1051
भाड़ में गया इस विज्ञापन पर रंग और दाग़ का विवाद, लानत है इसे लेकर हिन्दू और मुसलमान पर चल रही बहस पर. मेरी चिँता और सवाल तो ये है की जब लड़की की साईकिल में पीछे कैरियर है ही नहीं है तो वो सफ़ेद कुर्ते-पायजामे वाला बालक साईकिल पर पीछे बैठकर आया कैसे?😄
1052
आदमी? अरे, आप आदमी और गधे में फ़र्क़ करने में कैसे चूक गए दोस्त जबकि आप तो फ़ैक्ट चैक के मामले में गूगल सर्टिफ़ाइड हैं।😄 twitter.com/SushantBSinha/…
1053
एक तरफ़ राहुल गांधी कह रहे हैं कि मोदी जितनी नफ़रत देंगे हम उन्हे उतना ही प्यार देंगे और दूसरी तरफ़ प्रियंका मोदी की तुलना दुर्योधन से कर रही हैं और संजय निरूपम ने मोदी को औरंगज़ेब और अमित शाह के साथ मोदी की जोड़ी को रंगा-बिल्ला की जोड़ी कहा है.
1054
नागरिकता संशोधन बिल राज्यसभा से भी पास हुआ।
साक़िया, आज तुझे नींद
नहीं आयेगी
सुना है तेरी महफ़िल
में रत जगा है
आँखों आँखों में यूँ ही
रात गुजर जायेगी
सुना है तेरी महफ़िल
में रत जगा है।
😄 twitter.com/anuraagmuskaan…
1055
सिंह साहब अपने बायो में ख़ुद को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता लिखते हैं @yadavakhilesh जी, तो क्या इसे आपकी पार्टी की लाइन माना जाए ? twitter.com/IPSinghSp/stat…
1056
सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को ममता ने अपनी नैतिक जीत बताया है क्यूंकि धरना ख़त्म करने का कोई बहाना भी तो चाहिए ना.😄
1057
महाठगबंधन के सारे ठग इस समय ममता बनर्जी के अनशन को इसलिए भी समर्थन दे रहे हैं क्यूंकि वो जानते हैं की ‘अगर’ महाठगबंधन की सरकार बन गई तो कम से कम सीबीआई का रेड किसी पर नहीं पड़ा करेगी.😄
1058
सरकार और पुलिस का धर्म है मुस्तैद रहना लेकिन अपराध और अपराधी का, आतंकवाद और आतंकवादी की तरह कोई धर्म नहीं होता। है ना?
1059
प्रधानमंत्री @narendramodi अपने निर्धारित समय से अनिशिचितकाल के लिए देरी से चल रहे हैं.😄
1060
ये कोई येती वेती नहीं है. पक्का बीजेपी वालों ने प्रचार के लिए खली को हिमालय पर भेजा होगा.😄
1061
कहाँ तो प्याज़ इतनी महँगी है कि ख़रीदना तक मुश्किल है और कहाँ लोग महीने भर इस्तेमाल किए जाने जितनी प्याज़ की माला गले में डाल कर महँगी प्याज़ के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं।😄
1062
दुधमुंहे बच्चे सबसे ज़्यादा नादान और मासूम होते हैं लेकिन उनसे भी ज़्यादा नादान और मासूम वो हैं जो पूछ रहे हैं कि ‘...और, क्या लग रहा है इस बार?’
😄
1063
कुत्ता जब बिना वजह काटने को दौड़े तो उसे लतियाने वाले की टाइमिंग पर सवाल नहीं उठाए जाने चाहिए।
😄
1064
केजरीवाल कांग्रेस के ‘हाथ’ में ‘झाड़ू’ पकड़ाना चाहते थे लेकिन कांग्रेस ने ये कहते हुए इंकार कर दिया की हमारे अभी इतने भी बुरे दिन नहीं आए हैं.😄
1065
जिसे ये ना पता हो की बस और ट्रक पैट्रोल से नहीं बल्कि डीज़ल से चलते हैं वो राफ़ेल पर ज्ञान दे रहा है और वो भी झूठा और मनगढ़त.😄
1066
दोपहर 1 बजे अपने Live होने की जानकारी आप दोपहर 1:05 मिनट पर Tweet कर रहे हैं।😳 twitter.com/rahulgandhi/st…
1067
देखा जाए तो ग़ुलाम नबी आज़ाद का नाम आज सार्थक होने के साथ-साथ दुनिया की सबसे छोटी ऑटोबायोग्राफ़ी भी बन गया है।
😄
1068
मतलब एक तो ख़राब इकॉनमी पर छाती पीटने वाले भी बेरोज़गार होने वाले हैं और आप इसको अच्छी खबर बता रहे हैं। लानत है।😄 twitter.com/akhileshanandd…
1069
राम की लीला देखिए की जो शिवसेना महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों का काम-धंधा नहीं चलने देती है उसे अपनी राजनीति चलाने के लिए आख़िर में उत्तर भारत ही आना पड़ा.
तो बोलो ‘जय श्री राम’. 🙏🏼
1070
तड़ाक तड़ाक तड़ाक.😄
#TripleTalaqKaTheEnd
1071
1 मिनट 25 सेकंड के 17 कट वाले वीडियो में विंग कमांडर अभिनंदन से ये कहलवाकर की भारत का मीडिया ‘आग’ लगाता है पाकिस्तान ने अपना ये ख़ौफ़ ज़ाहिर कर दिया की उसे ख़ाक करने के लिए भारत का मीडिया ही काफ़ी है.😄
1072
ख़बर को मुहिम बनाने के लिये हो-हल्ले की ज़रूरत नहीं होती।पत्रकार का स्वाभाविक चरित्र ही उसकी सबसे बड़ी उपलब्धि और पहचान होती है। @ABPNews पर हाथरस से आज प्रतिमा मिश्रा की Live रिपोर्टिंग को आप पत्रकारिता के पाठ्यक्रम का एक सार्थक अध्याय कह सकते हैं। शुभकामनाएँ @pratimamishra04 👍🏼
1073
मुआफ़ी, मगर आप जमातियों की जगह ग़रीबों लिख गए शायद।😄 twitter.com/MunawwarRana/s…
1074
नीरज चोपड़ा ने अभिनव बिंद्रा की याद दिला दी है।
1075
आप अपना नाम अब ‘अनुभवहीन’ रख लीजिए, अरे कभी किसी राम मंदिर नहीं गए क्या पहले जो पूछ रहे हैं महिलाएं जाएंगी या नहीं... और हां ये कोई नया मंदिर नहीं बन रहा है अयोध्या में बल्कि प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार हो रहा है जिसे बाबर ने तोड़ दिया था... का समझे? twitter.com/anubhavsinha/s…