Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(いいね順)

1026
महंगाई डायन खाए जात है सुनकर सरकार ने शायद ये तरकीब निकाली है कि दूध, गैस, तेल, राशन और सब्ज़ियों के दाम इतने बढ़ा दो कि महंगाई डायन मारे भूख के ख़ुद ब ख़ुद मर जाए। 😄
1027
मेरी सोसायटी में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. दिन-रात झुंड बनाकर बस भौंकते रहते हैं. जानवरों की संस्था से मदद माँगो तो कहते हैं आपकी सोसायटी के डॉग लवर्स ने ही इन्हें सिर पर चढ़ा रखा है हम क्या करें. इस समस्या का कोई इलाज नहीं है सिवाए कान में रुई डालकर सोने के.😄
1028
पाकिस्तान का ट्विन टावर बना दिया हमारे लड़कों ने। 😄 #AsiaCup2022
1029
अपने बुलेटिन करने तो मैं रोज़ ऑफ़िस जाता ही हूँ लेकिन शो का प्रोमो दोपहर में घर से करके भेजता हूँ। #WorkFromHome का ये अनूठा प्रयोग और घर से ऑन एयर तक प्रोमो का सफ़र आप भी देखिए।😊
1030
महीनों से कोई ख़ुशी नसीब नहीं हुई है तो अपने देश के बेचारे ‘लिबलिबरल्स’ की हालत ये हो गई है कि वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोलान्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ पास हुए महाभियोग प्रस्ताव की चर्चा करके ही ख़ुश हो ले रहे हैं।😄
1031
बताइए, इस देश में हालात इतने बिगड़ चुके हैं की अब अपने सगे-संबंधियों के हताहत होने का सबूत मांगना भी गुनाह हो गया है.😉
1032
मंदी और महंगाई से ध्यान भटकाने के लिए सरकार कुछ भी कर ले लेकिन देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शन में आए लोगों की CAA और NRC को लेकर अज्ञानता बता रही है कि देश में ‘बेरोज़गारी’ की समस्या कितना बड़ी होती जा रही है।😄
1033
बीता हुआ कल- ‘जनता चाहती है कि उद्धव मुख्यमंत्री बनें।’ आज- ‘शिवसैनिक चाहते हैं कि उद्धव मुख्यमंत्री बनें।’ आने वाला कल- ‘उद्धव चाहते थे कि उद्धव मुख्यमंत्री बनें।’ 😄
1034
किसी की अचानक की गई दग़ाबाज़ी से निपटने में और फिर संभलने में समय लगता है लेकिन सब ठीक होगा क्यूँकि इससे पहले भी 370 और पाकिस्तान पर स्ट्राइक के लेकर लोगों की नाउम्मीदी को सदमा दे चुकी है भारतीय सेना और सरकार। देख लीजिएगा, चीन के मामले में भी ऐसा ही होगा। जय हिन्द।🇮🇳 twitter.com/awasthis/statu…
1035
सवाल- क्या चीन को दिखाई नहीं देता की मसूद अज़हर एक आतंकवादी है? जवाब- नहीं, क्यूंकि चीनियों की आंखें बाई डिफ़ाल्ट आधी ही खुली होती हैं. 😄
1036
सही कही दादी... यो चिड़िया तीन सौ चार सौ रोज मेरे भी खा री फ़ॉलोवर। twitter.com/realshooterdad…
1037
‘ना हारे थे, ना हारे हैं और ना हारेंगे हम’ मेरे शब्दों को अपनी आवाज़ देने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार @Kailashkher जी। जब ये गीत @ABPNews के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट @IamRajnishAhuja जी को सुनाया तो नतीजा सबके सामने है।🙏🏼 @panavi
1038
‘आम आदमी को कुछ नहीं मिला’ विषय पर तैयारी करके आए बजट विशेषज्ञों की हालत अब बिलकुल वैसी ही हो रही है जैसे परीक्षा हॉल में ‘आउट ऑफ़ सिलेबस’ प्रश्नपत्र देखकर किसी परीक्षार्थी की होती है.😄
1039
इसे कहते हैं सेंट्रल विस्टा पर कर्तव्य पथ छिड़कना। 😄
1040
बात-बात पर सेना के सम्मान का दावा करने वालों से पूछा जाना चाहिए कि ये जानते हुए भी कि अनुशासन का दूसरा नाम ही सेना है, सेना की अनुशासनात्मक कार्यवाही में बर्खास्त हुए एक जवान के पक्ष में खड़े होकर उन्होने क्या किया है, सेना का सम्मान या सेना का अपमान❓
1041
मंदी की चिंता और नौकरियाँ जाने का अफ़सोस मुझे भी हैं लेकिन आश्चर्य इस बात का भी है कि जो कंपनियाँ मंदी के चलते सैलेरी नहीं दे पा रहीं और छटनी के लिए मजबूर हैं वो अपनी इस मजबूरी के विज्ञापन को अख़बारों में छपवाने के लिए लाखों ख़र्च कर रही हैं.😉 twitter.com/akhileshanandd…
1042
‘उड़ता पंजाब’ 😄
1043
प्याज़ और टमाटर के दामों में आग़ लगी पड़ी है, ऑटो सेक्टर में मंदी छाई है, पैट्रोल और डीज़ल के रेट बढ़ते जा रहे हैं, रोज़गार हैं नहीं, जीडीपी औंधे मुँह गिर रही है और इस सबसे के बावजूद भी लोग मल्टीप्लेक्स में दबा के फ़िल्में देख रहे हैं। ये तो सच में तौबा-तौबा का मक़ाम है।
1044
पहले पता होता कि ये न्यूज़ चैनल्स वाले यूक्रेन-रूस युद्ध के अलावा कुछ और दिखाएंगे ही नहीं, तो क़सम से, बाक़ी बचे चुनाव के प्रचार की कुछ रैलियाँ राजनैतिक पार्टी वाले यूक्रेन में भी कर लेते। 😜
1045
दिल्ली में अभी तक एक बूँद भी बारिश नहीं हुई है. लगता है किसी ने इंद्रदेव के कान भर दिए हैं कि प्रभु दिल्ली में रहने दीजिए वहां तो पहले से ही पानी मुफ़्त है.😄
1046
राम मंदिर और हिंदुत्व के सवाल पर उठ कर चलते बने... मतलब बनने से पहले ही बिक गई ये गोरमिंट।😄
1047
जो अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले से संतुष्ट नहीं हैं, वो कृपया धैर्य और संयम से काम लें।😄
1048
#TeamIndia  18 रन से सेमी फ़ाइनल हार गई मतलब ये कि रोहित, विराट और राहुल एक-एक रन के बजाए अगर सात-सात रन भी बना लेते तो हम वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में होते.😄 #IndVsNZ
1049
जिन्हे कोई भाव नहीं दे रहा था वो कम से कम महागठबंधन में तो चले गए. बेचारे कन्हैया कुमार जैसों के बारे में सोचिए जिन्हे महागठबंधन भी भाव नहीं दे रहा.😄
1050
‘भारत माता की जय, और जो ना बोले उसी में दे…’😄 #स्वतंत्रतादिवस