Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(いいね順)

1201
कहीं आप गोवा या मालदीव में छुट्टियाँ तो नहीं बिता रहे हैं?😄 twitter.com/sanjaynirupam/…
1202
वंदे मातरम् 🇮🇳
1203
ऐसा लगता है जैसे जो ये कहता है कि सर, मेरे ट्विटर पर फ़ॉलोवर्स नहीं बढ़ रहे, उसे ही उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री बना दिया जाता है। 😄
1204
इस साल सारे मीडिया अवॉर्ड लगता है ANI वाले जीतना चाहते हैं। 😄
1205
‘हौमको मौलूम होय हौम उन्नीश में हौरेगा लेकिन, दील के खूश रौखने को ‘मौराल बीक्ट्री’ का ख़्याल औच्छा होय!’ (महागठबंधन के लिए ममता दीदी का ताज़ा शेर)😄
1206
नवजोत सिंह सिद्धू भी बना सकता है पाजी.😄 twitter.com/sherryontopp/s…
1207
स्वतंत्रता की 74वीं सालगिरह की आप सभी को बधाई। आज दोपहर 1 बजे @ABPNews पर देखना मत भूलिएगा ‘झंडा ऊँचा रहे हमारा’🇮🇳 @SonuSood
1208
कल ही ट्रंप ने कहा की भारत में ‘कुछ बड़ा होने वाला है’, और आज ख़बर आ गई की रॉबर्ट वाड्रा जल्द ही सक्रिय राजनीति में आ सकते हैं.😄
1209
आज कल का टाइम तो बहुत कम माँगा है उन्होने भाई वरना हिंसा का फ़िक्शन तैयार करने में तो महीनों लग जाते हैं.😄 twitter.com/upadhyayabhii/…
1210
सही बात कही नसीर भाई ने, दिलीप साहब को हिन्दी सिनेमा के लिए एक्टिंग के अलावा नसीर भाई की तरह ‘ऊ ला ला… ऊ ला ला…’ भी करना चाहिए था। 😜 twitter.com/anamikamber/st…
1211
ऐसे लोगों का क्या इलाज है अब? @PMOIndia
1212
सदन में आरक्षण का समर्थन करने और बाहर आकर इसे सरकार का धोखा बताने वाले सांसद बिलकुल उन बारातियों के जैसे हैं जो शादी में दावत तो भरपेट उड़ाते हैं लेकिन बाहर आकर कहते हैं की दाल गली नहीं थी, पनीर में नमक ज़्यादा था, रोटियां ठंडी थीं, गुलाबजामुन खट्टे थे और आइक्रीम पिघली हुई थी.😄
1213
एक-दो बार आप भी हो आइए ना संघ की शाखा में, या तो आपको भी भारत रत्न मिल जाएगा या फिर आपकी ग़लतफ़हमी दूर हो जाएगी.😄 twitter.com/SanjayAzadSln/…
1214
सर्जिकल स्ट्राइक- 29 सितंबर 2016. एयर स्ट्राइक- 26 फ़रवरी 2019. और इलैक्टोरल स्ट्राइक- 23 मई 2019. 😄
1215
सुबह की शरुआत अच्छी ख़बर के साथ।
1216
रोहित भाई, इन जैसों पर ये गाना फ़िट बैठता है- ‘भोली सूरत, दिल के खोटे, नाम बड़े? और दर्शन छोटे।’😄 twitter.com/sardanarohit/s…
1217
हनुमान जी के अलावा संजीवनी किसी को नहीं मिली. बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण पहाड़ों और जंगलों में उसे आज तक ढ़ूंढ रहे हैं लेकिन कुछ लोगों का दावा है की राफ़ेल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कांग्रेस को संजीवनी मिल गई है.😄
1218
एक दिन मोदी के रोड़ शो के चलते 7 बजे का शो कुछ देर के लिए नहीं जा सका और कार्यक्रम स्थल पर चैनल का लाइव देखकर कुछ लोगों ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि आप लोग मोदी का प्रचार कर रहे हो लेकिन आज जब बिलकुल उसी तरह प्रियंका का रोड़ शो लाइव दिखाया गया तो किसी ने कोई हंगामा नहीं किया.
1219
‘किसी की मौत में सुकूं जो तलाशते हैं लोग, ज़िंदा हैं देखने को मगर, वो लाश से हैं लोग।’ -अनुराग मुस्कान
1220
इमरान खान को ‘स्टेट्समैन’ मानने वाले देख भी लें और सुन भी लें की इमरान खान का स्टेट्समैन कौन है.😄
1221
CRPF और उत्तराखंड सरकार ने पुष्टि कर दी है की कश्मीरी छात्रों की पिटाई की ख़बर ग़लत थी. अब ज़रा सोचिए, ख़बर का सच जाने बिना कश्मीरी छात्रों के तो सैंकड़ों हिमायती निकल आए लेकिन अपने जवानों पर पत्थर मारने वालों का सच जानने के बावजूद उनके ख़िलाफ़ कभी कोई एक शब्द भी नहीं बोलता.
1222
अब तो क़सम से रूस-यूक्रेन युद्ध पर पीएचडी हो गई है, अब सोच रहा हूँ कि उन न्यूज़ चैनल वालों के दिमाग़ के बंद दरवाज़े और तहख़ाने खोलने की अदालत में याचिका दे दूँ जो दिन भर बस रूस-यूक्रेन युद्ध और किम जोंग दिखाते रहते हैं। 😜
1223
मरीज़- जलन में ज़रा सा भी आराम नहीं है डॉक्टर साहब, बरनौल लगाने के बाद तो जलन और बढ़ गई है। डॉक्टर- (दोबारा चैकअप के बाद) मुझे लगता है आपका इलाज बरनौल नहीं, अर्शकल्प है। दिन में तीन बार लें, आराम मिलेगा। 😄
1224
ये सिंगापुर के अख़बार की हैडलाइन है. जिसमें नरेंद्र मोदी की तुलना ली कुआन से की गई है, ली कुआन वो शख़्सियत थे जिन्होने सिंगापुर को एक छोटे से ‘फ़िशिंग टाउन’ से विश्व में एक ‘इकोनॉमिक पावरहाउस’ बना दिया.
1225
शोले के दो सीन याद कीजिए- १- जय, बसंती के लिए वीरू का रिश्ता लेकर मौसी के पास जाता है। २- वीरू मौसी पर दबाव बनाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ जाता है। अब ये सीन इन किरदारों के साथ इमैजिन कीजिए- जय- एनसीपी वीरू- शिवसेना मौसी- कांग्रेस बसंती- मुख्यमंत्री की कुर्सी 😄