Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(いいね順)

1651
निम्नलिखित सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है।😄 1- 11:14 पर मारया से सवाल पूछने वालों ने ठीक 4 मिनट बाद 11:18 पर वही सवाल सबा नक़वी से क्यूँ पूछे? 2- भारत के नागरिकों पर CAB लागू नहीं होगा तो इन दोनों से सवाल पूछने वाले कौन हैं? 3- दोनों के ट्विट का ड्राफ़्ट एक जैसा कैसे?
1652
पहली बात तो ये सर कि ये कविता किसी क्षेत्र विशेष के लिए तो नहीं ही छापी गई होगी और दूसरी बात ये की क्षेत्रिय भाषा में तो ‘लौंडा-लौंडिया’ भी सहज रूप में बोला जाता है लेकिन क्या उसे पहली कक्षा के बच्चों को कविता के माध्यम से पढ़ाए जाने की आप वकालत करेंगे?कुछ ग़लत कहा हो तो क्षमा।🙏🏼 twitter.com/rahuldev2/stat…
1653
सिद्धू के दोस्त इमरान खान ने कहा है की वो पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को वो बराबरी का हक दिलाना चाहते हैं जो भारत में अल्पसंख्यकों को कभी नहीं मिला. अगर वो वाक़ई ऐसा चाहते हैं तो भारत की तरह किसी अल्पसंख्यक को पाकिस्तान का राष्ट्रपति बना कर दिखाएं ना. ठोको ताली, बोलो आमीन..!😄
1654
किसी अहम मुद्दे पर कई बार हम इसलिए भी फ़ैसला नहीं कर पाते क्यूँकि हम फ़ैसला लेने की अपनी ताक़त बाक़ी कई बेकार के मुद्दों पर चर्चा और विचार करके खो चुके होते हैं। #अनुभवसेमिलाज्ञान
1655
मनोहर पर्रिकर सही मायनों में एक सच्चे और पक्के चौकीदार थे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें🙏🏼
1656
लगता है कहीं भी थूक देने वालों को समझाना पड़ेगा, ट्रेनिंग देनी पड़ेगी कि कब थूकना है, कहां थूकना है और किस पर थूकना है। कैसे समझाना है, देखिए- youtu.be/DzAFA_JvbmQ 😄
1657
कोई भी सरकार जब अपने कार्यकाल के आख़िरी दिन तक समाज/देशहित के वादे पूरे करने के लिए कमिटेड होती है तो फिर ये कहना कहां तक उचित है की मोदी सरकार ने सवर्ण आरक्षण चुनाव से कुछ महीने पहले लाकर राजनैतिक दांव खेला है? और वो भी तब जब चुनाव से पहले ऐसा मौक़ा हर रूलिंग पार्टी को मिलता हो.
1658
पहले राहुल ने कहा था की मोदी को सोने नहीं देंगे और अब मायावती कह रही हैं की ये गठबंधन मोदी की नींद उड़ा देगा. मेरी समझ में नहीं आ रहा की ये लोग मोदी को 'हराना' चाहते हैं की 'जगाना' चाहते हैं.😀
1659
जोशीमठ में ज़मीन को धसकने से रोकने के लिए किसी चमत्कार की आवश्यकता नहीं थी लेकिन जो ऐसा नहीं कर पाए वो अब किसी को ये चुनौती देने का अधिकार भी नहीं रखते कि चमत्कार दिखाने वाले जोशीमठ की ज़मीन को धसकने से रोक कर दिखाएं।
1660
भरोसा तो मियाँ अइसे जता रिए हो जेसे खाट पे तुम ही लेटे सुत रहे हो.😄 वैसे ये तुम्हारी ही सेना के मुसटंडे हैं जो सरबजीत सिंह और कुलभूषण जाधव जैसे किसी बेगुनाह को जुर्म क़ुबूल करने पर मजबूर कर रहे हैं. twitter.com/HamidMirPAK/st…
1661
लगता है आपको मोदी सरकार वाला ‘विकास’ समझकर खुंदक निकाली गई है।😄 मैं इसके लिए @Twitter की कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ। twitter.com/vikasbha/statu…
