Ashok Shrivastav(@AshokShrivasta6)さんの人気ツイート(古い順)

151
गवर्नर साहब @SatyapalMalik6 जी, मेघालय जैसे खूबसूरत राज्य के राजभवन में आप पूरे राजसी ठाठ-बाट से रह रहे हैं,किसी चीज़ की कमी तो है नहीं। पर कल रात सो तो नहीं पाए होंगे ?
152
ओवैसी के 99 उम्मीदवारों की जमानत जब्त होने और कैराना में नाहिद हसन,आज़म खान उनके बेटे की जीत के एक ही मायने है - मुसलमानों ने अपना वोट बंटने नहीं दिया। भले ही उम्मीदवार गैंगस्टर हो जेल में हो, वोट उसे ही देना है जो भाजपा को हरा सके। twitter.com/priyaakulkarni…
153
कश्मीरी हिंदुओ के नरसंहार का सच दिखाने वाली #TheKashmirFiles आज रिलीज़ हो रही है। बेहतरीन फ़िल्म है,सिनेमाघरों में जाकर ज़रूर इस फ़िल्म को देखें।
154
राकेश टिकैत के बूथ पर भाजपा को 521 और रालोद को 185 वोट मिले हैं। #UPElection2022
155
राकेश टिकैत हो,रावण या कन्हैया कुमार, मीडिया इन्हें दिन रात दिखाता है पर चुनाव नतीजों ने दिखा दिया कि जनता के बीच इनकी क्या हैसियत है। इसके दो मायने हैं- 1) मीडिया के धुरंधर जनता की नब्ज टटोल ही नहीं पा रहे हैं। 2) मीडिया अपना एजेंडा थोपने की कोशिश करता है। twitter.com/SinghPramod278…
156
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के 97 फीसदी उम्मीदवारों की ज़मानत ज़ब्त हुई है। सिर्फ आकर्षक नारों, भीड़ जुटाने और 'दादी जैसी नाक' होने से चुनाव नहीं जीते जाते।
157
कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार की कहानी बड़ी आसानी से भुला दी गई।मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो कोर्ट ने कहा कि इतने सालों बाद सुनवाई क्यों करनी है! अब #KashmirFiles बनी तो बॉलीवुड गैंग उनके पिद्दी समीक्षक विरोध में उतर आये। पर फ़िल्म को लोगों का जो प्यार मिल रहा है वो ऐतिहासिक है। twitter.com/abdullah_0mar/…
158
#CWC में कांग्रेस को ये चर्चा ज़रूर करनी चाहिए कि यूपी में पार्टी के 387 उम्मीदवारों की ज़मानत किसने ज़ब्त करवाई- हिंदुओं ने या हिंदुत्ववादियों ने ?
159
4 घंटे तक चली #CWCMeeting के बाद कांग्रेस ने ऐतिहासिक निर्णय लिए - सोनिया गांधी कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष बनी रहेंगी।
160
दशकों तक कश्मीरी हिंदुओ के नरसंहार को छुपाया गया,दबाया गया।अब जब #Kashmir_Files की रिलीज़ के बाद पूरा देश इन ज़ख्मों पर आंसू बहा रहा है तो केरल कांग्रेस ने पंडितों के जख्मों पर नमक छिड़कते हुए कहा-'आतंकवादियों' ने सिर्फ 399 कश्मीरी हिंदुओं को मारा,मुस्लिम ज़्यादा मारे गए। twitter.com/INCKerala/stat…
161
कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार को नकार दो। केरल में गाय का बछड़ा काट कर बीफ पार्टी करो, और यूपी में माथे पर त्रिकुण्ड लगा कर दुर्गा स्तुति करो। फिर जब हिन्दू वोट न दें ज़मानत ज़ब्त हो तो कह दो EVM गड़बड़ है...लोगों ने भावनात्मक मुद्दों पर वोट दे दिया... twitter.com/AshokShrivasta…
162
कश्मीरी हिंदुओं को अंतिम संस्कार के लिए आतंकियों से लेनी होती थी इजाज़त। ये था #कश्मीर #KashmirFiles twitter.com/abdullah_0mar/…
163
आतंकी दाऊद के पैसों पर पलने वाले,दाऊद की पार्टियों में ठुमके लगाने वाले बॉलीवुड के गैंग को #KashmirFiles की सफलता हजम नहीं हो रही।
164
#KashmirFiles #कश्मीर के सच के कितनी करीब ? #DoTook रात 9 बजे @DDNewsHindi @DDNewslive #कश्मीर_फाइल्स
165
भिवंडी PVR #KashmirFiles के खिलाफ कितनी साजिशें ?
