776
अभी मां के दूध का कर्ज़ तो उतर नहीं पाया है ठीक से और अब ऊपर से ये मदर डेरी और अमूल के दूध का कर्ज़ भी चढ़ने लगा है सिर पर।
😄
777
कुल मिलाकर प्रशांत किशोर, प्रशांत कम और किशोर ज़्यादा निकले।
😄
778
中国没有与印度作斗争的地方。
ये लीजिए, मैंने तो चीन को उसी की भाषा में जवाब दिया है। अब प्रधानमंत्री की प्रधानमंत्री जाने। 😄
779
प्रिय घुंघरू बेटा,
तुम जब से गए हो तब से तुम्हारी बेटी ईमानदारी और बेटे आंदोलन का रो-रो कर बुरा हाल है. तुम्हारी बीवी सच्चाई तु्म्हे याद करके बार-बार बेहोश हो रही है. तुम भटककर जहां कहीं भी चले गए हो वहां से अब वापस आ जाओ कोई तुमसे कुछ नहीं कहेगा.
तुम्हारी शुभचिंतक
इंसानियत.😉
780
अगर भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में बालाकोट के सिर्फ़ चार पेड़ ही जलाए हैं तो मसूद अज़हर के दोनों भाई, उसका बहनोई और पाक सेना के वो 25 रिटायर्ड अधिकारी जो आतंकियों को ट्रेनिंग देते थे, वीडियो जारी करके ये क्यों नहीं बता देते की हम तो ज़िंदा हैं.😄
781
782
WHO के बारे में बस इतना ही कहा जा सकता है कि वो अपने नाम के फ़ुल फ़ॉर्म से ज़्यादा अपने नाम का शॉर्ट फ़ॉर्म (Who?) सार्थक करता है।
😄
783
कोरोना को भगाने के लिए नाइट कर्फ़्यू लगाना बिलकुल वैसा ही इलाज है जैसे किसी बीमारी को भगाने के लिए ये इलाज बताया जाए कि एक टेबलेट रात को सोने के बाद और दूसरी सुबह जागने से पहले खाइए, आप ठीक हो जाएंगे।
😄
784
संसद के विपक्ष वाली साइड में मेज़-कुर्सियों की बजाए खंबे लगाए जाने चाहिए।
😄
785
सुना है कल फ़वाद चौधरी का पेट ख़राब हो गया था और वो रात भर मिसाइलें छोड़ते रहे.😄
786
बिलकुल वैसे ही जैसे कभी राम के अस्तित्व को नकार देने वाले, आज राम भरोसे ही रह गए हैं, बस यही ‘राम’ हैं... जय राम जी की.😄 twitter.com/AcharyaPramodk…
787
आज़म संसद में महिला सांसद पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं और अखिलेश भैया संसद में आज़म का बचाव कर रहे हैं. चलो अच्छा है जो ये दिन देखने के लिए डिंपल भाभी संसद में हैं ही नहीं.😉
788
तो क्या इस बार दीवाली 8 अक्टूबर को दशहरा के बीस दिन बाद 27 अक्टूबर से दस दिन पहले यानि 18 अक्टूबर को भी है ?😉
789
बीस लाख़ करोड़ में लोग सबसे ज़्यादा इंटरेस्ट ‘ज़ीरो’ में ले रहे हैं मतलब, इतने ज़ीरो लगेंगे उतने जीरों लगेंगे और जब यही ज़ीरो मिलेगा तो शिकायत करेंगे कि देखो ज़ीरो मिला।😄
790
क्या करोगे जानकर ? तुम्हें दोनों की ही पहचान नहीं है।😄 twitter.com/JavedKh2491552…
791
ये फ़िल्मों में नहीं चल पा रहीं तो सोच रही हैं किसी तरह ट्विटर पर ही चल जाएं.😄 twitter.com/maliniawasthi/…
792
आप जैसे ‘डॉक्टरों’ का कोई इलाज नहीं है. twitter.com/Dr_Uditraj/sta…
793
बेटी की PTM में हूँ। फेल हुए बच्चों की काउन्सलिंग में क्लास टीचर को इतना समय लग रहा है कि पास हुए बच्चों की लाइन आगे ही नहीं बढ़ रही। बेटी पूछ रही है कि पापा मैं तो पढ़कर पास होने के बाद भी कब से लाइन में लगी हूँ जबकि मोदी जी तो कहते हैं- पढ़ेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया।
794
आज Kiss Day है, तो ऐसे ही ख़्याल आया कि सरकार को Kiss Day का नाम बदलकर ‘इमरान हाशमी दिवस’ कर देना चाहिए। इससे नाम बदलने का सरकारी मामला भी Balanced हो जाएगा।
😜
795
जब ये ख़बर सुनी की मुकुल रॉय बीजेपी छोड़कर वापस टीएससी जा रहे हैं तब याद आया कि अरे हाँ, ये तो बीजेपी में आ गए थे।
😄
796
-‘हम आर्मी का इस्तेमाल नहीं करते’.
-तो क्या दुश्मन पर सर्जिकल स्ट्राइक के लिए डॉ डैंग, शाकाल, लँगड़ा त्यागी, छप्पन टिकली और गैंडास्वामी गए थे?
😄
797
सेल्फ़ी मैंने ले ली आज।😄
#NewProfilePic
#SundayFunday
798
अपनी तो कभी लगी नहीं, दूसरे की नौकरी खा गया।
😄
799
अशोक स्तंभ में चार शेर होते हैं लेकिन दिखते तीन ही हैं। अशोक स्तंभ से प्रेरित कोरोना वॉरियर्स को समर्पित इस तस्वीर में भी जो चौथा शेर दिख नहीं रहा वो ‘मीडियाकर्मी’ है।
#CoronaWarriors
800
और तीसरी और आख़िरी बात ये कि 4 फ़ीट का वो शिवलिंग 12/8 व्यास का है, उठाना और रखना तो दूर किसी तुर्रमखां से वो हिलेगा तक नहीं।
😄
(2/2)