1662
ये बंदर दिल्ली का तो नहीं हो सकता क्यूँकि वहाँ पानी फ़्री है।😄 twitter.com/DChaurasia2312…
1663
बहुत आभार @anamikamber आप बुद्धिजीवी हैं इसलिए व्यंग्य को व्यंग्य कह रही हैं, नहीं तो बुद्दूजीवी तो पता नहीं व्यंग्य को क्या-क्या कहते हैं।😄 twitter.com/anamikamber/st…
1664
FM पर गाना बज रहा है- ‘चेहरा छुपा लिया है किसी ने हिजाब में…।’, सोच रहा हूँ कि कहीं इस गाने पर भी बैन लगाने की माँग ना उठने लगे अब। 😜
1665
बेशक़ वो तब्लीगी ‘कोरोना वॉरियर्स’ ही कहलाएँगे जो कोरोना मरीज़ों के लिए ख़ून और प्लाज़्मा डोनेट कर रहे हैं, दरअसल उन कुछ तब्लीगियों का ये परोपकार शायद उन हज़ारों तब्लीगियों की करतूत पर पर्दा डालने में नाकाफ़ी साबित हो रहा है जो कोरोनावाहक बने। @naqvimukhtar twitter.com/naqvimukhtar/s…
1666
’The Josh is Very HIGH’. मैं, @vickykaushal09 @yamigautam और @neeraj_rajput निकल पड़े हैं बाघा बॉर्डर के लिए. देखना मत भूलिएगा, ‘वाघा बॉर्डर से जय हिंद’ सिर्फ़ @abpnewshindi @ABPNewsTV पर आज शाम 4 बजे से Live.
1667
सच दिखाने पर कोई रोक नहीं है, सवाल पूछने पर कोई पाबंदी नहीं है, ना आपके, ना हमारे, तभी तो आप रोज़ सरकार से पूछते हैं तीखे सवाल. और सरकार के मंत्री देते हैं आपके सवालों का जवाब. #घंटीबजाओ में सोमवार-शुक्रवार रात 10 बजे सिर्फ़ @ABPNewsTV @abpnewshindi पर. ABP News ‘आपके रखे आगे’.
1668
जी हाँ, फड़नवीस हुए आउट और आपके विधयकों का होटल से हुआ चेक आउट।😄 twitter.com/nawabmalikncp/…
1669
मनगढ़ंत कहानी लगती है। लड़के ने लड़की से सिर्फ़ अपने देश चले जाने को कहा लेकिन उसने किसी देश का नाम नहीं लिया, फिर लड़की ने पाकिस्तान का नाम कैसे ले लिया? और हाँ, समाज के लिए कोई उम्मीद की भी कैसे जाए @rohini_sgh जब आप ये स्वीकार कर लें कि आपके ही अंदर कुछ मर चुका है?
1670
अभी-अभी मैंने दो लोगों को बात करते सुना- पहले ने पूछा की यार ये ‘तीसरा मोर्चा’ मतलब क्या होता है? तो दूसरे ने जवाब दिया की ‘अबे, तुझे इतना भी नहीं पता, तीसरा मोर्चा मतलब ‘ना यहां का, ना वहां का’.😄
1671
लाओ यार कहने भर से थोड़े ही मिल जाएगी ऑक्सीजन उसके लिए तो आपको रोना पड़ेगा गिड़गिड़ाना पड़ेगा।😉 twitter.com/RajkishorLive/…
1672
वीडियो देखकर तो लग रहा है की आचार्य जी ने आशीर्वाद दे भी दिया है.😄 twitter.com/pankajjha_/sta…
1673
बात आपकी सही है सर लेकिन अगर सड़क मंत्री नितिन गड़करी हों तो ये ज़रूरी नहीं है कि हर बार ग़लती जानवर की ही हो।😄 twitter.com/irvpaswan/stat…
1674
मैं आपके इस तर्क से असहमत हूँ। क्या पता श्रीलंका के खिलाड़ी भी ‘कट्टर ईमानदार’ हों। 😄 twitter.com/Kirtishbhat/st…
1675
I am sorry to say @_Kalyan_K but your @Flipkart is becoming Fraud Now a days. Sent the different product. Accept the return but cancelled it saying cancelled the return because I have decided to keep the product. Where is my concern ?@flipkartsupport