Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(いいね順)

1126
आप देख रहे हैं लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे और इन नतीजों के प्रयोजक हैं...बरनौल.😄
1127
दीयों की तरह ‘जलिए’, पटाखों की तरह नहीं।😄 ‘आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ’🙏🏼
1128
आप सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ।💐
1129
रिसर्च की जाए तो मेरा दावा है कि जिन्हें कोरोना की वैक्सीन से ‘एलर्जी’ है उन पर कुत्ता काटने पर लगने वाला इंजेक्शन कारगर साबित हो सकता है। 😄 #SarjuBirju
1130
उम्मीद है ये चिड़िया अब दाना चुगेगी, फ़ॉलोवर्स नहीं। 😄
1131
सिर्फ़ POCSO एक्ट में ही क्यूं, बलात्कार के हर मामले में दोषी के लिए दया याचिका का प्रावधान ख़त्म होना चाहिए @rashtrapatibhvn , जब बलात्कारी, पीड़िता की दया याचिका नहीं सुनता तो उसकी भी दया याचिका क्यूं सुनी जाए ?
1132
चार साल पहले तक रेलवे प्लेटफॉर्म पर सोने वाला ‘आम आदमी’ आज फाइव स्टार होटल में जाकर मात्र दो घंटे के अंदर 80,000/- की शराब पी रहा है, क्या अभी आप पूछेंगे की आम आदमी के अच्छे दिन कब आएंगे? 😄
1133
अब तो मोबाइल की तरह न्यूज़ एंकर्स के लिए भी कोई पावर बैंक बनना चाहिए.😄
1134
बाई द वे, बग़दादी को कुत्ते की मौत मारने वाला ये कुत्ता कौन जात है भाई?😄
1135
वो तो गनीमत रही कि रोशनदान की चौखट, दीवार की सन और दरवाज़े की ओट से छिपकर कश्मीरियों पर ज़ुल्म होता देखने के दौरान हिन्दी फ़िल्म के सीन की तरह इन मोहतरमा के हाथ या पैर से लगकर कोई फूलदान या शो पीस नहीं गिरा. वरना ये सब होता देखने के बाद ये ख़ुद सही-सलामत कैसे लौट पातीं.😄 twitter.com/RanaAyyub/stat…
1136
हिन्दुस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान का पाकिस्तान बना दिया.😄
1137
अब कन्हैया कुमार को भी अपने नाम के आगे ‘बेरोज़गार’ लगा लेना चाहिए.😄
1138
पैट्रोल-डीज़ल के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं। लगता है मोदी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी की वो बात बिलकुल भूल गई है कि ‘पैसे पेड़ पर नहीं लगते हैं’। 😉
1139
एक चैनल का रिपोर्टर तो इतना उत्साहित हो गया है की सुबह-सुबह अलाव जलाकर हाथ ताप रहे रिक्शेवालौं को दिखाकर बता रहा है कि ‘देखिए, कांग्रेस की जीत के लिए ये लोग सुबह से हवन कर रहे हैं’.😄
1140
इस देश में अभिव्यक्ति की आज़ादी नहीं होती तो क्या कोई सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल सकता था और उसके बाद क्या कोई उस पोस्ट के विरोध में मनचाहे तरीक़े से हिंसा भड़का सकता था।🤔
1141
मेरी भविष्यवाणी- न्यूज़ीलैंड जीतेगा वर्ल्ड कप. #WorldCup2019
1142
62 साल की उम्र मे नेट वर्थ 40 हज़ार करोड़, शेयर मार्केट में अपनी एक अलग सत्ता, हर्षद मेहता की तरह ग़लत तरीक़े से कभी भी कोई काम नहीं, भारत की तरक़्क़ी को लेकर हमेशा आशान्वित। लाइफ़ ‘झुनझनवाला’ जैसी नहीं बल्कि राकेश झुनझुनवाला जैसी होनी चाहिए। twitter.com/milindkhandeka…
1143
कमाल है, जो बाइडेन के संबोधन को अभी तक किसी हिंदी न्यूज़ चैनल ने अपनी ख़बर का असर नहीं बताया। 😜
1144
उद्धव मुख्यमंत्री कैसे बने ये अब कल की बात हो गई, जो आज की बात है वो ये कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने मंच से ही जनता को दंडवत प्रणाम किया और कैबिनेट की पहली बैठक से पहले सीधे सिद्धिविनायक मंदिर पहुँचे।उद्धव प्रतिबद्ध लग रहे हैं बशर्ते सहयोगी उन्हें काम करने दें।
1145
नर्सरीवाले ने ये कहते हुए आम का पौधा दिया था कि इसपर दो साल में आम आ जाएंगे लेकिन पहले ही साल पत्तों में कीड़े लग गए और तीसरे साल जड़ों में दीमक और इस बार पाँचवे साल उसपर फूल आए भी तो बंदरों ने तोड़ दिए. फलदार पेड़ों को दीमक, कीड़ों और बंदरों से बचाना भी एक बड़ी चुनौती है. है ना?
1146
देवेंद्र फड़नवीस ने सही कहा था कि हमारी सरकार आ गई तो अजित पवार ‘चक्की पीसिंग एंड पीसिंग एंड पीसिंग’ क्यूँकि डिप्टी सीएम बस चक्की ही तो पीसता है, विश्वास ना हो तो सुशील मोदी जी से पूछ लीजिए।😄
1147
कई दिनों से बिहार में हूँ और यहां लोगों के मुंह से लालू जी के लिए लाड़ और प्यार से अक्सर ये संबोधन सुना. मैंने लाइव डिबेट में इस संबोधन पर आपत्ति जताए जाने के बाद अपने स्पष्टिकरण में भी यही कहा लेकिन फिर भी अगर इस शब्द से किसी की भावनाओं को ठेस पंहुची हो तो मुझे बेहद खेद है.🙏🏼 twitter.com/RJDforIndia/st…
1148
गहलोत साहब को परवेक्षेकों की क्लीन चिट मिलनी ही थी, दरअसल गहलोत अपनी पार्टी का इतिहास जानते हैं, उन्हें डर है कि सीएम का पद भी छोड़ दिया और अपने ही लोगों ने अध्यक्ष पद के चुनाव में ‘अंतरात्मा की आवाज़’ पर उनके ख़िलाफ़ वोटिंग कर दी तो वो ना घर के रहेंगे ना घाट के। 😄
1149
अपने कैब ड्राइवर से मैंने पूछा की राफ़ेल का नाम सुना है? वो बोला हां, सुना है ना सर. मैंने पूछा तो बताओ राफ़ेल क्या है? कुछ देर सोचने के बाद उसने बड़ी मासूमियत से जवाब दिया की सररर..., सुनने में तो राफ़ेल ‘राहुल फ़ेल’ का शार्टफॉर्म लगता है.😄
1150
बस्तों का बोझ पहले ही क्या कम था जो अब दोगुने ऐनुवल चार्ज का भी बोझ डाल रहे हैं स्कूल. पिछले साल तक एक बार में लिया जाने वाला आठ हज़ार ऐनुवल चार्ज अब सोलह हज़ार करके साल में चार बार वसूला जाएगा. ग्रेटर नौएडा के एक स्कूल की फ़ी स्लिप. @narendramodi @PrakashJavdekar @drdineshbjp