801
कायदे से तो पुलवामा के जिस घर में छिपकर आतंकवादी सेना पर गोलियां बरसा रहे थे उसे उड़ाकर उन आतंकियों को ढ़ेर करने से पहले सेना को उन आतंकियों से बातचीत के ज़रिए मामला सुलझाने की कोशिश करने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू को उस घर में भेजना चाहिए था. आपकी क्या राय है?
802
जब सालों पहले एक चैनल चिल्ला-चिल्लाकर कहता था कि एलियन्स होते हैं तो सब उसका मज़ाक़ उड़ाते थे और अब सब ख़ुद एलियन बनकर घूम रहे हैं।😄
803
पिछले दिनों अमेठी गया तो वहां के लोगों ने बताया कि उनकी अर्ज़ी के कागज़ों से मौजूदा सांसद की कार के शीशे साफ़ किए जाते हैं. उन्ही लोगों ने ये आशंका भी जताई थी की अगर @smritiirani को फिर अमेठी से टिकट मिला तो यहां की EVM हैक होने के पूरे चांस हैं इस बार.😄
804
मॉल में और बार में लोग लाइन लगाकर नहीं जाते लेकिन वो खोल दिए हैं और मंदिर में जहां दर्शन करने के लिए लोग लाइन लगाकर जाते हैं वो कोरोना के नाम पर एहतियातन बंद कर रखे हैं महाराष्ट्र सरकार ने। ये कैसा एहतियात है भई?
805
मैं समझ गया की प्रियंका गांधी मोदी के ख़िलाफ़ वाराणसी से चुनाव क्यूँ नहीं लड़ रहीं, अरे क्यूँकि राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं कि हम प्यार से जीतेंगे, नफ़रत से नहीं और लड़ना नफ़रत का ही एक रूप है.😄
806
Down है WhatsApp की क्रांति,
देश में कुछ देर तो रहेगी अब शांति।
😄
807
और ये भी कि अगर ‘मफ़लर’ मुँह पर लपेटा हो तो क्या उसे मास्क की श्रेणी में रखा जाएगा।😄 twitter.com/SushantBSinha/…
808
वैसे एलियन ढूँढने वाले उस चैनल के हाथ से टीआरपी लूट का स्वर्णिम मौक़ा निकल गया, वो चैनल रणवीर सिंह की न्यूड फ़ोटो दिखा कर ये ऐलान कर सकता था कि ‘मिल गया एलियन’।
😄
809
जो हर मंच पर आकर दिलेरी से कहते हैं कि इस देश में डर लगता है, मालूम होता है वो कोलकाता में हुई हिंसा से सहम कर कहीं दुबक गए हैं नहीं तो इस हिंसा की कड़ी निंदा करने अभी तक तो सामने आ गए होते.😄
810
नागरिकता क़ानून में अब्दुल्ला दीवाना।😄
811
सुना है पाकिस्तान में इस समय चौधरी फ़वाद इमरान खान के शरीर पर बरनौल लगा रहा है, शेख़ रशीद फ़वाद के शरीर पर बर्फ़ मल रहा है, जनरल बाजवा रशीद पर पानी डाल रहा है, हाफ़िज़ सईद बाजवा पर कंबल डाल रहा है और मसूद अज़हर ख़ुद डायपर पहनने के बाद हाफ़िज़ को डायपर पहना रहा है।😄
#हाउडी_मोदी
812
ग्रेटर नौएडा के पैरामाउंट गॉल्फॉरेस्ट सोसायटी में कैब में भर कर 7 विदेशी आए हैं। पुलिस मौक़े पर मौजूद है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ख़बर दिए जाने के दो घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं पहुँची है।
@narendramodi @myogiadityanath @PMOIndia
813
संदीप सिंह को अब तक सीबीआई ने पूछताछ के लिए क्यूं नहीं बुलाया ? लगता है ये पता लगाने के लिए भी एक सीबीआई जाँच बिठानी पड़ेगी।
😄
814
Twitter से अचानक मेरे एक हज़ार Followers ग़ायब हो गए हैं, लगता है ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने चले गए हैं।
😄
815
रेस्त्रां में खाईए, बस, ट्रेन, टैक्सी, रिक्शा में जाईए लेकिन पैसे किसी को मत दीजिए, राशनवाले, दूधवाले, अख़बारवाले को भी पैसे मत दीजिए और ये जब पैसे मांगे तो कहिए की जो पैसा आपको देना था वो मोदी ने अंबानी को दे दिया है. देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का अब यही एक तरीक़ा है.😄
816
जब #ValentinesDay पर प्रेम की ख़ातिर सब अपने-अपने चाहने वालों को चूम रहे थे तब वो देश की ख़ातिर अपनी-अपनी मौत को चूम रहे थे। नमन।🙏🏼
#PulwamaAttack
817
बारिश के जलजमाव से परेशान दिल्ली वाले शायद भूल गए हैं कि दिल्ली में पानी ‘फ़्री’ है।
😜
818
सोच रहा हूँ रोज़ कई सौ लीटर डीज़ल ख़रीद लूँ और अगले दिन बढे़ हुए दाम से चार-आठ आने सस्ता बेच दूँ। आपदा में अवसर का इससे अच्छा और सच्चा उदाहरण भला और क्या हो सकता है।😄
819
हंसी तो मुझे तब आ गई जब 26 साल से समाज में जाने क्या-क्या फैला रहे एक वरिष्ठ एंकर ने 26 साल के बाबा से पूछा कि बाबा आपको नहीं लगता कि आप समाज में अंधविश्वास फैला रहे हैं ?
😄
820
पोलियो वैक्सीनेशन देश में कितने साल चला था और जब शुरू हुआ था तब किसकी सरकार थी ?
821
मेरे एक मित्र आज कश्मीर से लौटे हैं. बता रहे हैं कि अब अफ़ज़ल वहां हर घर से तो नहीं निकल पा रहा लेकिन हाँ, अपने घर से निकल भी रहा है और शाम को सुरक्षित अपने घर लौट भी रहा है. बाक़ी सब फ़र्स्ट क्लास है.😄
822
और जो कभी बोला ही नहीं उसके बारे भी तो कुछ कहिए।😄 twitter.com/AkhileshPSingh…
823
बल्ला और बंदूक़ चलाने में फ़र्क होता है.😄
824
अब समय आ गया है कि पत्रकारिता का कोर्स कराने वाले संस्थान अपने सिलेबस में डांस और ड्रामा को भी प्रमुखता के साथ शामिल करें।
😜
825
बेचारा पकड़े जाने पर नहीं बल्कि बहत्तर हूरें हाथ से निकल जाने पर रो रहा है।😄 twitter.com/vikasbha/statu…