201
कल जब टीआरपी मीडिया इमरान खान के भविष्य की चिंता में लगा था, तब #DoTook
पश्चिम बंगाल के भयावह वर्तमान की बात कर रहा था। #WestBengal twitter.com/DDNewsHindi/st…
202
#उत्तराखंड में नई सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग में समान नागरिक संहिता कानून बनाने का निर्णय लिया जाएगा - पुष्कर सिंह धामी
#समान_नागरिक_संहिता
203
ये कैसा समाज है ? कैसा देश है ? twitter.com/JammuKashmirNo…
204
एक तरफ #RampurhatViolence के बाद स्थानीय लोग बीरभूम छोड़ रहे हैं तो दूसरी तरफ इस खूनी खेल के प्रत्यक्षदर्शी गवाह गायब कर दिए गए हैं।
पाप करना और फिर पाप पर पर्दा डालना #MamataBanerjee से सीखें।
#WestBengal twitter.com/ANI/status/150…
205
सही अरविंद केजरीवाल जी।आम आदमी पार्टी वाले अपनी बात के पक्के हैं।राघव चड्डा ने 2017 में कहा था कि पंजाब में आम आदमी पार्टी को 100 सीटें नहीं मिलीं तो वो राजनीति छोड़ देंगे।
2017 में आम आदमी पार्टी को 100 सीटें नहीं मिलीं,राघव चड्डा ने राजनीति से सन्यास ले लिया।आजकल कहां हैं वो? twitter.com/TheSamirAbbas/…
206
#BirbhumMassacre को #MamtaBanerjee दबाने की कोशिश में लगी हैंl
चुनावों बाद बंगाल में हिंसा और हिन्दुओं के पलायन पर भी ममता जी ने कहा कि सब झूठ है l
पर #DoTook में खुली ममता दीदी के झूठ की पोल, सुनिए-रंजीता को जिसे बंगाल से पलायन करना पड़ा l
क्या बंगाल #Kashmir बन रहा है?
207
After #BirbhumViolence one more incident in WB this evening
Panchayat pradhan's husband shot in Nadia. Critical. Referred to Kolkata hospital.
208
#BirbhumMassacre में 10 लोगों को जिंदा जलाया गया।डरे हुए लोग बीरभूम से पलायन कर रहे हैं।पर #ममता_बनर्जी को कोलकाता से 180 किलोमीटर दूर जाने का समय नहीं मिला।शायद ममता स्वागत की तैयारियां पूरा होने का इंतजार कर रही थीं। #Birbhum में TMC ममता के स्वागत में तोरणद्वार बनावा रही है।
209
#Birbhum नरसंहार घटनास्थल का दौरा करने के लिए आज #MamataBanerjee पहुंच रही हैं और उनके "स्वागत" में कल रात से ही तोरणद्वार बनाए जा रहे हैं लेकिन एजेंडाधारी @ttindia के आज सुबह के अखबार में किसी ने ये खबर देखी क्या ? twitter.com/AshokShrivasta…
210
हंसी पर मत जाइए,
कई बार इंसान अपना डर छुपाने के लिए हंसता है। सच तो ये है कि #Kejriwal #KashmirFiles से डर गए हैं।
दो राज्यों में जिसकी सरकार है उस पार्टी का मुखिया एक फिल्म से डर गया !
