1226
चलो मियाँ तुमने ये तो माना कि कोरोना एक साज़िश नहीं, एक बीमारी है।😄 twitter.com/Azhar_sheikhwb…
1227
1228
गौर से देखिए उस चैनल का चरित्र उसके नाम में ही छिपा है।
😄
1229
हाथरस गैंगरेप मृतका के भाई ने @ABPNews पर कहा कि हाथरस के डीएम ने कहा कि तुम्हारी बहन अगर कोरोना से मरती तो मुआवज़ा मिलता क्या ? लानत है ऐसी सोच पर।
1230
एक अपने मुन्नवर राणा हैं, और एक इस मुन्नवर आलम को देखो.😄 twitter.com/TajinderBagga/…
1231
और अब ब्लैक फ़ंगस का इंजेक्शन भी बाज़ार से ग़ायब हो गया लेकिन इसमें कौन सी बड़ी बात है ? मुझे तो पिछले दिनों अपने कोरोना प्रवास के दौरान Crocin तक के लिए भटकना पड़ा था।
1232
आज़ादी से लेकर अबतक इस देश कोई धर्म असुरक्षित नहीं रहा। हाँ, आँखों में, कानों में और ज़हन में ज़हर घोलने की नाकाम सियासी कोशिशें ज़रूर हमेशा होती रही हैं लेकिन आप ये भी मत कहिए कि आपको कोई बरगला नहीं सकता क्यूँकि ज़हर जानबूझकर खाया जाए या अंजाने में, वो अपना असर दिखाता ज़रूर है।
1233
जो ये कह रहे हैं की इस बजट में चुनाव को देखते हुए रेवड़ियां बांटी गई हैं, उन्होने तो ख़ुद कभी चुनाव को देखते हुए मूंगफलियां भी नहीं बांटी थीं.😄
1234
ईवीएम में धांधली का आरोप यूपी में लगा और दिग्गज पंजाब के हार गए।
सब मिले हुए हैं जी।
😜
1235
जानी..! जिनके अपने गले सूखे हों... वो दूसरों को पानी नहीं पिलाया करते।😄 twitter.com/PMLUCKNOW/stat…
1236
शेर और हिरण में पुरानी दोस्ती थी फिर एक दिन शेर ने धोखे से हिरण को मारा, थोड़ा सा खाया और दूसरे शिकार की तलाश में निकल पड़ा। उसके जाने के बाद हिरण को लकड़बग्घे नोचने लगे, उधर चीलों और गिद्धों की इच्छा थी कि कुछ बचे तो वो हमें मिले।
नोट- कोई राजनैतिक मतलब नहीं, डिस्कवरी पर देखा😄
1237
मैं जहां रहता हूँ वो सोसायटी पांच साल पहले ही बसी है. पहले वहां घना जंगल था जो सोसायटी बनने से साफ़ हो गया लेकिन यहां के बाग़-बग़ीचों में अब भी बौख़लाए हुए ज़हरीले साँप और जीव-जंतु निकल आते हैं. दरअसल, मुझसे पहले यहां उन बेचारों का घर था ना, जिसपर विकास का बुलडोज़र चल गया है.😄
1238
आप कितनी ही लानतें भेज लें लेकिन देश के वैज्ञानिकों का अपमान करने वाले पत्रकार महोदय का बॉयोडेटा अब तक ना जाने कितने अंतर्राष्ट्रीय अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन के लिए भेजा जा चुका होगा.😄 twitter.com/nikhildubei/st…
1239
#हाउडी_मोदी नहीं, ये पाकिस्तान पर भारत और अमेरिका की साझा सर्जिकल स्ट्राइक थी।😄
1240
उम्मीदों का 2020, नाउम्मीदों का 20-20 बन गया है।
#भूकंप
1241
कोर्ट के इस आदेश के बावजूद कि सिनेमाघरों में फ़िल्म दिखाने से पहले राष्ट्रगान बजाना अनिवार्य नहीं है, हर फ़िल्म से पहले जब राष्ट्रगान बजता है और सब उसके सम्मान में खड़े होते हैं तो क़सम से सीना छप्पन इंच का हो जाता है.
वंदे मातरम्.🇮🇳
1242
वैसे आज ‘राम नवमी’ भी है भईया.😄 twitter.com/RahulGandhi/st…
1243
लोग सोचते थे की आमिर खान, शाहरुख़ खान और सलमान खान के बाद कौन खान आएगा जो आते ही इनकी तरह हिट हो जाएगा और देखिए ‘आरिफ़ मोहम्मद खान’ आ गए.😄
1244
सुना है दिल्ली के बिजली हाफ़ और पानी माफ़ वाले, पैट्रोल और डीज़ल भरवाने के लिए आज यूपी आ रहे हैं.😄
1245
अभी-अभी ‘सांड की आँख’ देखी। आधी आबादी के सम्मान के लिए किए गए आपके संघर्षों से मिली उपलब्धियों के आगे दुनिया का हर मेडल छोटा है दादी @realshooterdadi 🙏🏼
1246
Twitter पर गाली देने वालों की तादाद देखकर बड़ा सुकून मिलता है की चलो कम से कम इस मामले में तो दो करोड़ से ज़्यादा लोगों को रोज़गार मिल ही चुका है.😄
1247
अब ये अफ़वाह कौन फैला रहा है गंगा ढ़ाबे वाला, काठी रोल और बर्गर में म्यूनीज़ की जगह बरनौल का इस्तेमाल कर रहा है.😄
1248
मुखमंत्री->मुख्यमंत्री->->मूर्खमंत्री।😄
1249
‘परिजन समाज पार्टी’.😄 twitter.com/pankajjha_/sta…
1250
भगवान के लिए दीपावली की शुभकामनाओं के साथ वो सोन पापड़ी का डिब्बा किसी को मत दीजिए, जो कभी खोला नहीं जाता सिर्फ आगे बढ़ाया जाता है।😄
आप सभी को #शुभ_दीपावली 💥🙏🏼