Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(いいね順)

1001
ये मुरादाबाद में पुलिस और डॉक्टरों पर पथराव और मेरठ में अंगूर, कपड़ों, चप्पलों और ख़रीदारों से गुलज़ार बाज़ार का वीडियो भी कुछ साल पुराना है क्या? बुरा मत मानना, मने तो बस ऐसे ही पूछ रिए हैं।😄
1002
शादी के बाद मेरी पत्नी अपना सरनेम छोड़कर मेरा सरनेम लगाने लगी लेकिन जब बेचारी को कोई फ़ायदा होता हुआ नज़र नहीं आया तो अब फिर से अपना सरनेम लगाने की ज़िद करने लगी है और मैं उसे लगातार समझा रहा हूं की पगली, हर सरनेम में वो बात नहीं होती.😄
1003
पाकिस्तान की ग़लतफ़हमी का इससे बड़ा उदाहरण नहीं मिलेगा की हर बार युद्ध में वो भारत से हारा और भारत के अलावा किसी और देश से उसने युद्ध भी नहीं लड़ा लेकिन फिर भी पाकिस्तानी फौज के अधिकारी अपनी वर्दी पर दस-दस मेडल लगाते हैं.😁
1004
बहन- ‘भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना, भैया मेरे छोटी बहन को ना रुलाना...!’ भैया- ठीक है, तो फिर वादा कर कि तू ‘लड़ेगी’ नहीं. 😄
1005
आपकी ही फ़िल्में देख-देख कर तो गाली देना सीखें हैं सब.😄 twitter.com/anuragkashyap7…
1006
कल तक कई ग्राउंड ज़ीरो पर थे, आज ग्राउंड ज़ीरो कईयों के चेहरे पर है। 😄 #बिहार
1007
कल तक ‘मैं भी चौकीदार’ कहने वाले उदित राज आज से कहेंगे ‘चौकीदार ही चोर है’.😄
1008
ये मुल्ला जी अपनी पोल नहीं खोल रहे बल्कि अफ़ग़ानिस्तान का उपराष्ट्रपति बनने के लिये ऑडिशन दे रहे हैं।😄 twitter.com/manakgupta/sta…
1009
ज़िंदगी में आप हर उलझन सुलझा सकते हैं, सिवाय पिछली दीवाली की उलझी झालर के।😄 💥शुभ दीपावली💥
1010
नेकी करके सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने में कोई बुराई नहीं है लेकिन सुना है नेकी के कुछ मसीहा डॉलर खर्च करके उस पोस्ट को PROMOTE भी कर रहे हैं। शॉकिंग इफ़ ट्रू।😉
1011
जब किसी को आपकी ज़रूरत नहीं होती है तो आपकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत ख़ुद अपने आप को होती है। #अनुभवसेमिलाज्ञान
1012
अब समझ में आया कि इतनी तेज़ चाल से चलने में सक्षम होने के बावजूद बापू हमेशा अपने हाथ में लाठी क्यूँ रखते थे, अरे क्यूँकि ये Sickulars और Librascals उनके समय में भी होते होंगे ना.😄
1013
जनता की बेहद माँग पर।😄 #NewProfilePic
1014
कुछ समय पहले राजनीति के एक वरिष्ठ जानकार ने बताया था हार का पूर्वाभास होने पर उल्टे-सीधे बयान जानबूझकर कर दिए जाने लगते हैं जिससे बाद में अपनी हार के लिए, जीतने वाले की क़ाबलियत से ज़्यादा अपने ही बयानों को ज़िम्मेदार ठहराया जा सके.😄
1015
क़ानून को ठेंगा दिखाने की ऐसी आदत पड़ गई है कि पहले मीटर से नहीं चलते थे अब नियम और कायदे से नहीं चलेंगे। पता है कि नियम और कायदे से चलने पर कोई चालान नहीं है लेकिन क़ानून मंज़ूर नहीं है, हड़ताल करके अपना और दूसरों का नुकसान मंज़ूर है.👎🏼
1016
बेटियाँ मॉनसून की पहली बारिश का स्वागत कर रही हैं.🌨
1017
इन्हें फिर भी उतनी बुरी तरह किनारे नहीं लगाया गया है जितना बुरी तरह आपको आम आदमी पार्टी में लगा दिया गया था। 😄 twitter.com/pbhushan1/stat…
1018
सही कहा सरकार ने कि ऑक्सीजन की कमी से कोई नहीं मरा, क्यूँकि मौतों का कारण तो संवेदनहीनता थी।
1019
Twitter, Facebook, Instagram, WhatsApp, Messenger, Telegram और DM पर जन्मदिन की बधाई देने वाले शुभचिंतकों के बधाई संदेशों का जवाब देते-देते अगला जन्मदिन आ जाता है।😄 जो मित्र बधाई दे चुके हैं, जो दे रहे हैं और जो देने का मन बना रहे हैं उन सभी का कोटि-कोटि धन्यवाद।🙏🏼 💐
1020
कांग्रेस और एनसीपी में बात नहीं बन पा रही थी इसलिए उद्धव ठाकरे को शरद पवार से ज़्यादा शुक्रगुज़ार देवेंद्र फड़नवीस का होना चाहिए क्यूँकि अगर फड़नवीस सरकार बनाने की जल्दबाज़ी ना करते तो कांग्रेस इतनी जल्दी एनसीपी और शिवसेना के साथ ना आती।😄
1021
CAB के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के चलते गुवाहाटी में रविवार से होने वाली समिट में नहीं आ रहे जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, मतलब ये कि अब ‘शिंजो ना आबे’।😄
1022
पुरुषों की बात एक बार में सुनने पर Alexa और Siri को #WomensDay की बधाई देने वाले कृपया Maggi को ना भूलें, एक वही है जो सिर्फ़ ‘दो मिनट’ में तैयार हो जाती है। 😄
1023
....और इसी के साथ चाणक्य फैंसीड्रेस प्रतियोगिता के विजेता हैंssssss अजित पवार।😄
1024
रीवा की उस लड़की और उसके परिवार की पीड़ा को भूल कर जो ये कह रहे हैं कि आरोपी पंकज त्रिपाठी के घर पर बुलडोज़र चला कर ये कैसा न्याय, गुनाह एक ने किया तो सज़ा पूरे परिवार को क्यूँ?, ये वही लोग हैं जो पहले कहते थे कि बुलडोज़र केवल एक धर्म विशेष के गुनाहगार के घर पर ही क्यूँ चलता है?
1025
कहने वाले ने कहा कि कोरोना एक साज़िश है हमको आपस में अलग करने की और उसे सुनने वालों ने बिना ये सोचे मान भी लिया कि क्या हमको आपस में अलग करने के लिए पूरी दुनिया में 9 लाख से ज़्यादा लोग बीमार पड़ जाएंगे और क्या 46 हज़ार से ज्यादा लोग अपनी जान दे देंगे। क्या कहा जाए अब इसके बाद।😔