Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(いいね順)

1276
अक्सर मुझे शक़ होता है @Javedakhtarjadu कि शोले का वो टॉस वाला सिक्का आप ही के पास है क्यूंकि पहली बात तो ये कि वो ट्रेन कोई शोले का ठाकुर नहीं चला रहा था और दूसरी बात ये कि जो मज़दूर इस हादसे में ज़िंदा बचे हैं उन्होंने बताया है कि मारे गए मज़दूर रेलवे ट्रैक पर ही सो रहे थे। twitter.com/Javedakhtarjad…
1277
‘भारत माता की जय’ हम नहीं बोलेंगे, ‘वंदेमातरम्’ हम नहीं गाएंगे लेकिन ये देश हमारा है और अगर किसी में हिम्मत है तो हमें यहां से निकाल कर दिखाए.😄
1278
आम जनता की कार पुलिस शक़ के आधार रोकती है लेकिन उसमें कुछ नहीं निकलता, आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिलती लेकिन सड़क से संसद तक और मॉल से एयरपोर्ट तक सबकी तलाशी ली जाती है लेकिन जब यही तलाशी आम जनता के नुमांइदे नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों की ली जाती है, लोकतंत्र ख़तरे में आ जाता है.🤔
1279
पाकिस्तान से आतंकवाद का बदला तो हम फ़िल्मों में आतंक के आकाओं को मार कर ले ही लेते हैं. अब चलिए, मसूद अज़हर को बचाने वाले चीन के ‘मेड इन चाइना’ होली के रंग और ग़ुब्बारों का दो-चार दिन सिर्फ़ बहिष्कार कैंपेन चलाकर चीन का भी ख़ात्मा कर ही देते हैं.😄
1280
कांग्रेस आलोक वर्मा के समर्थन में सिर्फ़ इसलिए खड़ी नज़र आ रही है क्यूंकि मोदी सरकार उनके खिलाफ़ है वरना सीबीआई डायरेक्टर के रूप में आलोक वर्मा की नियुक्ति का सबसे ज़्यादा विरोध कांग्रेस ने ही किया था.
1281
दिल्ली/एनसीआर में काले बादल उमड़ रहे हैं, झमाझम बारिश हो रही है, कुल मिलाकर मौसम आशिक़ाना हो गया है. गल्त बात है भगवान की कल ही तो भगवंत मान ने शराब छोड़ी है और आज ही आपने मौसम बना दिया.😜
1282
कुर्सी के लिए जनता के भरोसे का ख़ून करने वाले कुर्सी हाथ से निकल जाने के बाद कह रहे हैं कि किसी का भरोसा ही नहीं रहा।😄
1283
आज शाम 7 बजे #ABPShikharSammelan2020 में @ABPNews पर केन्द्रीय क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद होेंगे मेरे साथ Live। आप भी पूछ सकते हैं उनसे अपने सवाल। जिन सवालों को Like करूँगा वो आपके नाम के साथ पूछूँगा।
1284
अगर इस धारणा को सच माना जाए की मुस्लिम वोट बीजेपी के लिए निर्णायक नहीं होता और बावजूद इसके 2014 में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी, तो फिर ये दलील मेरी समझ से बाहर है की रमज़ान की वजह से मुस्लिम अगर वोट नहीं डाल पाए तो 2019 में बीजेपी को फ़ायदा हो जाएगा.🤔
1285
हमारा है. twitter.com/RubikaLiyaquat…
1286
“बहती गंगा में ‘हाथ’ धोना”, ये कहावत अब तक सुनी ही थी आज चरितार्थ होते देख भी ली.😄
1287
अभी तक मिल रहे रुझानों में रायबरेली से सोनिया गांधी और अमेठी से राहुल गांधी पीछे चल रहे हैं. तो क्या अब हो रहा है न्याय?😄
1288
