826
समझ नहीं आ रहा कि अफ़सोस ज़्यादा किस बात का है, वैक्सीन आ गई इस बात का या वैक्सीन नपुंसक बना देगी इस बात का?
😄
827
उद्धव ठाकरे अपने शपथ ग्रहण में पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा राज ठाकरे को भी निमंत्रण दे रहे हैं, बुला तो वो इन सबको सम्मान के साथ रहे हैं लेकिन लग ये रहा है कि मज़े ले रहे हैं।😄
828
देखा जाए तो कोरोना की वजह से केवल उतना ही बंद हो रहा है जितना हमारे जीवन में एक्स्ट्रा था।
#Corona
829
देश एक लाइलाज और जानलेवा बीमारी से लड़ रहा है, रिकवर भी कर रहा है, लेकिन कुछ लोग इसी बात का फ़ायदा उठाते हुए अपना ऐजेंडा चला कर उसे लगातार कमज़ोर करने की कोशिश कर रहे हैं। सोचिए, किसी असाध्य बीमारी से लड़ने वाले पर हमला करने वाले की मानसिकता कितनी विकृत और विध्वंसक होती होगी।
830
पहले यही मीडिया घेरता था तो बड़ी शान की बात लगती थी फिर हत्या और ड्रग्स का आरोप पर उसी मीडिया ने घेरा तो कोर्ट से कहा कि ये मीडिया ट्रायल है, ये बंद होना चाहिए, फिर अपनी बात कहने लिए फिर उसी मीडिया के मंच का इस्तेमाल किया और अब फिर कह रही हैं कि मीडिया से बचाओ।😄
831
याचिका ख़ारिज होने के बाद निर्भया के दषियों के वकील एपी सिंह कह रहे हैं कि लोकतंत्र के चारों स्तंभों ने इस मामले को Prestige Issue बना लिया था, अगर फाँसी नहीं होती तो वो हार जाते। धन्य हैं वक़ील साहब जो चार बलात्कारियों को बचाने के लिए लोकतंत्र के चार स्तंभों पर सवाल उठा रहे हैं।
832
सो जाइए, थोड़ी देर में वैसे ही नींद उड़ने वाली है।
😜
833
जिनको CAA का मतलब ऐसे समझ में नहीं आ रहा कि इसका देश के किसी धर्म, जाति और संप्रदाय के नागरिक से कोई लेना-देना नहीं है तो फिर इस एक्ट में एक और नियम जोड़ देना चाहिए कि जो इसका विरोध करेगा उसको इस देश का नागरिक नहीं माना जाएगा। लिख कर ले लीजिए, ये नियम जुड़ते ही सब ठीक हो जाएगा।😄
834
हमने देखी है इन आँखों में ख़ौफ़ की जुस्तजू,
कोर्ट में याचिका देकर इसे रिश्तों का इल्ज़ाम ना दो,
सीबीआई जाँच ही होगी, बस जाँच में सहयोग करो,
जाँच को जाँच ही रहने दो कोई नाम दो।
😄
835
कभी-कभी तो लगता है कि इससे तो वही टीका ज़्यादा असरदार है जो माँ, बहनें, पत्नी और बेटियाँ हमारे माथे पर लगाती हैं।
🙏🏼
836
ये स्वीकार करने में बुराई क्या है कि अमेठी के लोग सतही हैं उनमें वायनाड के लोगों जितनी गहराई नहीं है, अरे अगर गहराई होती तो पंद्रह सालों तक थोड़े ही जिताते रहते।
😄
837
कुछ चैनल वालों को टीआरपी के लिए किसी चमत्कार की उम्मीद थी और बाबा जी ने चमत्कार दिखा दिया।
😄
838
मैं गिरफ़्तारी नहीं दूँगा🕺🏻
है हिम्मत तो मुझे गिरफ़्तार करो😡
मुझे गिरफ़्तार किया जा सकता है😳
अरे कोई गिरफ़्तारी की अफ़वाह ही उड़ा दो रे😢
😄
839
अंदर का ज़हर चूम लिया धुल के आ गए,
कितने शरीफ़ लोग थे सब खुल के आ गए,
सूरज से जंग जीतने निकले थे बेवक़ूफ़,
सारे सिपाही मोम के थे घुल के आ गए!
-राहत इंदौरी twitter.com/DChaurasia2312…
840
ना उम्र की सीमा हो, ना जन्म का हो बंधन,
केरल में सीएम जब ढूंढे तो देखे केवल श्रीधरन।
😄
841
स्वाइन फ्लू, बर्ड फ़्लू या किसी भी फ्लू से ज़्यादा घातक वाइरस ‘लिबरल फ्लू’ का होता है, ये जिस पर अटैक करता है उसकी आत्मा कब मर जाती है उसको ख़ुद भी पता नहीं चलता.😉
842
जिस बस में प्रियंका और राहुल रोड शो करेंगे उस बस को दिखाते हुए एक चैनल की रिपोर्टर अति उत्साह में बता रही है की देखिए इस बस में छत ऊपर बनाई गई है.😄
843
दिल्ली में पारा बहुत गर्म है. कहीं से अगर धुँआ उठता देखें या कहीं कुछ सुलगता देखें तो बिना किसी भी तरह की देर किए 101 डायल करें.😄
844
-इससे पहले किसी के चाहने से कुछ नहीं हुआ.
-हुआ वही जो राहुल ने चाहा.
-फिर हार के बाद राहुल ने इस्तीफ़ा देना चाहा.
-सबने कहा हम नहीं चाहते राहुल इस्तीफ़ा दें.
-राहुल ने कहा- ठीक हैं, जैसा आप सब चाहें.
😄
845
‘ज़रा सामने तो आओ ‘छलियों’,
छिप-छिप छलने में क्या राज़ है?’
😉
846
‘वायरस भी एक प्राणी है और उसे भी जीने का अधिकार है’, ये कहते ही त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत से 3-2 से आगे हो गए हैं।
😄
847
निर्भया के दोषियों को आठ साल बाद मिली फाँसी तीसरी बार भी टल गई और कुछ लोग कहते फिरते हैं कि इस देश में साँस लेना मुश्किल है।
848
849
कमलनाथ के लिए एक हिट फ़िल्मी गीत, बिंदिया की जगह सिंधिया लगाकर-
‘ये सिंधिया.... ये सिंधिया....
तेरी निंदिया...
ना उड़ा दे... तो कहना...!’😄
#बुरा_न_मानो_होली_
850
राहुल गांधी अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से भी चुनाव लडेंगे, इससे एक बात तो साबित हो गई की ईवीएम हैक नहीं की जा सकती.😄