726
जिस सेना ने अपने ऊपर पत्थर बरसा रहे पत्थरबाज़ों को अपने वाहनों से कभी ख़रोंच तक नहीं आने दी. जिस सेना ने कश्मीर की बाढ़ में एक कश्मीरी तक को नहीं बहने दिया. उस सेना से अचानक कश्मीर, कश्मीरी और कश्मीरियत को ख़तरा कैसे हो सकता है? कौन देगा जवाब? है कोई?
727
घर से निकलिए और आँखें खोल कर अपना वोट दीजिए नहीं तो कोई आँख बंद करके किसी गुंडे को वोट दे देगा.😄
728
दुर्दांत अपराधियों को जेल, अदालत या कहीं और ले जाते समय पुलिस क़ाफ़िले पर हमले के डर से कई बार उन्हें क़ाफ़िले की गाड़ियों से अलग किसी और रास्ते से या उसी क़ाफ़िले में गाड़ी बदल-बदल कर ले जाने का इतिहास रहा है लेकिन अपने से ज़्यादा ‘समझदार’ लोगों को समझाना बड़ा मुश्किल होता है।😄
729
कहीं बुलडोज़र तैयार किए जा रहे हैं कहीं लग्ज़री बसें।
😜
730
बेरोज़गारी का रोना रोने वाले जान लें की मोदी जी को कहीं नौकरी नहीं मिली थी लेकिन आज वो देश के प्रधानमंत्री हैं.😄
#ModiWithAkshay
731
महबूबा मुफ़्ती की बातों का बुरा नहीं मानना चाहिए क्यूँकि वो ऐसी बातें वो सिर्फ़ आतंकियों से अपनी जान बचाने के लिए करती हैं।😄 twitter.com/SushantBSinha/…
732
इस बार ये कैसी ग़ज़ल लिख दी आपने, ना रदीफ़ है ना काफ़ीया।😄 twitter.com/MunawwarRana/s…
733
मैं किसानों के साथ होने वाले किसी भी तरह के अन्याय के ख़िलाफ़ हूँ लेकिन मैं ये नहीं समझ पा रहा कि किसानों के हिमायती बन कर सिंधू बॉर्डर पर डटे सामाजिक संगठनों उर्फ़ राजनैतिक दलों के नुमाइंदे कभी किसानों की आत्महत्याओं के बाद ऐसे सड़कों पर आंदोलन करने क्यूं नहीं निकले?
734
चुनाव में फ़ायदा हो या ना हो लेकिन प्रियंका गांधी वाड्रा को लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन करते देखना, उनकी आरती करते देखना, मां गंगा का आचमन और दुग्धाभिषेक करते देखना मन को सुकून देने वाला ज़रूर है.
735
मलतब आप ख़ुद मान रहे हैं की इस बार अल्लाह भी मोदी के साथ है.😄 twitter.com/KhanAmanatulla…
736
दंगा भड़काने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल कैसे किया जाता है ये जानते हुए भी इंटरनेट बंद किए जाने पर कुछ तथाकथित बुद्धिजीवी डिजिटल इंडिया की मज़ाक उड़ाते हुए कह रहे हैं इंटरनेट बंद करके जनता की आवाज दबाई जा रही है। वो ये भूल गए हैं कि इमरजेंसी के टाइम पर तो इंटरनेट था ही नहीं।😄
737
ज़मानत मिली= न्याय अभी ज़िंदा है.
ज़मानत ख़ारिज= लेकिन लोकतंत्र की हत्या हो गई है.
😄
738
पानी मुफ़्त कर देंगे, बिजली मुफ़्त कर देंगे के बाद जब वो बोलते हैं कि नशा मुक्त कर देंगे तो वो भी सुनाई देता है ‘नशा मुफ़्त कर देंगे’।
😜
739
मुझे भरोसा है कि लगातार पांच दिन राम मंदिर मामले की सुनवाई के लिये तैयार ना होने के पीछे मुस्लिम पक्ष की कोई ग़लत मंशा नहीं रही होगी, दरअसल तीन तलाक़ और 370 का मामला बैक-टू-बैक निपट जाने के बाद शायद वो ये कहना चाह रहे होंगे कि ‘अबे, बच्चे की जान लेगा क्या?’😄
740
देश में किसी को कुछ बोलने का मौक़ा नहीं है, ये बात ममता बनर्जी भरी प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बोल कर बता रही हैं.😄
741
सोचने वाली बात तो ये है कि लगातार तीन दिनों से और अब फ़्लोर टेस्ट से पहले एक बार फिर अजित पवार को मनाने की ज़ोरदार कोशिश की ही क्यूं जा रही है जबकि उनके या उनका साथ देने वाले विधायकों के साथ ना रहने पर भी एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के पास बहुमत का आँकड़ा पूरा है ?
742
‘कौन कहता है आसमां में सुराख़ नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालों यारों!’, दुष्यंत ने अगर ये आज के दौर में कहा होता तो बेशक़ उनपर भी भड़काऊ बयान देने का मामला दर्ज हो जाता।😄
743
खिसियाने बिल्ले संसद नोचें।
😄
744
ऐसे पहले स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई जब ‘कश्मीर’ से लेकर कन्याकुमारी तक एक ही झंडा यानि अपना तिरंगा लहरा रहा है. जय हिन्द.
#JaiHo 🇮🇳
745
नेहरू जी की।😄 twitter.com/boxervijender/…
746
कोशिशों में कमी निकालने वाले ‘बुद्धूजीवी’ ये कभी नहीं को सोच पाएंगे कि चीन से सीमा साझा करने और पूरी दुनिया से ज़्यादा ‘मेड़-इन-चाइना’ का प्रयोग करने के बावजूद भारत में कोरोना के आँकड़े उन देशों के मुक़ाबले बहुत कम हैं जो चीन से दूर तो थे ही, भारत से बहुत बेहतर भी समझे जाते थे।🇮🇳
747
सुना है ख़ान मार्केट में आजकल एके हंगल की आत्मा भटक रही है और चारों तरफ़ से वहां बस एक ही आवाज़ आ रही है कि ‘इतना सन्नाटा क्यूँ है भाई?’😄
748
‘महाराष्ट्र सरकार पर कोई संकट नहीं हैं’, बीजेपी के इस विश्वास की बस एक ही वजह हो सकती है कि वो ज़रूरी संख्या के बराबर शिवसेना के विधायकों को ये समझाकर तोड़ने में कामयाब हो जाए कि जनादेश बीजेपी-शिवसेना को ही मिला था और तुम्हें अपने क्षेत्र में लौटकर जनता को मुँह भी तो दिखाना है।
749
प्याज़ पर बोलना चाहिए रामविलास पासवान को लेकिन बोल रही हैं निर्मला सीतारामन, जीडीपी पर बोलना चाहिए निर्मला सीतारामन को लेकिन बोल रहे हैं निशिकांत दूबे ऐसे ही महिला सुरक्षा पर क़ानून बनाने के मामले में बोलना क़ानून मंत्री को चाहिए लेकिन बोल रहे हैं रक्षामंत्री।😄
750
पाकिस्तान का हाल देखकर ये सबक़ मिलता है कि मोदी और केजरीवाल बनने के चक्कर में इंसान इमरान ख़ान भी नहीं रह जाता।
😜