Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(いいね順)

1576
गांधी जयंती की राजनीति करने के चक्कर में लाल बहादुर शास्त्री जी की भूल जाने वालों... भगवान माफ़ नहीं करेंगे. #लालबहादुरशास्त्रीजी को नमन🙏🏼
1577
हिजाब के लिए क्रांति करो या भगवा के लिए, लेकिन बहनों और भाइयों उससे पहले अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स से अपनी वो पुरानी पिक्स और पोस्ट तो डिलीट कर दो जो तुम्हारी क्रांति को कटघरे में खड़ा कर सकती हैं। 😜
1578
अब सबसे बड़ी दुविधा ये है कि कौन पठान फ़िल्म का ईमानदारी से रिव्यू दे रहा है ये कैसे पता चलेगा ? 😄
1579
मेरा सुझाव है की बिग बॉस से बाहर आते ही अनूप जलोटा को ‘अच्छे दिनों’ का ब्रांड एंबेसडर बना दिया जाना चाहिए.😄
1580
अख़बार बदलने में आपने 50 साल लगा दिए और सरकार आप 5 साल से पहले ही बदल देना चाहते हैं.😄 twitter.com/anubhavsinha/s…
1581
पाकिस्तान, श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान ने मिलकर जैसे भारत को एशिया कप से बाहर किया है, उससे, मिलकर खेलने की योजना बना रहे विपक्ष को बिलकुल ऐसी फ़ीलिंग आई होगी जैसे उन्होंने 2024 में मोदी को सत्ता से बाहर कर दिया हो। 😄
1582
देखिए @narendramodi जी आपकी सबसे छोटी फ़ैन.👇🏼 twitter.com/manojkumarmuku…
1583
दावा था भूकंप आएगा, आ रही है हंसी.😄
1584
तब मेरे इस ट्विट का कुछ लोगों ने मज़ाक उठाया था और इस समय ख़बर ये है कि @smritiirani पंद्रह हज़ार वोटों से आगे चल रही हैं.
1585
बस भी कीजिए, अब रुलाएँगे क्या ?😄 twitter.com/PawarSpeaks/st…
1586
राहुल सच में बहुत भोले है, वो समझ ही नहीं पाए की सत्ता पक्ष के सांसदों ने उन्हे उनके भाषण के लिए बधाई क्यूं दी.😄
1587
अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते हिन्दुस्तान लौटेंगे विंग कमांडर अभिनंदन. जय हिन्द🇮🇳
1588
मुख्यमंत्री को लेकर किसी एक नाम पर सहमति इसलिए भी नहीं बन पा रही क्यूंकि पार्टी का हर कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बनने लायक है.😄
1589
‘हाउडी मोदी’ की अपार सफलता के बाद अब मोदी और ट्रंप एक साथ मिलकर पेश करेंगे- ‘राउडी इमरान’।😄
1590
सार्वजनिक जगहों पर नमाज़ पढ़ना या पूजा-पाठ करना अगर भक्ति का अतिक्रमण है तो एयरपोर्ट से लेकर मॉल तक क्रिसमस ट्री सजाना और सिनेमा हॉल से लेकर बार तक सैंटा क्लॉज़ बनकर पॉपकॉर्न और शराब परोसना क्या है? 🤔
1591
इमरान ख़ान ने कहा की शांति के मामले में भारत अगर एक क़दम आगे बढ़ाएगा तो हम दो क़दम आगे बढ़ाएंगे. अरे इमरान भाई, आप दो क़दम आगे बढ़ने के बजाए अगर दो क़दम पीछे हट जाएं तो शांति अपने आप हो जाएगी.
1592
इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है की किसी चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस का एक ही नारा हो, 2019 जीतने के लिए दोनों एक ही बात कह रहे हैं की ‘कांग्रेस को वोट दोगे तो राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे.’😄 #WhatsApp
1593
जिस तरह से न्यूज़ चैनल के स्टूडियो में राजनैतिक पार्टियों के प्रवक्ता आपस में लाइव मार-कुटाई कर रहे हैं उसे देख कर तो लगता है की आने वाले समय में एंकर्स को भी डिबेट में हैलमेट, बुलेटप्रूफ़ जैकेट और ऐब्डो गार्ड पहनकर बैठना पड़ेगा.😄
1594
मैं #StayHome तो नहीं हूँ, #WorkFromOffice हूँ लेकिन ये प्रोमो #WorkFromHome का उदाहरण है। इसे मेरे SLR कैमरा से मेरी 13 साल की बेटी Aadya ने शूट किया है। देखिए और अमल में लाइए।😊 @narendramodi
1595
लोगों से अगर आप बिलकुल वैसा ही व्यवहार करो जैसा की वो आपसे करते हैं, तो वो आपके दुश्मन बन जाते हैं। -बाबा अनुराग मुस्कान 😄
1596
कुल मिलाकर मायावती ने आज समाजवादी पार्टी से गेस्ट हाउस कांड का बदला ले लिया है.😉
1597
भैया वो Carrier होता है Career नहीं। 😜 twitter.com/HardikPatel_/s…
1598
कांग्रेस ने शिवसेना को समर्थन ना देकर ये सबक़ दिया है कि सत्ता के लालच में अपनी परंपरागत विचारधारा के साथ समझौता करना आपका राजनैतिक भविष्य चौपट कर सकता है।
1599
RSS के कार्यक्रम में जाने को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी को समझाया है की ‘RSS ज़हर है, चखने से बचें’, ऐसे ही 2013 में सोनिया जी भी राहुल को समझा चुकी हैं की ‘सत्ता ज़हर है’.
1600
नेताओं का अगड़ा पिछड़ा होना तो राजनीति का चुनावी ड्रामा है, असली पिक्चर तो ये है कि सही मायनों में सबसे अति पिछड़ा तो हमेशा से वोटर ही रहा है.