Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(いいね順)

976
बीते पांच सालों में आतंकवाद को लेकर जो सबसे बड़ा डेवलपमेंट हुआ है वो ये की पहले पता ही नहीं चलता था की ‘स्लीपर सेल’ कौन-कौन हैं.😄
977
शुक्र है कि मैं व्यंग्य लिखता हूँ. कार्टूनिस्ट या फ़ोटोशॉपर नहीं हूँ.😄
978
पंद्रह दिन पहले पश्चिम बंगाल में बीस दलों के महागठबंधन की महारैली में पहुंची भीड़ को जो लोग मोदी के ख़िलाफ़ जनादेश बता रहे थे वो पश्चिम बंगाल में मोदी की रैली में उमड़े जनसैलाब को देखकर कह रहे हैं की भीड़ वोटों का पैमाना नहीं होती.😄
979
‘जो हुआ, वह अच्छा हुआ, जो हो रहा है, वह अच्छा हो रहा है, जो होगा, वह भी अच्छा ही होगा। तुम भूत का पश्चाताप न करो। भविष्य की चिन्ता न करो। वर्तमान चल रहा है।’ 🙏🏼जय श्री कृष्णा🙏🏼
980
डीएम ना हुआ हिरण्यकश्यप हो गया।
981
🇮🇳अभिनंनद लौट रहे हैं उनका स्वागत कीजिए लेकिन उन्हे मत भूल जाइएगा जो अब कभी नहीं लौटेंगे.🇮🇳
982
तेजप्रताप यादव के ‘लालू राबड़ी मोर्चा’ नाम से नई पार्टी बना लेने के बाद हालत ये हो गई है की अब राष्ट्रीय जनता दल के मुख्यालय पर लगे बोर्ड पर लिखना पड़ेगा की ‘हमारी अन्य कोई ब्रांच नहीं है’.😄
983
उड़ीसा के कोरापुट में आज राहुल गांधी ने स्कूली बच्चों को बताया की उनके लिए स्टेडियम बनाने वाला पैसा मोदी ने अनिल अंबानी को दे दिया. अब बच्चे तो बच्चे हैं, कोई बड़ा होता तो पूछता भी की जब हम बच्चे थे तो आपकी सरकार थी, तब क्यूं नहीं बनवा दिया स्टेडियम?
984
इंसान ज़हरीले साँपों को कभी नहीं काटता लेकिन ज़हरीले साँप हमेशा इंसानों को काट लेते हैं. पता है क्यूं ? क्यूँकि जहरीले साँपों को लगता है कि कहीं इंसान उन्हे पहले ना काट ले. अब जिसमें जितना अक्ल होगी उतना ही सोचेगा ना. क्यूँ ?😄 twitter.com/waglenikhil/st…
985
चंडीगढ़ में हूँ। आज शाम 7 बजे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मेरे साथ होंगे LIVE… अपने साथ आपके भी सवाल पूछूँगा, आपके नाम के साथ। तो बताइए क्या सवाल है आपका ?
986
‘औक़ात नहीं है जिनकी फायरमैन की भर्ती परीक्षा में एक नंबर भी लाने की. वही लोग तरक़ीबें सुझा रहे हैं दोनों मुल्कों में लगी को आग को बुझाने की.’ 😄
987
कथित भूत ओपन पार्क में जिम कर रहा है और पुलिस वाले वीडियो बना रहे हैं, ये वीडियो बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है, सुना है वीडियो बनाने के बाद पुलिसवाले कंधे उचकाकर वहाँ से ये कहते हुए चले गए कि ‘मोदी है तो मुमकिन है।’😄
988
‘गुरू गोविंद दोऊ खड़े अपना सिर खुजलाए, चेला घंटों से खड़ा मोबाइल में सिर झुकाए!’ 😄 #शिक्षक_दिवस
989
एक तरफ़ ये भी कह रहे हैं कि एक कॉमेडियन के हाथ में सत्ता नहीं देनी चाहिए और दूसरी तरफ़ रूस-यूक्रेन मामले पर डॉनल्ड ट्रंप को भी Miss कर रहे हैं। 😜
990
जिन्हें आदिपुरुष वाले रावण के लुक पर आपत्ति है वो लोग क्या ये पुष्टि कर सकते हैं कि जो रावण का लुक पुतले के रूप में दशहरा पर जलाया जाता है, रावण बिलकुल वैसा ही लगता था ?
991
मंदिर वहीं बनेगा। जय श्री राम🙏🏼
992
जी, और ऐसा इसलिए भी संभव हो सका क्यूंकि इन्होने ना तो ISIS ज्वॉइन किया और ही ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ के उपद्रवी बनकर अपनी ऊर्जा नष्ट की. देश को गर्व है इनपर. 🥇🥈🥉 twitter.com/YRDeshmukh/sta…
993
जो देश अपने एक मुसलमान बेटे हामिद निहाल अंसारी को पाकिस्तान के ख़ूनी पंजे से सुरक्षित वापस ले आया हो उस देश में मुसलमान होने के नाते अपनी सुरक्षा को लेकर अब नसीरूद्दीन शाह को डर लग रहा है. लानत है #NaseeruddinShah
994
अबकी बार, CBI सरकार। 😄
995
कोरोना का खात्में के लिए वैक्सीन से ज़्यादा कारगर तो चुनावी रैलियाँ साबित हो रही हैं। 😄
996
अगर आपको लगता है कि हिन्दुस्तान का मीडिया बेवजह हिन्दुस्तान-पाकिस्तान करता रहता है तो ये वीडियो आपके लिये है।👇🏼
997
कमाल है, अभी तक किसी ने यूएन द्वारा आतंकी मसूद अज़हर को ग्लोबल आतंकी घोषित किए जाने को आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बता कर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज नहीं कराई.😄
998
इतना तो शत्रुघ्न सिन्हा और यशवंत सिन्हा नुकसान नहीं पहुंचा पाते जितना मणिशंकर अय्यर और शशि थरूर फ़ायदा पहुंचा देते हैं.😄
999
राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट से अपने बयान पर माफ़ी माँगते हुए कहा की मैंने चुनाव की गर्मी में ग़लती से ऐसा बयान दे दिया. राहुल गांधी को ‘चुनाव की गर्मी’ से बचने का तरीक़ा अपने पुराने दोस्त अखिलेश यादव से सीखना चाहिए.😄
1000
रुझान एक बार फिर साबित कर रहे हैं कि प्रेस क्लब का बार ग्राउंड ज़ीरो नहीं होता। 😜