देशद्रोह क़ानून हटा तो सबसे बड़ा नुकसान अक्षय कुमार को होगा क्यूंकि उनकी फ़िल्में फ़्लॉप होने लगेंगी और वो ग़रीब हो जाएंगे लेकिन उन्हे घबराने की ज़रूरत नहीं है क्यूंकि फिर उन्हे साल के बहत्तर करोड़ भले ना मिले बहत्तर हज़ार तो मिला ही करेंगे.😄
1289
तो ट्विट भी क्यूँ देखता है भाई? 😂 twitter.com/Alam14khan/sta…
1290
मैं हमेशा से ये मानता आया हूँ कि हिन्दी न्यूज़ टेलीविज़न में @DChaurasia2312 अंतिम सेलेब्रिटी चेहरा हैं और मैं आज भी अपनी इस बात पर क़ायम हूँ। जन्मदिन की शुभकामनाएँ दादा।💐
1291
महाराष्ट्र को मुख्यमंत्री देने की माथापच्ची में व्यस्त होने के कारण उद्धव ठाकरे अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक़ 24 नवंबर को भले ही अयोध्या नहीं पहुँचे लेकिन बड़ा सवाल तो ये है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद सबसे पहले सिद्धिविनायक पहुँचे उद्धव अब अयोध्या कब जाएंगे..? @OfficeofUT
1292
हाथरस मामले की सीबीआई जाँच का आदेश करने में योगी सरकार ने थोड़ी देर कर दी। शायद सरकार को ये अंदाज़ा नहीं रहा होगा कि मामला इतना बड़ा बन जाएगा लेकिन ये भी सच है कि मामले को राज्य सरकार/प्रशासन ने ही अपनी सुस्ती से बड़ा बनाया या बनने दिया।
1293
सेंगर का दोषी करार दिया जाना केवल एक संतोषजनक ख़बर है।उन्नाव की बेटी को पूरा इंसाफ़ उस दिन मिलेगा जब उसका ये गुनाहगार अपने अंजाम तक पहुँचेगा वरना दोषी करार हुए और सज़ा का एलान हुए तो निर्भया के गुनाहगारों को भी सालों हो गए लेकिन निर्भया को इंसाफ़ मिलना अभी बाक़ी है।
1294
देश की अस्मिता पर सवाल उठाने वाली राजनीति नहीं होनी चाहिए, वरना ऐसी राजनीति तो कसाब और अफ़ज़ल गुरू की फ़ांसी पर सवाल उठाकर या उनकी लाश की तस्वीर मांगकर भी की जा सकती थी.
1295
गुजरात में तो कोई चुनाव नहीं है फिर वहां पटेल की प्रतिमा बनवाना राजनीति कैसे हो गई? और अगर आपको लगता है की ये प्रतिमा आगामी चुनावों में बीजेपी को फ़ायदा पहुंचाएगी तो ज़रा सोचिए की पटेल के इतना प्रभावशाली होने के बावजूद पहले की सरकार ने सालों तक उन्हे हाशिए पर क्यूं डाले रखा?🤔
1296
ज़ाहिरा वसीम को फ़िल्मों में भले ही अपना भविष्य नज़र ना आया हो लेकिन फ़िल्मी दुनिया से पलायन के उनके ऐलान ने उनके लिए तमाम राजनैतिक पार्टियों में सुनहरे भविष्य के दरवाज़े ज़रूर खोल दिए हैं.😉
1297
उत्तर भारतीयों को निशाना बनाकर अल्पेश ठाकोर शायद गुजरात के राज ठाकरे बनना चाहते हैं लेकिन उन्हे ये नहीं भूलना चाहिए की इसी खेल के चक्कर में राज ठाकरे महाराष्ट्र के अल्पेश ठाकोर बन चुके हैं.😄
1298
जाँच एजेंसियों की भर्ती प्रकिया में अब ‘बतौर एंकर/रिपोर्टर किसी न्यूज़ चैनल में कम से कम पाँच वर्ष का अनुभव’ अनिवार्य कर दिया जाना चाहिए। 😄
1299
‘मौरल विक्ट्री’ ना हुई दो शब्दों का चुटकुला हो गया क़सम से, हंसी ही नहीं रुक रही मेरी तो.😂
1300
हैंडबैग पकड़ना मूर्ति में भी नहीं भूलीं बहनजी.😄 twitter.com/pankajjha_/sta…