1151
उम्मीद भी किससे थी आपको. कौन जात हो आप भाई ?😄 twitter.com/pankajjha_/sta…
1152
आज एतिहासिक दिन था। कोरोना वॉरियर्स को समर्पित एयरफ़ोर्स ने आसमान से फूल बरसाए, नेवी ने समंदर में तैनात अपने जहाज़ों पर दीए जलाए और आर्मी ने जिस इमारत में आतंकवादी छिपे थे उसमें गोले बरसाए और आतंकी मार गिराए।
कोरोना वॉरियर्स को प्रणाम और हंदवाड़ा के शहीदों को नमन।🇮🇳
1153
प्रयागराज और वाराणसी में कई लोग गुटखे और पान की पीक मुंह में भरकर ये कहते मिले कि, ’ये तो हमारे शहर की संस्कृति के साथ खिलवाड़ है, अब देखिए सड़क के किनारे की दीवारों पर धर्म और संस्कृति से जुड़े प्रसंगों की चित्रकारी करा कर पीक मारने के लिए एक दीवार तक नहीं छोड़ी है सरकार ने’.😄
1154
हर युद्ध के पीछे एक ही कहानी होती है-
‘हमें चाहिए आज़ादी,
हम लेक्के रहेंगे आज़ादी…।’
1155
गधों की संख्या में कितनी भी कमी आ जाए भाई लेकिन सच तो ये हैं कि वो संख्या में हमेशा गायों से ज़्यादा ही रहेंगे। इस ट्विट पर आने वाले ‘कुछ’ कमेंट पढ़ लीजिएगा आपको मेरी बात पर यक़ीन हो जाएगा।😄 twitter.com/RahulSinhaTV/s…
1156
मैं तो ये सोच कर हैरान हूँ की अगर आपको भाजपा में टिकट मिल जाता तो ये बात हमें कौन बताता कि भाजपा भगाओ देश बचाओ और फिर देश का ना जाने क्या होता.😄 twitter.com/Dr_Uditraj/sta…
1157
चुनाव आयोग ने कहा है कि महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव के दौरान उम्मीदवार प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें लेकिन ये संभव ही नहीं है क्यूँकि ‘प्लास्टिक स्माइल’ और ‘प्लास्टिक फ़ेसेस’ के बिना कोई चुनाव हो ही नहीं सकता।😄
1158
मैं तो कहता हूँ अब शाहरुख़ ख़ान को 2024 के लिए प्रधानमंत्री पद का दावेदार भी घोषित कर दिया जाना चाहिये।
मैं पूरी गंभीरता के साथ ये सुझाव दे रहा हूँ इसलिये ट्विट के अंत में 😄 ये वाली स्माइली भी नहीं डाल रहा।
1159
NCR में तेज़ आँधी और बारिश के साथ ज़बरदस्त ओलावृष्टि।
1160
सही कह रही हैं महबूबा मुफ़्ती की एयर स्ट्राइक में सिर्फ़ एक कौवा मरा और उन्नीस पेड़ गिरे क्यूंकि उसी कौवे की छटपटाती आत्मा अब उन्ही गिरे हुए पेड़ों पर उलटी लटककर कश्मीर के लिए अलग पीएम की मांग कर रही है.😄
1161
जब से पुलिस ने बताया की तन्वी सेठ उर्फ़ सादिया अनस पिछले एक साल से उस पते पर रह ही नहीं रही हैं जो उन्होने पासपोर्ट बनवाने के लिए दिया था, तब से धीरे-धीरे उनके हिमायती भी लापता होने लगे हैं.😁
1162
नाम बीके हरिप्रसाद और ख़्वाब मणिशंकर अय्यर बनने के.😄
1163
प्रशांत किशोर को तो अब अपनी पार्टी बना लेनी चाहिए और पार्टी का नाम रखना चाहिए ‘झाम आदमी पार्टी’।
😄
1164
इस बार के चुनाव में एक बात और बेहद दिलचस्प है कि जो कथित महारथी पिछली बार बुरी तरह चुनाव हार गए थे वो इस बार चुनाव लड़ रहे कथित महारथियों के स्टार प्रचारक बनकर उन्हे चने के झाड़ पर चढ़ा रहे हैं.😄
1165
राजीव जी ने कहा था की जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो आस-पास की धरती हिलती है, अब ज़रा सोचिए की पाकिस्तान में कितने बड़े-बड़े पेड़ गिरे होंगे जो धरती हिन्दुस्तान तक हिल रही है.
1166
जो कृषि क़ानूनों के बारे अधूरी जानकारी लेकर भी उसका विरोध करने के लिए भारत बंद और चक्का जाम करने पर आमादा हो जाते हैं वो तेल की बढ़ती क़ीमतों के विरोध में पूरी जानकारी होने के बाद भी सिर्फ़ आलोचना करके रह जाते हैं। ऐसा सेलेक्टिव विरोध करने वालों को क्या कहा जाए- ‘विरोधीजीवी’
😄
1167
मज़दूर हूँ मैं
#MigrantWorkers
1168
अमित शाह- मोटा भाई ये देखो ‘मेड इन मंदसौर’ मोबाइल.
मोदी- हाहाहाहाहा.
😄 twitter.com/MajorPoonia/st…
1169
‘बिल्ले’ समझ गए कि घर में रहना है लेकिन ‘चूहे’ नहीं समझ रहे।😄
#StayHomeStaySafe
1170
काश! उस बच्चे के पापा ने उसे अलमारी से उतारा ही ना होता।😄 twitter.com/kanhaiyakumar/…
1172
अभी ऑफ़िस के लिए निकला तो देखा सिग्नल पर एक पागल केरल के नक्शे में जर्मनी ढूंढ रहा था.
पागल कहीं का..!
😄
1173
नागरिकता संशोधन विधेयक और एनआरसी का विरोध करने वाले सभी नेताओं के घर मेन गेट से दाखिल होने के लिए आपको अपनी नागरिकता के प्रमाण और पहचान पत्र होने के बावजूद डबल लेयर सिक्योरिटी के घेरे से गुज़रना होता है और अगर आपने उनके घर जबरन घुसने की कोशिश की तो अंजाम आप जानते ही हैं।
1174
बहनजी ने गेस्टहाउस कांड का बदला आज लिया है.😄 twitter.com/IMinakshiJoshi…
1175
समय इतना ख़राब चल रहा है कि अचानक सुहावना हुआ मौसम भी डरा रहा है।