751
अगर असहिष्णुता का यही आलम रहा तो वो दिन दूर नहीं जब बकरे और मुर्ग़े भी हलाल होने पर आपत्ति जताते हुए शिकायत दर्ज कराएँगे, आंदोलन करेंगे, राजनैतिक पार्टी बनाएंगे, गठबंधन करेंगे और फिर मोदी से इस्तीफ़ा माँगेंगे.😄
752
कल तक जो कहते थे कि पाकिस्तान आँखें दिखा रहा है उसका क्या किया? 370 का क्या हुआ? राम मंदिर का क्या हुआ? ये अहम और ज़रूरी मुद्दे हैं इन पर कब बात होगी? वो आज कह रहे हैं कि चलो ये सब तो हो गया, ठीक है, लेकिन अब अहम और ज़रूरी मुद्दों पर भी बात होनी चाहिए।😄
753
EVM से कोई छेड़छाड़ नहीं होती दरअसल वोट मांगने जिस भी पार्टी का नेता आता है जनता सबसे यही कहती है कि हमारा वोट तो बस आप ही को जाएगा और नेताजी को लगता है की वाह, अब तो मेरी जीत पक्की है लेकिन जनता वोट किसी एक को ही देती है और बाक़ियों को लगता है कि EVM के साथ छेड़छाड़ हो गई.😄
754
विडंबना तो ये भी है कि आज़ादी के 70 साल बाद कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवाद की ट्रेनिंग दे रही है और राहुल गांधी बैंकॉक में हैं।😄 twitter.com/RahulSinhaTV/s…
755
इमरजेंसी में जो हुआ वो ग़लत हुआ ये तो सब जानते हैं, आप तो ये बताओ कि सही क्या हुआ ?
😄
756
अर्शदीप को खालिस्तानी बताने वाले पाकिस्तानी हैं।
#arshdeepsingh
757
आम भी ‘लंगड़ा’ पसंद है।
😄
758
ये आम बजट आम आदमी के लिए सही मायनों में एक संतुलित बजट है क्यूँकि इस बजट में ना आदमी से कुछ लिया गया है ना ही उसे कुछ दिया गया है।😄
#बजट2021
759
बस एक ग़लती कर दी भारतीय वायुसेना ने और वो ये की जिन्होने पहली सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे उन्हे भी इस बार साथ ले जाती और बम के साथ उन्हे भी पाकिस्तान में गिरा आती.😄
760
पाकिस्तान में कुछ लोगों की ईद इसलिए ख़राब हो गई क्यूँकि कश्मीर हाथ से निकल गया, हिन्दुस्तान में कुछ लोगों की ईद इसलिए ख़राब हो गई क्यूँकि कश्मीर का हाल-चाल नहीं मिल रहा लेकिन ख़बर है कि कश्मीर में इस बार ईद बेहद शानदार तरीक़े से मन रही है.
आप सभी को #EidMubarak
761
दिल्ली एनसीआर का मौसम देखकर ऐसा लग रहा है जैसे प्रकृति इंसान से अपना हक़ छीन कर ले रही है।
762
मेरे मोहल्ले में अक्सर ये होता है कि आपस में लड़ते हुए कुछ कुत्ते, अपने से अच्छी नस्ल के कुत्ते को देखकर अपनी लड़ाई भूलकर उसपर भौंकने लगते हैं। ऐसा कभी आपने भी देखा है क्या?
😄
763
एक बार फिर साबित हो गया की भारतीय सेना के बम इतने मारक होते हैं की उनके इस्तेमाल से ना केवल आतंकी और उनके ठिकाने ख़त्म हो जाते बल्कि कई किलोमीटर दूर बैठे उन आतंकियों के हिमायती भी मारे बिलबिलाहट के गूंगे और बहरे हो जाते हैं.😄
764
आज ‘हिन्दी पत्रकारिता दिवस’ है लेकिन हिन्दी के ही कई पत्रकार ये बात नहीं जानते होंगे।😄
#हिन्दीपत्रकारितादिवस 🙏🏼
765
कल जब मैंने कहा था की जेनेवा संधि के चलते हमारा पायलट पाक के बाप को भी लौटाना होगा तो कुछ लोगों ने गालियां देते हुए लिखा की अबे, वो युद्धबंदी नहीं है जो उसपर जेनेवा संधि लागू हो, अब वही लोग कह रहे है पाक हमारे पायलट को भारत के दबाव की नहीं बल्कि जेनेवा संधि की वजह से लौटा रहा है.
