Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(いいね順)

1676
राजनीति करना बुरी बात नहीं है सर लेकिन कम से कम विवेक की चिता की आग तो ठंडी हो जाने देते.🙏🏼 twitter.com/ArvindKejriwal…
1677
और साथ ही आपको ये ऐलान भी कर देना चाहिये कि इस फ़िल्म को YouTube पर रिलीज़ किया जाएगा। 😜 twitter.com/vivekagnihotri…
1678
मुझे लगता है नई पीढ़ी के नैरेटिव में कम से कम, ‘सासू मां आपसे पहली बार मिलीं तो कैसे बात की?’, ‘आप खाना ख़ुद बनाती हैं या नहीं?’, ‘आइसक्रीम फ्लेवर कौन सा पसंद है?’ टाइप सवालों से थोड़े ज़्यादा सख़्त सवाल तो मोदी और शाह से पूछे ही जा रहे हैं. क्या कहते हैं @ashutosh83B ? twitter.com/ashutosh83B/st…
1679
दुश्मन गोली चलाएगा, तो अपने सीने पर खाऊंगा, कोई पत्थर चलाएगा, तो अपने सिर पर खाऊंगा, नफ़रत कोई कितनी भी पाले, मेरा पैग़ाम मुहब्बत है, डूबने वालों को अपनी पीठ पर सैलाब पार कराऊंगा!’ #जयजवान #NDRF 🙏🏼
1680
मतलब ये की आधे दाएं चले गए, आधे बाएं चले गए और जो बाक़ी बचे वो सब मेरे साथ हैं.😄 twitter.com/NavbharatTimes…
1681
प्रशांत भूषण उन्ही शिव के सत्य अवतार हैं जिनके राहुल भी भक्त हैं.😄 twitter.com/sardanarohit/s…
1682
If British can teach us how to ‘Divide and Rule’ then why not a Canadian teach us Nationalism Bro.😄 twitter.com/yasser_aks/sta…
1683
वो जिसकी तलाश में क्राइम ब्रांच छापे मारे रही हो, वो जो बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा हो, वो जो बार-बार अपील करने पर भी सामने ना आ रहा हो, उसे क्या कहा जाएगा ?
1684
लगता है पाकिस्तान ने हिन्दुस्तान में अपने जिहादियों को इस मिशन पर लगा भी दिया है। विश्वास ना हो तो इस वीडियो के जवाब में आ रहे कुछ कमेंट्स पढ़ लीजिए।
1685
इतने लोगों ने तो आम आदमी पार्टी ज्वाइन भी नहीं की थी जितने लोग आम आदमी पार्टी छोड़ रहे हैं. 😄
1686
उन्होने चश्मा खोजने और लगाने में बहुत देर कर दी.😄 twitter.com/sardanarohit/s…
1687
इसे कहते हैं संगत का असर की पहली बार अखिलेश यादव भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में लिखा हुआ पढ़ रहे थे.😄
1688
देखिए भईया, किशोर कुमार, मुकेश और मो.रफ़ी ने गाना गा-गाकर गाने का ख़ूब क्रेडिट लिया. अरे, गाना तो हमने भी बहुत गाया लेकिन हमने हमेशा बाथरूम में गाया, उनकी तरह मंचों पर, रेडियो पर और फ़िल्मों में गा-गाकर क्रेडिट नहीं लिया और ना कभी लेंगे. अगर हम आए तो हमेशा बाथरूम में ही गाएंगे.😄
1689
आज बजट है. विडंबना देखिए कि हम हर साल बजट से एक ही तरह की उम्मीद लगाते हैं. साल 2006 और 2007 में बजट पर ‘अमर उजाला’, ‘नवभारत टाइम्स’ और ‘हिन्दुस्तान’ में छपे मेरे व्यंग्य देखिए. ज़ूम करके पढ़िए अफ़सोस नहीं होगा.😄
1690
कैसी विडंबना है कि आस्था का अधिकार तो सबको बराबर है लेकिन आस्था में सबका अधिकार बँटा हुआ है। #Sabrimala
1691
#JanataCurfew लगा है। आप क्या कर रहे हैं। कुछ नहीं कर रहे तो मेरी 1 मिनट 7 सेकेंड की ये कविता सुनिये ना। सालों बाद कोई कविता लिखी है। मन के दर्द सहते विचार उद्धेलित होकर जमा हो गए थे, उन्ही के बिखराव को शायद कविता कहने की यह भूल भी हो सकती है। 🙏🏼 youtu.be/t-3fuqQl7_g
1692
इसे कहते हैं ‘ग्रास-रूट’ लेवल पर काम करना। 😜
1693
अब अपनी तीन सबसे बड़ी उपलब्धियों के लिए मोदी का थैंक्स कर दीजिएगा- १. आपकी ‘पहली’ किताब मोदी के कार्यकाल में आ रही है. २.आप मोदी के प्रधानमंत्री रहते हुए उनकी आलोचना पर किताब लिख पाए. ३. और मोदी के प्रधानमंत्री रहते हुए ही आपकी किताब बाज़ार में आ भी जाएगी.😊 twitter.com/SalmanSoz/stat…
1694
भारत माता की जय। जय हिंद 🇮🇳 twitter.com/akhileshsharma…
1695
राज्यसभा के उप सभापति चुनाव में जिस तरह आज कई विपक्षी पार्टियों ने कांग्रेस का साथ नहीं दिया उसके बात ये बात साफ़ हो गई की ये ‘महागठबंधन’ नहीं बल्कि ‘महागांठबंधन’ है.😉
1696
कांग्रेस सभी एक विचारधारा वाली पार्टियों को व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा छोड़कर महागठबंधन में आने का न्यौता तो दे रही हैं लेकिन वो ख़ुद ही अपनी ’व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा’ नहीं छोड़ पा रही.😉
1697
कितने ही स्टेशनों का नाम बदल लो, कितने ही स्टेशनों को भगवा रंग में रंगवा दो लेकिन ट्रेन को झंड़ी तो हमेशा ‘हरी’ ही दिखानी पड़ेगी.😄
1698
हाँ तो मोहन भागवत जी से लेकर ही तो वेंकैय्या नायडू जी को वापस किया है। पता तो ये करना है कि वेंकैय्या नायडू का किसको दिया है ट्विटर ने।😄 twitter.com/ShobhnaYadava/…
1699
भारत की राजनीति में छोटा नहीं बल्कि पाकिस्तान से भी ज़्यादा बड़ा पाकिस्तान है और इस सत्य को किसी प्रमाण की आवश्यकता भी नहीं है. twitter.com/RakeshSinha01/…
1700
जंतर-मंतर पर लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ, देश बचाओ, समाज बचाओ और बेटी बचाओ के नारे लगाने वाले आंदोलनकारी वहां जेबकतरों से अपनी जेब तक तो बचा नहीं पाते हैं.😄