Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(いいね順)

1301
कांग्रेस ने शिवसेना को ‘सैद्धांतिक’ तौर पर समर्थन दिया है।😄
1302
चंद्रयान के जवाब में पाकिस्तान ने किया ‘चांदयान’ लॉन्च. सफल लॉन्चिंग के बाद पाकिस्तान के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्री @fawadchaudhry जमकर नाचे. वीडियो जारी.😄
1303
कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी के गठबंधन की ‘मुराद’ अब ‘रज़ा मुराद’ बन चुकी है.😄
1304
किसान नेताओं के छोड़ दें तो ज़्यादातर किसानों को ये तक नहीं पता था की वो किस चीज़ की खेती करते हैं और उनकी मांगें क्या हैं? मतलब, भीड़ में रॉबर्ट वाड्रा और अमिताभ बच्चन जैसे किसान ज़्यादा थे.😄
1305
कुल मिलाकर हारी हुई टीम इस बात को लेकर भड़की हुई है की जीतने वाली टीम ने आख़िरी ओवर में छक्का मारकर मैच क्यूं जीता? पहले ओवर में क्यूं नहीं जीता?😄
1306
विज्ञापन छपवाकर अगर लोगों को बेवकूफ़ बनाया जा सकता तो कच्ची दीवारों पर कमज़ोरी के इलाज का विज्ञापन पुतवाने वाला हर हकीम ‘मजनूं का टीला’, ‘पुराने बस स्टैंड के पास’ और ‘रेलवे क्रॉसिंग के बगल’ में बैठने की बजाए अबतक अपने बड़े-बड़े अस्पताल लेकर बैठे होते.😄
1307
'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' कहिए मियाँ।🇮🇳 twitter.com/KamiAkmal23/st…
1308
समस्त देशवासियों को ‘निर्भया दिवस’ की शुभकामनाएँ एवं बधाई।💐
1309
मनमोहन सिंह को अगर आप ‘एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ कहेंगे तो नरेंद्र मोदी को क्या कहेंगे?
1310
क़ायदे से तो आज का शब्द होना चाहिए था- प्याज़!!😄 twitter.com/awasthis/statu…
1311
सड़क चलते कोई किसी को अगर ‘चोर-चोर’ कहकर लगातार चिल्लाए तो ये जाने बिना की उसने चोरी की भी है या नहीं, तथाकथित चोर को मारने के लिए भीड़ इकट्ठा हो जाती है. मौजूदा राजनैतिक हालात को देखकर यही लगता है की राजनीति पर लोकतंत्र से ज़्यादा वही भीड़तंत्र हावी है.
1312
बोला था ना.😄 twitter.com/anuraagmuskaan…
1313
आज फिर साबित हो गया कि मोदी राज में बोलने पर पाबंदी है, बताइए, यात्रा के जनक को ही यात्रा में अपनी बात पूरी नहीं करने दी गई। 😄
1314
मतलब जब हैकर जब मेरा अकाउंट हैक नहीं पाया तो उसने अमिताभ बच्चन का अकाउंट हैक लिया.😄 twitter.com/anuraagmuskaan…
1315
राहुल गांधी ने दावा किया था की चौरासी के कत्ल-ए-आम में कोई कांग्रेसी शामिल नहीं था, अब या तो सज्जन कुमार कांग्रेसी नहीं हैं या राहुल गांधी ने झूठ बोला था.
1316
निर्मला सीतारामन ने कह दिया देश में मंदी नहीं है, रामविलास पासवान ने कह दिया कि प्याज़ की बढ़ती क़ीमतों पर हम कुछ नहीं कर सकते, मतलब अब हर मामले में सबकुछ क्या शरद पवार ही करेंगे? 😄
1317
आज डॉलर के मुकाबले रुपया 71 के पार होने पर हो-हल्ला मचाने वालों ने क्या 2013 तक कभी ये सवाल उठाया था की 1947 में जो रुपया 1 डॉलर के मुकाबले 1 रुपए का था वो 66 साल में 60 के पार कैसे हो गया❓ मने तो बस ऐसे ही पूछ रिए हैं.😉
1318
आतंकियों का ख़ात्मा शांति के लिए ही तो उठाया गया एक निर्णायक कदम है. भारत से ज़्यादा पाक को आतंकवाद से पीड़ित बताने वाले इमरान को इसका स्वागत करना चाहिए था लेकिन उन्होने भारत पर ही हमला कर दिया और अब शांति की अपील का ड्रामा कर रहे है. बेवकूफ़ समझा है क्या पूरी दुनिया को अपनी तरह.
1319
दूल्हा शोरूम में कार का ढाई लाख़ वाला बेस मॉडल पंसद करके आया था लेकिन ससुर ने खुश होकर पांच लाख वाला CNG VXI मॉडल दे दिया. अब दूल्हा भड़का हुआ है की ससुर ने ढ़ाई लाख की कार पांच लाख में खरीदकर दहेज में ढ़ाई लाख का घोटाला कर दिया. कह रहा है ससुरा चोर है.😄
1320
‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’. बताइए, उपरोक्त कथन में ‘चोर’ कौन है?
1321
लोग बता रहे हैं कि अलिफ़ लैला दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहा है। ओह..! तब तो कथित लिबरल मित्र का ये एजेंडा भी फ़ेल हो जाएगा।😄
1322
पाकिस्तान की औकात इतनी ही है, उसे हराने के लिए बस दो हिन्दुस्तानी ही काफ़ी हैं.😄
1323
दोस्तों के साथ हूँ, स्कूली यादें ताज़ा हो रही हैं कि जब किसी ग़लती पर टीचर थप्पड़ मार देता था और हम घर में आकर शिकायत करते थे तो पापा एक और थप्पड़ लगाते हुए कहते थे कि टीचर में कमी निकालने की बजाए अपनी कमी दूर करो. बच्चे तो वही हैं लेकिन अब ना वो टीचर रहे और ना ही वो पापा लोग.😄
1324
दोनों में से प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन होगा इस सवाल पर मायावती और अखिलेश दोनों ने ना ही कोई तनाव नहीं लिया और ना ही कोई जवाब दिया क्यूंकि दोनों ही जानते हैं की मामला वहां तक पहुंचेगा ही नहीं.😄
1325
‘वाघले की दुनिया’.😄 twitter.com/waglenikhil/st…