166
कई उदाहरण हैं पर इस एक उदाहरण से समझिए बॉलीवुड का सच- रईस बनाम #KashmirFiles 19 हत्याएं करने वाले दाऊद के करीबी शराब माफिया को हीरो बनाने वाली फिल्म'रईस'को फरहान अख्तर/गौरी खान ने प्रोड्यूस किया।पाकिस्तानी हिरोइन वाली फिल्म को कपिल शर्मा सहित पूरे बॉलीवुड ने प्रमोट किया।
167
यहां बात कपिल शर्मा के शो की नहीं है,वो तो बहुत छोटी मछली हैं समुन्द्र की। मुद्दा ये है कि बॉलीवुड रईस जैसी फिल्मों को हाथों हाथ लेता है, पर #kashmirifiles को लेकर बॉलीवुड बैचेन है और स्वरा भास्कर जैसे लोग तो फिल्म का विरोध कर रहे हैं। twitter.com/AshokShrivasta…
168
#kashmir का सच हमेशा देश से छुपाया गया। 1983 में श्रीनगर में खेला गया मैच खराब मौसम के कारण पूरा नहीं हुआ - फाइनेंशियल टाइम्स सच ये है कि भारत-वेस्टइंडीज मैच हो रहा था और स्टेडियम में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे थे। कट्टरपंथियों ने पिच खोद दी। #KashmirFiles
169
#BigBreaking कर्नाटक हाईकोर्ट का बड़ा फैसला - #हिजाब इस्लाम का हिस्सा नहीं। स्कूलों में हिजाब नहीं यूनिफार्म चलेगी।
170
#बुलडोजर_बाबा की वापसी महाराज जी ने कहा था #बुलडोजर सर्विसिंग के लिए गए हैं 10 मार्च के बाद एक्शन में आयेंगे। आ गए मेरठ के कुख्यात माफिया बदन सिंह बद्दो के अवैध संपत्ति पर चला योगी का बुलडोज़र....* बदन सिंह बद्दो के अवैध साम्राज्य पर चला बुलडोज़र,बदन सिंह पर ढाई लाख का है इनाम
171
बोम्बे हाईकोर्ट ने #NawabMalik की जमानत याचिका खारिज की, अदालत ने कहा - प्रथम दृष्टया नवाब मलिक के खिलाफ सबूत हैं l नवाब की गिरफ़्तारी को हिन्दू-मुस्लिम बनाने के लिए शरद पवार को देश से माफ़ी मांगनी चाहिये l
172
#KashmirFiles का जिक्र कर प्रधानमंत्री @narendramodi ने कहा #FOE का झंडा उठाने वाले 5-6 दिन से बौखलाए घूम रहे हैं। क्यों #कश्मीर_फाइल्स से बौखलाया है'इको सिस्टम'आज #DoTook में सारे सवालों का जवाब देंगे कश्मीर फाइल्स के निर्देशक @vivekagnihotri रात 9बजे @DDNewsHindi @DDNewslive
173
आज रात 9 बजे #KashmirFiles के निर्देशक @vivekagnihotri और कलाकार पल्लवी जोशी के साथ @dotook @DDNewsHindi @DDNewslive
174
पाकिस्तान के इशारे पर आतंकियों द्वारा कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर #kashmirifiles फिल्म बनाना इस्लामोफोबिया कैसे हुआ घोटालेबाज राणा अयूब जी ?
175
सिद्धू जी ने कहा था कि हाई कमान की ईंट से ईंट बजा दूंगा। पंजाब में कांग्रेस और कांग्रेस हाईकमान की ईंट से ईंट बजाने का अपना लक्ष्य पूरा करके सिद्धू जी ने इस्तीफा दिया। twitter.com/sherryontopp/s…