211
अपने बच्चों की झूठी कसम खाने वाला #ArvindKejriwal 8 साल में ज़रा भी नहीं बदला है।
212
#BREAKING कोलकाता हाईकोर्ट का आदेश #BirbhumViolence की जांच CBI करेगी।
मतलब साफ है कि हाईकोर्ट को ममता दीदी की पुलिस और उनकी बनाई SIT पर भरोसा नहीं है।
213
TRP मीडिया में संतुलन नहीं है।
पहले दिन भर यूपी चुनाव की खबरें चलती थीं
रूस यूक्रेन युद्ध हुआ तो दिन भर युद्ध की खबरे,जैसे भारत में कुछ हो ही नहीं रहा।
Exit poll/नतीजे आए तो उन दो दिन युद्ध "खत्म"।
#योगी जी 4 बजे शपथ लेंगे,चैनलों पर अभी से नाच गाना चल रहा। बीरभूम की खबर गायब है।
214
यूपी के 92% मुस्लिम मतदाताओं ने भाजपा को हराने के लिए एकतरफा वोटिंग की थी। twitter.com/sanket/status/…
215
अक्षय कुमार ने माना कि #KashmirFiles ने उनकी फिल्म #BachchanPandey को डूबा दिया। भोपाल के चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल में @akshaykumar ने कहा कि @vivekagnihotri की #कश्मीर_फाइल्स एक दर्दनाक सच को दिखाती है।
216
कई चैनल मनीष सिसोदिया का भाषण सुना रहे हैं जिसमें वो कह रहे हैं कि कोरोना में दिल्ली में नुकसान कम हुआ क्योंकि केजरीवाल सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था को एकदम बढ़िया कर दिया है।
उधर शतक आज तक दिखा रहा है कि जाह्नवी कपूर एयरपोर्ट पहुंचीं और जैकलीन होटल के बाहर रेड ड्रेस में नजर आईं।
217
आज भोपाल में चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल में @vivekagnihotri जिंदाबाद के नारे लगे,हर कोई विवेक और पल्लवी जोशी के साथ तस्वीर खिंचाना चाहता था।
#KashmirFiles से #Bollywood में एक परिवर्तन आया है- अब फिल्म का निर्माता निर्देशक ही 'फिल्म का हीरो' है।
218
शुक्र है खराब ही हुई,पलटी नहीं।🤣🤣 twitter.com/AHindinews/sta…
219
कुशीनगर के #बाबर की हत्या को 'लिंचिंग' माना जायेगा या नहीं ?
सवाल इसलिए पूछ रहा हूं क्योंकि अवार्ड वापसी गैंग,असहिष्णुता वाला गैंग सहित सारे गैंग वाले चुप हैं!
220
बुलंदशहर में 2018 में एक श्रमिक महिला की मृत्यु हुई जिनके पास ई श्रम कार्ड था। यूपी सरकार की योजना के तहत मृत महिला के परिवार को सवा दो लाख रु बीमा राशि मिलनी थी जो आज तक नहीं मिली।विभाग से जुड़े दलाल पचास हजार की रिश्वत मांग रहे हैं। @CMOfficeUP @dmbulandshahr कृपया इंसाफ करें।
221
"भोला" कहकर बड़ी कुटितला से #उद्धवठाकरे ने अपनी राजनीतिक अपने पिता की राजनीतिक समझ पर ही सवाल खड़े कर दिए।
इससे पहले उद्धव के राजनीतिक सलाहकार ने कहा था कि बालासाहेब ठाकरे ने जो कहा था वो आज प्रासंगिक नहीं है।
कुर्सी जो न कराए !
222
इस विषय में @dmbulandshahr ऑफिस ने संपर्क किया है। शुक्रिया।उम्मीद है कि अब गरीब परिवार को उसका अधिकार मिल जायेगा। twitter.com/AshokShrivasta…
223
"भोला" कहकर बड़ी कुटिलता से #उद्धवठाकरे ने अपने पिता की राजनीतिक समझ पर ही सवाल खड़े कर दिए।
इससे पहले उद्धव के राजनीतिक सलाहकार ने कहा था कि बालासाहेब ठाकरे ने जो कहा था वो आज प्रासंगिक नहीं है।
कुर्सी जो न कराए !
224
225
पश्चिम बंगाल में महिलाओं के बलात्कार पर बोलने के लिए इनके पास दो शब्द नहीं पर बाकी हर मुद्दे पर बोलने के लिए ज्ञान का भंडार है।
वैसे अभी कुछ महीने पहले ही ये TMC वाले कह रहे थे कि कांग्रेस डीप फ्रीजर में चली गई है। twitter.com/MahuaMoitra/st…