676
आप तो शुक्र मनाइए कि आपके धर्म में ऐसा कोई क़ानून नहीं है जिसमें ‘एक्टिंग’ करना हराम माना गया हो। twitter.com/ReallySwara/st…
677
मैंने सपना चौधरी को अब तक सिर्फ़ डांस करते हुए देखा था, डांस कराते हुए पहली बार देख रहा हूं.😄
678
कथित बुद्धिजीवी ज़्यादातर ‘गले’ होते हैं और तथाकथित बुद्धिजीवी ज़्यादातर ‘दोगले’ होते हैं।😄
679
वो तो ग़नीमत रही कि दिल्ली की हिंसा पर ट्रंप ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया वरना मुझे तो लगा था कि वो कहीं दंगाइयों और केंद्र सरकार के बीच मध्यस्तता की पेशकश ना कर दें।😄
680
जीजाजी को अब बिना देर किए सक्रिय राजनीति में आ जाना चाहिए क्यूंकि पार्टी में ‘ज़मीन’ से जुड़े नेता लगातार कम होते जा रहे हैं.😄
681
सावधान! बेशर्म रंग, चीन से ध्यान भटकाने की कोशिश भी हो सकती है।
😄
682
बधाई हो...! दूल्हे ने कह दिया है, ‘क़ुबूल है, क़ुबूल है, क़ुबूल है’।😄
683
अपने जन्मदिन पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन देख कर पीएम भावुक हो गए, देखना ये सुनकर कुछ दिलजले अब ‘भाऊ…भाऊ… भाऊऊऊ… वुक… वुक… वुक…’ हो जाएँगे।
😄
684
आहुति बाकी=हम क़ुर्बानी को तैयार हैं।
यज्ञ अधूरा=क्यूँकि NCP तैयार नहीं हो रही।
अपनों के विघ्नों ने घेरा=कांग्रेस भी नहीं मान रही।
अंतिम जय का वज्र बनाने=और सरकार बनाने के लिए।
नव दधीचि हड्डियां गलाएं=बीजेपी खूब जोड़तोड़ लगा रही है।
आओ फिर से दिया जलाएं=तो आओ फिर से कमल खिलाएँ।😀 twitter.com/rautsanjay61/s…
685
सभी राजनैतिक दल हर चुनाव में वहाँ वोट की भीख माँगने जाते हैं और अब पूछ रहे हैं कि वहाँ अतिक्रमण होने किसने दिया ?
😄
686
‘बर्बाद कर दिया इस आदमी ने देश को… आक थू…’, कह कर थूकने से पहले वो मास्क उतारना भूल गया।
😜
687
ऑक्सीजन के लिए रोने और गिड़गिड़ाने वाले हर शख़्स की क़िस्मत इतनी अच्छी नहीं थी कि उसे ज़रूरत से चार गुना ज़्यादा ऑक्सीजन मिल जाती, वरना कोई नहीं मरता, ना दिल्ली में ना बाक़ी बारह राज्यों में। विडंबना है।
688
किसी की जासूसी करना ग़लत है लेकिन मैं कोई ऐसा काम नहीं करता जो मुझे अपनी जासूसी किए जाने का डर लगे। अब सवाल ये है कि जो अपनी जासूसी किए जाने की आशंका से बिलबिला रहे हैं उन्हें किस बात का डर है ?
😄
689
भारतीय मूल के होनहार, गूगल, माइक्रोसोफ्ट, एडोब, आईबीएन, पॉलो ऑल्टो नेटवर्क और अब ट्वीटर के सीईओ बन गए हैं लेकिन अगर ये लोग भारत में होते तो सीईओ बनना तो दूर, अपने पहले प्रमोशन तक के लिए अब तक अपने बॉस को ही ख़ुश करने में लगे होते।
😄
691
कोरोना से भी ख़तरनाक हैं दो तरह के लोगों, पहले वो जो कोरोना पर अफ़वाह फैला रहे हैं और दूसरे वो जो कोरोना को अफ़वाह मान रहे हैं। ऐसे लोगों से बहुत सावधान रहिएगा।🙏🏼
692
पाकिस्तान में अब ‘शरीफ़’ सरकार है, नाम की ही सही।
😜
693
बजा देते, जला देते।😉 twitter.com/boxervijender/…
694
लगता है मोमोज़ और चाऊमीन का ठेला लगाने वालों को भी चीनी कंसीडर कर लिया है इन्होंने।😄 twitter.com/SushantBSinha/…
695
कश्मीर भारत का सिर है और महबूबा मुफ़्ती सिरदर्द.😉
696
आश्चर्य इस बात का नहीं है कि कुछ लोग बलात्कारियों के मानवाधिकार की बात कर रहे हैं, आश्चर्य तो इस बात का है कि वो बलात्कारियों को मानव की श्रेणी में रख रहे हैं।
697
हिन्दुस्तान में कुछ लोग ये सोचकर बहुत ख़ुश हो रहे होंगे कि अब वो पाकिस्तान के अलावा अफ़ग़ानिस्तान भी घूमने जा सकते हैं।
698
नफ़रती चिंटुओं से भगवान बचाए, लेकिन भगवान को नफरती चिंटुओं से कौन बचाए ?
699
क्या आपने किसी हनुमान मंदिर पर ‘भगवान हनुमान मंदिर’ लिखा देखा है? हनुमान जी को भगवान नहीं लिखा जाता क्यूंकि उनके अभी तक जीवित होने की मान्यता है। सुबह से कई चैनल्स पर ‘भगवान हनुमान’ लिखा देख-सुन रहा हूँ। हनुमान जी के साथ ऐसे प्र‘बुद्धू’ संपादकों/एंकर्स की भी जय हो।
#हनुमानजयंती
700
मोबाइल से कोरोना फैले ना फैले रायता ज़रूर फैल गया है।😄