की मारने वाले से बचाने वाला ज़्यादा ‘बड़ा’ होता है.
1630
ज्योतिरादित्य सिंधिया से खुन्नस निकालने के लिए कमलनाथ कहीं जानबूझकर तो अपने वीडियो वायरल नहीं करवा रहे?😄
1631
गंगा में डुबकी लगाने को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर के विवादित बयान पर प्रियंका गांधी को गंगा की बेटी बताने वाली कांग्रेस और ख़ुद को जनेऊधारी हिन्दू बताने वाले राहुल गांधी चुप क्यूं हैं?
देखिए, #घंटीबजाओ में रात 10:30 पर
सिर्फ़ @abpnewshindi @ABPNewsTV पर.
1633
‘सत्ता ज़हर है लेकिन उसका नशा उससे भी कहर है.’
#आजकाज्ञान
1634
इस तस्वीर पर आगरा के डीएम ने संवेदनहीन बयान देते हुए कहा कि ‘बचपन में हम भी ऐसे ही सूटकेस पर बैठ जाया करते थे’, लगता है डीएम साहेब की स्थिति का सही आँकलन ना कर पाने की इसी अक्षमता के चलते आगरा वुहान बना हुआ है।
@OfficeOfDMAgra
@myogioffice
#MigrantWorkers
1635
सबसे बड़ी और सटीक सर्वेयर तो मायावती निकलीं, जिन्होने कहा की लोगों ने ना चाहते हुए भी कांग्रेस को चुना है.
1636
जैसे शर्म औरतों का गहना होती है वैसे ही गाली पुरुषों का गहना है.😄
#MainBhiChaukidar
1637
आप अगर अच्छे हैं तो आपको सब में सिर्फ़ अच्छाई दिखाई देती है और इसी लिए आप धोखा खाते हैं.
आप अगर बुरे हैं तो आपको सब में सिर्फ़ बुराई ही दिखाई देती है और इसी लिए आप धोखा देते हैं.
#अनुभवसेमिलाज्ञान
1638
असली कोरोना वॉरियर्स तो वो माँ-बाप हैं जिन्होंने स्कूलों के ऑनलाइन क्लासेज़ बंद करने के दबाव में बच्चों को अपने रिस्क पर स्कूल भेजने का कंसेंट फ़ॉर्म साइन कर दिया और वो छोटे बच्चे भी कोरोना वॉरियर्स हैं जो बिना वैक्सीन मिले स्कूल जाने को मजबूर कर दिए गए😔
@dpradhanbjp
@PMOIndia
1639
चलाएँगे को ख़रीदेंगे पढ़ें।
1640
बिहार में उठक-बैठक करता बेबस सुशासन। अफ़सोस। twitter.com/yadavtejashwi/…
1641
ये इस बात का प्रमाण है कि ये फ़िल्म प्रोपेगैन्डा नहीं है बल्कि सच्चाई को दर्शाती है।
तो फ़िर इतना हंगामा क्यूँ है ?
#TheKashmirFiles
@vivekagnihotri
@AnupamPKher twitter.com/bhupeshbaghel/…
1642
फिर झूठ.😄 twitter.com/RajeevRai/stat…
1643
कह रहे हैं सरकारी पैसे से सरकारी आवास ही तो रैनोवेट करवाया है इसमें हंगामा कैसा? ठीक बात है, लेकिन जब सरकारी पैसे से सरकारी संसद बन रही थी तब ख़ुद इतना हंगामा क्यूँ कर रहे थे ?
😄
1644
हिंसा किसी राजनैतिक पार्टी से जुड़े लोगों की सहज प्रतिक्रिया कैसे हो सकती है ?🤔 twitter.com/akhileshanandd…
1645
जगहों के नाम बदलने से कुछ नहीं मिलेगा, हां, मोदी अगर अपना नाम बदलकर अटल रख ले तो शायद उन्हे इस बार वोट मिल जाएं, अगर वो अपना नाम बदलकर राहुल रख लें तो शायद वो 2019 में फिर से पीएम बन जाएं और अगर वो अपना नाम बदलकर अरविंद रख लें तो वो अमेरिका के अगले राष्ट्रपति भी बन सकते है.😄
1646
1647
अयोध्या को उसका मूल नाम वापस लौटाने वाले योगी की गर्दन क्या पकड़नी, हिम्मत है तो उसका गिरेबां पकड़िए जिसने अयोध्या का नाम बदलकर फ़ैज़ाबाद किया था.
1648
अगर देश के लोग वाक़ई अमित शाह और मोदी जी की जोड़ी को हराना चाहते हैं तो आपको तो परेशान होने की बजाए ख़ुश होना चाहिए.😄 twitter.com/ArvindKejriwal…
1649
माँ जब झलनी से आटा झानती थी तो जो छन जाता था उसकी रोटी बन जाती थी और जो बच जाता था वो भी गाय-भैंसों के काम आ जाता था लेकिन अब तो ज़िंदगी पॉलीपैक बंद आटा जैसी हो चुकी है.
#अनुभवसेमिलाज्ञान
1650
@deeppant2 ध्यान से पढ़िए मियाँ मैंने भविष्य में ना ख़रीदने और खाने की बात कही है। वर्तमान में मौजूदा विदेशी चीज़ों का इस्तेमाल करना तो मजबूरी है। समझे कि नाहीं... नाहीं समझे होगे।😄