Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(いいね順)

1251
वो बचपन में, मोहल्ले में खेलते हुए अचानक मिलकर दोस्त बन जाने वाले और फिर हमारी टीम में शामिल होकर हमें जिताकर, कल फिर मिलेंगे का वादा करके जाने वाले दोस्त अब नहीं मिलते। #FriendshipDay2022
1252
आतंकी हमले पर संसद में सर्वदलीय बैठक करने की क्या ज़रूरत थी, इससे अच्छा तो सभी दल के नुमाइंदे नवजोत सिंह सिद्धू से जाकर पूछ लेते की, ‘दसो ‘पाजी’ हुण की करणा है?’
1253
मोदी के खिलाफ़ लामबंद होने का विपक्षी कोई मौक़ा नहीं छोड़ते लेकिन समझ में नहीं आ रहा की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से सिर्फ़ फ़िल्मी कलाकार ही क्यूँ जुड़ रहे हैं, किसी विपक्षी पार्टी का कोई नेता क्यूँ नहीं जुड़ रहा ? विपक्ष की ताक़त दिखाने का इससे बड़ा अवसर क्या हो सकता था।
1254
आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री।
1255
प्रणव मुखर्जी को भारत रत्न मिलना और कोर्ट में अयोध्या की गैर-विवादित ज़मीनें लौटाने वाली सरकार की याचिका तो छोड़ो, कई दिलजले तो इस बात से भी फुके जा रहे हैं की ‘उरी’ फ़िल्म ने अब तक डेढ़ सौ करोड़ से ज़्यादा कमा लिए हैं.😄
1256
सत्ता सच में ज़हर होती है।😄
1257
अपने मन की ना हो तो अपने बाप की कही बात भी लोग इग्नोर कर देते हैं और अपने मन की हो तो हिटलर की कही बात भी लोग ताबड़तोड़ शेयर करने लगते हैं। 😄 #अनुभवसेमिलाज्ञान
1258
बजट की ख़ामियां गिनाने की बजाए EVM और राफेल डील में खामी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस मतलब, जाना था जापान पहुंच गए चीन... समझ गए ना.😄
1259
दिशा को तो एक तरह से इंसाफ़ मिल गया अब निर्भया को भी मिलना चाहिए।
1260
रात सपने में 2020 आया। मैं ग़ुस्से में चिल्लाया कि ये दिन दिखाने के लिए तुझे हैप्पी न्यू ईयर बोलकर बुलाया था। वो सहम कर खड़ा हो गया। मैंने कहा- अब ज़्यादा ड्रामा करने की ज़रूरत नहीं है, चल जल्दी से कट ले अब यहाँ से।
1261
दुर्भाग्यपूर्ण ये है की करोड़ों लोगों की आस्था और भावनाओं से जुड़े मामले पर सालों से तारीख़ पर तारीख़ पर पड़ रही है लेकिन अगर धैर्य और संयम से न्याय की बाट जोह रहे लोगों ने निराश होकर कोई बवाल कर दिया तो उन्हे सज़ा देने के लिए विशेष फास्ट ट्रैक अदालतें गठित हो जाएंगी.😔
1262
जिन्हे प्रधानमंत्री का भाषण पसंद नहीं आया वो जाएं भी तो कहां? क्यूंकि आज तो ठेके भी बंद हैं. 😄
1263
टीम इंडिया आज सेमी फ़ाइनल खेल रही है. कोई बड़ी बात नहीं कि फ़ाइनल भी खेले और जीते भी लेकिन लीग मैच में मिली एक हार के लिए ‘भगवा’ जर्सी को ज़िम्मेदार बताने वाले ये भूल गए कि टीम इंडिया की जर्सी पर इंडिया के अलावा खिलाड़ी का नाम और नंबर ‘भगवा’ से ही लिखा होता है. #IndVsNewZealand
1264
पंडित जी आपने ज़ोमैटो से खाना ऑर्डर ही क्यूं किया, आपका काम तो घास खाकर ही चल जाता.😄 twitter.com/Amit_shukla999…
1265
गणतंत्र दिवस पर भी लहराया था सर शायद आपने ध्यान नहीं दिया। twitter.com/ppbajpai/statu…
1266
ज़िंदा नहीं, इंसान को ज़िंदादिल होना चाहिए क्यूँकि ज़िंदा तो बग़दादी भी है.😄
1267
ये #MothersDay ना होता तो हम अपनी माँओं को कैसे बता पाते कि हम उनसे कितना प्यार करते हैं। 😄
1268
कंठ अवरुद्ध है, आंखें नम हैं, होंठ कांप रहे हैं, मुट्ठियां भिंच रही हैं, बाज़ू फड़क रहे हैं और चेहरा तमतमाया हुआ है. #पुलवामा_अटैक
1269
सोचने वाली बात तो कोई सोच ही नहीं रहा कि जब एनसीपी और कांग्रेस की बातचीत शुरू से अब तक एक बार भी नहीं टूटी है तो एनसीपी को सरकार बनाने का न्यौता देने के बाद जब राज्यपाल ने रात 8:30 तक का समय दिया था तो उसने सुबह 11:30 पर ही सरकार बनाने में असमर्थता कि चिट्ठी राजभवन क्यूं भेज दी ?
1270
ग्रेनौ की मेरी सोसायटी में ट्रिपल प्ले की मोनोपॉली है।पूरा पैसा लेने के बाद भी रोज़ घंटों तक इंटरनेट ग़ायब रहता है।CC से लेकर CEO नवनीत सेठी तक शिकायत करने का कोई लाभ नहीं।Online Classes और Office करना मुश्किल है।लगता है हम अपनी सोसायटी में नहीं बल्कि अफ़ग़ानिस्तान में रहते हैं।
1271
कोरोना क्या जाने कि डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। @SrBachchan twitter.com/SrBachchan/sta…
1272
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। ये कर्तव्यनिष्ठा ही अपने पिता को @myogiadityanath की ओर से सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। ऊँ शांति।🙏🏼 twitter.com/IMinakshiJoshi…
1273
आज स्कूल की PTM में मैंने जब अपने बच्चों के क्लास टीचर से कहा की मेरे बच्चों को इंग्लिश की Opportunity मिलनी चाहिए जिससे मेरे बच्चों को लग सके की वो हिन्दी सीख सकते हैं, तो पता नहीं टीचर ये सुनते ही बेहोश क्यूँ हो गई। ऐसा मैंने क्या कह दिया ? 🤔
1274
सोचिए, जिस ‘मेड इन अमेठी’ AK-203 राइफल ने केवल अपने ऐलान मात्र से कईयों का सीना छलनी कर दिया, वो आतंकियों और नक्सलियों पर कितनी मारक रहेगी.
1275
सही तो कहा, अरे ख़ुद यूपी के कमलनाथ की वजह से वहां ज्योतिरादित्य सिंधिया को जॉब नहीं मिली.😄 twitter.com/abplivenews/st…