126
प्रेस क्लब के इस बयान का स्वागत है। हालांकि ममता दीदी का नाम लेने में इन्हें अभी भी डर लग रहा है।
यदि विधानसभा चुनावों के समय ममता दीदी की प्रायोजित हिंसा पर मीडिया संस्थानों ने खामोशी न ओढ़ी होती तो शायद आज ये दिन न देखना पड़ते। twitter.com/PCITweets/stat…
127
प्रिय @ArunrajbharSbsp
करीब 1 महीने पहले आपने मुझे पीटने की धमकी दी थी। आप इन दिनों #काशी की शिवपुरी सीट पर अपने भाई के चुनाव प्रचार में लगे हैं,और मैं भी वाराणसी में हूँ।कहिए कहां आऊं मैं,ताकि आप मेरी पिटाई कर सकें।
वैसे बता दूं मैं भी ठेठ बनारसी हूँ।
navbharattimes.indiatimes.com/elections/asse…
128
#कश्मीर के सच से इतना इतना खौफ ? twitter.com/LawBeatInd/sta…
129
देश की सर्वोच्च अदालत अपनी अवमानना के लिए खुद दोषी है।
अजीत भारती के खिलाफ केस चलाएंगे।
पर प्रशांत भूषण पर 1 रुपये का जुर्माना लगा कर अपना मज़ाक बनाएंगे।
और कुणाल कामरा को सार्वजनिक मंच पर भी सुप्रीम कोर्ट को हर तरह की गाली देने का लाइसेंस मिला हुया है। twitter.com/TheAngryLord/s…
130
बिना टिकट यात्रा करने पर पकड़े जाने वाला पत्रकार जल्द ही @thewire_in @nytimes @washingtonpost का कॉलमिस्ट बन जायेगा और फिर बतायेगा कि भारत में मीडिया और पत्रकार आज़ाद नहीं हैं, मोदी का विरोध करने पर टिकट चेकर उन्हें पकड़ लेते हैं। twitter.com/Sanjay_IRTS/st…
131
एक दौर था जब भारत की हर दूसरी फ़िल्म #कश्मीर में शूट होती थी पर घाटी में हिंदुओं के नरसंहार और पलायन के बाद बॉलीवुड कश्मीर को भूल गया।
जिस बॉलीवुड ने अपनी कई प्रेम कहानियां कश्मीर से सुनाईं उसी बॉलीवुड ने कश्मीर के दर्द की कहानी को कहना ज़रूरी भी न समझा।
#TheKashmirFiles
132
भारत बरसों से यूनाइटेड नेशन में सुधार की वकालत करता रहा है। अब 12 दिन से लगातार चल रहे #UkraineRussianWar ने यूएन की सार्थकता पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।
133
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर वॉर फिल्म्स देखने वाली पीढ़ी को लगता है कि दूतावासों में,सेना में सलमान खान या अक्षय कुमार जैसे फिल्मी हीरो हों जो तड़तड़ाती गोलियों,विमान से बरसते आग के गोलों के बीच रेसिंग कार में बैठ कर आएं और 3 घंटे में सबको बचाकर ले जाएं और हां बीच मे एक गाना भी गा दें। twitter.com/SorabhTiwari13…
134
एक #ExitPoll इधर भी हो जाये -
यूपी में का बा ?
135
#ExitPolls के नतीजे आते ही अखिलेश यादव ने प्रेस कोंफ्रेंस करके मतगणना में धांधली के आरोप लगा दिए है....और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ने के लिए सबको एक साथ आने का निमंत्र्ण दे दिया हैl
136
समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार योगेश वर्मा EVM की निगरानी करते हुए l
137
उत्तर प्रदेश का चुनाव लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई है - अखिलेश यादव
अभी नतीजे आये नहीं हैं पर अभी से लोकतंत्र खतरे में दिख रहा है !
138
चुनाव नतीजे आने से पहले ही EVM पर सवाल,'लोकतंत्र' बचाने के नाम पर लोगों से सड़कों पर उतर कर 'क्रांति' करने की बात!
ये सब वो अखिलेश यादव कह रहे हैं जो सपा अध्यक्ष और यूपी के मुख्यमंत्री सिर्फ इस कारण बने क्योंकि वो मुलायम सिंह जी के बेटे हैं।
139
125 घंटे का स्टिंग ऑपरेशन : नेताओं को ड्रग्स और मकोका के झूठे मामलों में फंसाने की साजिशें, पर महाराष्ट्र और राष्ट्र का मीडिया खामोश।
पर जिसे सब छुपायेंगे, उसे हम दिखाएंगे #DoTook twitter.com/AshokShrivasta…
140
रेप के मामले में राजस्थान नंबर 1 पर है..गलत है..अब है तो है..क्या करें..साला..(हंसते हुए) वैसे भी राजस्थान मर्दों का प्रदेश रहा है- राजस्थान के मंत्री शांति धारीवाल।
प्रियंका वाड्रा कहती हैं-लड़की हूँ लड़ सकती हूँ।
और कांग्रेस के मंत्री कहते हैं- मर्द हूँ रेप कर सकता हूँ। बेशर्म।
142
पश्चिम उत्तर प्रदेश ने कथित किसान नेता #टिकैत के 'बक्कल तार' दिएl
#राकेशटिकैत के इशारे पर पश्चिम उत्तर प्रदेश में टिकैत के लोग भाजपा उम्मीदवारों को गाँवों से खदेड़ रहे थे l लेकिन जनता ने दिखा दिया कि वो मोदी-योगी के साथ है l
143
जनता ने अपना फैसला सुना दिया है...@kamaalrkhan मुकरना नहीं।
144
हरीश रावत 14000 वोटों से हारे
#जनादेश
145
#NavjotSinghSidhu चुनाव हार गये l खुद तो डूबे कांग्रेस को भी ले डूबे l
#जनादेश
146
जो लोग किसान-युवा-रोजगार का नाम लेकर अब तक यूपी में भाजपा की हार की भविष्यवाणी कर रहे थे वो अब 2024 के लिए योगी बनाम मोदी का फेक नरेटिव शुरू करेंगे।
#जनादेश
147
ये लोग जनता को मूर्ख समझते हैं। twitter.com/kpnewschannel/…
148
.@suryapsingh_IAS जी के ट्विटर हैंडल का सफाई अभियान चल रहा है।
सारी चुनावी भविष्यवाणियां डिलीट कर दीं।
149
एक न एक दिन ऐसा आएगा जब भारत में परिवारवादी राजनीति का सूर्यास्त होगा - @narendramodi
#जनादेश
150
अभी दिन की शुरुआत ही हुई है, लेकिन अनुराग भाई का ये ट्वीट है - Tweet of the Day twitter.com/anuraagmuskaan…