Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(いいね順)

1176
एक बार फिर ये साबित हो गया कि ऑटो रिक्शा में चलने वाले मेहनती ही एक दिन हवाईजहाज़ में उड़ते हैं। 😄 twitter.com/vikasbha/statu…
1177
झूठे भी हो सकते हैं ये काग़ज़ क्यूँकि अगर ये सच होता तो किसी अख़बार में तो ‘हमने किसी को ऑक्सीजन की कमी से नहीं मरने दिया’ वाला विज्ञापन छपता या पूरी दिल्ली में कहीं तो ऐसा लिखा कोई होर्डिंग लगा दिखता। twitter.com/vikasbha/statu…
1178
इंटरव्यू देखने के बाद ऐसा बिलकुल नहीं लगा की पीएम से सवाल पूछने के साथ @smitaprakash उन्हे जवाब भी बता रही थीं लेकिन पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेस से पहले राहुल गांधी को कौन-कौन जवाब बता रहा था इसका वीडियो सबने देखा था.😄
1179
अगर सत्तर साल की एक्सपायरी डेट अब आई है तो इस हिसाब से पांच साल की कब आनी चाहिए? नई बस, मने बस ऐसे ही पूछ रिए हैं.😜
1180
ग़ुलाम नबी आज़ाद कह रहे हैं की इनकम टैक्स रेड का डर दिखाकर कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों को ख़रीदने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मेरी ये समझ में नहीं आ रहा की उनके ईमानदार विधायक इनकम टैक्स रेड से डर ही क्यूं रहे हैं.😄
1182
सोचिए कि जब कश्मीर के तथाकथित हित के लिए जिहाद के नाम पर पत्थरबाज़ से लेकर आतंकवादी तक बनने के तमाम विकल्प खुले थे तब औरंगज़ेब ने राष्ट्रीय रायफ़ल्स का रायफ़लमैन बनकर शहीद होने का रास्ता क्यूँ चुना था ? और अब उनके दोंनो भाई भारतीय सेना में शामिल क्यूँ हो गए ? सोचिए, सोचिए.
1183
यूँकि... ये कौन बोला...😄 twitter.com/Dr_Uditraj/sta…
1184
पहले दुनिया बहुत ख़ूबसूरत थी फिर इंसान बाहर निकला और दुनिया को बर्बाद कर दिया। दुनिया अब फिर से बहुत ख़ूबसूरत है लेकिन इंसान इसक़दर बर्बाद हो चुका है कि उसे देखने के लिए बाहर तक नहीं निकल सकता। #COVID2019
1185
ये क्या कम है कि कोरोना की वैक्सीन अपने देश में एक साल के अंदर बन गई और बनने के बाद उसे लोगों तक पहुँचाने में 10 साल नहीं लगे और जो लोग ये कह रहे हैं कि ऐसे तो सबको वैक्सीन लगने में 4 साल लग जाएँगे वो ये भी जानते होंगे कि 4 साल 20 साल से तो बहुत कम होते हैं। बूझे ? 😉
1186
भले ही पूरे गर्व के साथ #हिंदी_दिवस मनाइए, लेकिन सच तो ये है कि अंग्रेज़ी के लिए 1 और हिंदी के लिए 2 दबाइए।
1187
ये अंतरिम बजट नहीं बल्कि विपक्ष पर सर्जिकल स्ट्राइक था.😄
1188
इतनी तकलीफ़ तो आडवाणी जी को टिकट कटने से नहीं हुई होगी जितनी टीवी पर अमित शाह के नामंकन की महाकवरेज देखकर हो रही होगी.😄
1189
जय महाकाल।
1190
यही तो दिक़्क़त है कि पीएम जिन्हें ये समझाने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें अंग्रेज़ी लिखना-पढ़ना नहीं आता।😄 twitter.com/PMOIndia/statu…
1191
सपना चौधरी कांग्रेस में शामिल हो गईं. बेशक़ उनके करियर की शुरुआत मेले-तमाशों में डांस करने से हुई लेकिन सिर्फ़ इसे ही उनकी काबलियत का पैमाना समझने की भूल मत कीजिएगा. मैं कई बार अपने चैनल के लिए शो के दौरान उनसे मिला हूं वो बेहद सुलझी हुई, समझदार, बेबाक और काम को लेकर ईमानदार हैं.
1192
जो पहले ये कह रहे थे की कोरोना इसलिए आ गया क्यूँकि समय रहते सरकार ने आगाह नहीं किया वो अब सरकार के कोरोना प्रोटोकॉल फ़ॉलो करने की हिदायत पर कह रहे हैं की सरकार को तो बस हमें सताना है, ये कोरोना-शोरोना तो बहाना है।
1193
बाग़-बाग़ जो ना हो सके सियासत में तो वो बाग़ी हो गए. जब शहीद ना हो सके अपने शत्रु भईया तो जिहादी हो गए. #शायरअनुरागमुस्कान 😄
1194
आप बहुत वरिष्ठ हैं, कृपया तुकबंदी के लिए तथ्यों के साथ खिलवाड़ ना करें। मुर्ग़ों के सिर पर जो होता है उसे ताज नहीं, कलगी कहते हैं। 😄 twitter.com/ppbajpai/statu…
1195
ग़लती उन Trolls की नहीं है दरअसल उन्होंने अभी तक ‘एक ग़रीब ब्राह्मण था’ के अलावा किसी ब्राह्मण के बारे में कभी कुछ पढ़ा ही नहीं है। 😄 twitter.com/AdityaRajKaul/…
1196
राजनीति के कुरुक्षेत्र में अगर कोई राजनीति कर रहा है तो करने दीजिए ना, ये कहाँ लिखा है कि सिर्फ़ आप ही ‘राजनीति’ करेंगे। 😄
1197
लो कल्लो बात, पिज़्जा हट और डॉमिनोज़ में 40 रुपए किलो के टमाटर में से 1 रुपए के आधे टमाटर से बनने वाला टोमैटो पिज़्ज़ा 400 रुपए में ख़ुशी-ख़ुशी खाने वाले भी पूछ रहे हैं की 40 रुपए का तेल सरकार 70 रुपए में क्यूं बेच रही है? 😄
1198
दिल्ली के अलावा हर जगह ख़ूब बारिश हो रही है, लगता है दिल्ली में मॉनसून वाली फ़ाइल भी एलजी दबाकर बैठे हैं.😄
1199
राहुल गांधी ने लंदन में कहा की अगला चुनाव बीजेपी बनाम अन्य के बीच होगा, मतलब उन्होने मान लिया है की कांग्रेस अब ‘अन्य’ में शामिल हो चुकी है.😄
1200
नमक छोड़िए, ये बताइए कि ये ट्विट करने से पहले आपने क्या खाया था प्रभु? 😄 twitter.com/Dr_Uditraj/sta…