766
बाबा जी ने कई चैनल्स की महीनों से रुकी हुई TRP बढ़वा दी, ना जाने कितने यूट्यूबर्स के सालों से रुके हुए Subscriber बढ़वा दिए, ये किसी चमत्कार से कम है क्या ?
😄
767
जिनसे झगड़ा था उन्होंने भी मान लिया कि राम का जन्म वहीं हुआ था लेकिन जिनसे कोई झगड़ा नहीं था वो तो राम के अस्तित्व पर ही सवाल उठाते थे।
768
आज़ादी के 75 साल बाद अचानक नींद से जाग कर कुछ तथाकथित बुद्धिजीवी ये दलील दे रहे हैं कि राष्ट्रपति देश का हसबैंड नहीं होता इसलिये उसे राष्ट्रपति बोला जाना भी ग़लत है। ये दलील राष्ट्रपत्नी बोले जाने की ग़लती को जस्टिफ़ाई करने या उसे छोटा साबित करने की कोशिश से ज़्यादा कुछ नहीं है।
769
पहले अपनी छवि सुधारने के लिए अपने इलाक़े में आए कोरोना वॉरियर्स पर फूल बरसाकर उसका वीडियो वायरल करवाओ और जब देश की सेना आसमान से कोरोना वॉरियर्स पर फूल बरसाए तो कहो इन्हें फूल नहीं पीपीई किट और मास्क चाहिए। वाह रे _______।
770
क़ानून के हाथ सच में बहुत लंबे होते हैं।
😄 twitter.com/OpIndia_in/sta…
771
मेरा एक दोस्त सुबह से अपने घर के खिड़की और दरवाज़े बंद करके अंदर बैठा है। मैंने फ़ोन करके उससे इसका कारण पूछा तो बोला कि मैं ‘भारत बंद’ को सफल बना रहा हूँ।
😄
772
अरे हाँ, #दीपसिद्धू की गिरफ़्तारी से याद आया कि अपने नवजोत सिंह सिद्धू कहाँ हैं आजकल? नहीं... मेरा मतलब बहुत दिनों से देखा-सुना नहीं ना उनको।
😄
773
कुछ दिलजले बहुत परेशान थे कि कश्मीर में 370 हटने के बाद हिंसा में इतने मारे गए, उतने मारे गए. कश्मीर में इंटरनेट पर पाबंदी थी लेकिन मोबाइल से वीडियो बनाने पर तो थी नहीं और अब तो इंटरनेट से भी पाबंदी हट गई है. तो अब कोई वहां हुई तथाकथित हिंसा का “असली” वीडियो तो शेयर कर दो यार.😄
774
छह साल की कन्या आई,
टोकरी वो भर कर लाई।
टोकरी में आम हैं,
नहीं बता रही दाम है।
ये आम हैं सबसे अच्छे,
खा सकते हैं बड़े और बच्चे।
जाने कहां से आई है,
आम कहां से लाई है।
हमको इससे क्या लेना,
बेटी, एक किलो देना।
-मेरे इस संशोधन में भले दोष हो लेकिन मेरी भावना निर्दोष है @ncert
775
जो क्रिकेट की पिच पर बेसबॉल के बैट से सवालों की गेंदों को अपने बयानों के शॉट्स से बाउंड्री पार कराने के लिए ताउम्र जिमनास्टिक करते रहे लेकिन फिर भी राज्यसभा के लिए पर्याप्त स्कोर नहीं बना पाए ऐसे तपस्वी नेताओं को रिटायर्ड हर्ट होने पर मेरी हार्दिक संवेदनाएँ।
😄