Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(いいね順)

701
इतने तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम के अंदर नहीं खेलेंगे जितने उसके बाहर खेल रहे हैं। 😄
702
एक रेमन मैगसेसे ग़ुलाम नबी आज़ाद को भी दे दिया जाना चाहिए अब.😄
703
आधे पार्टी से नाराज़ होकर घर बैठ जाओ, आधे पार्टी से नाराज़ होकर दूसरी पार्टी में शामिल हो जाओ और बाक़ी मेरे साथ आओ, अपन मिलकर सरकार को महंगाई पर घेरेंगे। 😄
704
‘ये भी कोई बात हुई, किसी को भी मिली सज़ा नहीं, फ़ैसला नहीं मन का हमारे, हमको आया मज़ा नहीं।’ -शायर नाख़ुश दिलजलालाबादी 😄
705
आज बहुत भावुक हूँ. लाइव शो के लिए बरेली आया हूँ. ये मेरे पापा का शहर है. पापा के साथ बहुत छोटे में कभी बरेली आया था मगर कुछ याद नहीं है. यहाँ की सड़कों पर चलते हुए सोच रहाँ हूँ की इन सड़कों पर कभी मेरे पापा भी चले होंगे. पापा तो कई सालों पहले मुझे छोड़कर भगवान के पास जा चुके हैं
706
आज ‘लोकतंत्र ख़तरे में है’ कहने वाले तो 2014 से अब तक कई बार ये दावा भी कर चुके हैं कि ‘लोकतंत्र की हत्या हो चुकी है’. अब जिसकी पहले ही हत्या हो चुकी है वो ख़तरे में कैसे हो सकता है?😄
707
चेतावनी- कृपया प्रशासनिक अधिकारियों से उचित दूरी बनाए रखें, ‘सख़्त एक्शन’ की लालसा में अब कोई भी प्रशासनिक अधिकारी हमलावर हो सकता है। 😄
708
जो रोहिंग्या मुसलमानों से करें प्यार वो ग़ैर मुस्लिम शरणार्थियों से कैसे करें इंकार ?😄
709
अरे कश्मीर के छोड़िए, पूरे देश में कितने बुरे हालात हैं वो देखिए. ड्राइविंग लाइसेंस बनावाने के लिए मारामारी मची है, पॉल्यूशन चैक के लिए नोटबंदी वाली एटीएम की लाइनों से ज़्यादा लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं और अपना सिर बचाने के लिए लोगों को हेलमेट पहनने पड़ रहे हैं.😄
710
मूर्तियां दूध पी रही हैं या नहीं इसका तो पता नहीं लेकिन इतना ज़रूर पता है कि ग़रीबी में भूख़ से बिलखते बच्चे ज़रूर दूध पी लेंगे. यक़ीन नहीं आता तो पिलाकर देख लीजिए.🙏🏼
711
‘बाबा’ लाएँगे क्रांति।😄 twitter.com/SushantBSinha/…
712
लॉकडाउन-3 में दो गज की दूरी पर खड़े होकर शराब लेने की शर्त ने कई शराबियों को दो गज में लेटने से बचा लिया है।😄
713
इसे कहते हैं बिना Pin किए भी Pin करने वाला Pinned ट्विट।😄 twitter.com/AmitShah/statu…
714
ओssss योगी जी, बड़ा दुख दीना तेरी पुलिस ने, कभी लाठी चलाकर, कभी गोली चलाकर, कभी आवाज़ दबाकर, कभी गला दबाकर, सबका मुश्किल कर दिया जीना, बड़ा दुख दीना तेरी पुलिस ने, ओssss योगी जी...। 😄
715
लाउडस्पीकर के विरोध में मैं तो डीजे बजाऊंगा, ये बिलकुल वैसा ही लग रहा है जैसे कोई कहे कि चार बीवियां रखने के विरोध में मैं तो आठ बीवियाँ रखूँगा। 😄
716
जीवन में सबसे ज़्यादा मुश्किल होता है, अपना ही किरदार निभाना।😔 #ripsushantsinghrajput
717
रोज़ कोरोना वॉरियर्स की हिम्मत रही है गिर, वो मार रहे हैं पत्थर, और हम पत्थर से सिर। कुछ तो करे सरकार अब इन पत्थरबाज़ों का, कि फेंकने की पत्थर कोई हिम्मत करें ना फिर। 😡
718
विडंबना देखिए कि बीजेपी की सत्ता में पत्रकारों की आवाज़ दबाए जाने का आरोप लगाने वाली कांग्रेस भी पत्रकार को सवाल पूछने पर कैमरे के सामने ‘ठोक कर बजा देने’ की धमकी दे रही है.😳
719
स्थित तनावपूर्ण किंतु नियंत्रण में है बस आप धैर्य और संयम बनाए रखें दोषियों को बख़्शा नहीं जाएगा… …इससे ज़्यादा ख़बर कोई नहीं देगा। सो जाइए।
720
वहां विमान का मलबा मिला है और यहां आपके दिमाग़ का कचरा. twitter.com/HardikPatel_/s…
721
शरद पवार तो चाणक्य की प्रतियोगिता जीत ही गए लेकिन संजय राउत को भी कम नहीं आंका जा सकता जिन्होने आँधी-तूफ़ान में भी ‘मुख्यमंत्री तो शिवसेना का ही होगा’ के दावे का दीया जलाए रखा।
722
आतंकवाद कोई मुद्दा नहीं है क्यूँकि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। 😜
723
यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की हत्या हो गई। इस हत्या की ज़िम्मेदारी कौन लेगा, यूक्रेन, रूस या भारत ? दुखद।
724
जिन्हे बीजेपी, कांग्रेस या किसी और पार्टी की टिकट नहीं मिल रही वो @vivekagnihotri की #TheTashkentFiles की टिकट के लिए कोशिश करके देख सकते हैं. वैसे उसकी भी कोई गारंटी नहीं है क्यूँकि फ़िल्म हाऊसफ़ुल जा रही है.😄
725
एक तरफ़ ये भी कह रहे हैं कि हट, हम नहीं मानते ये पैसे में बिका हुआ एक्ज़िट पोल और दूसरी तरफ़ इसी एक्ज़िट पोल के आधार पर सभी दलों से अपील भी कर रहे हैं कि चलो चुनाव आयोग और चुनाव रद्द कराने की मांग करते हैं.😄 ‘I Like It’ (‘भाबी जी घर पर हैं’ के सक्सेना स्टाइल में)😜