1476
पहले पता होता कि ये न्यूज़ चैनल्स वाले यूक्रेन-रूस युद्ध के अलावा कुछ और दिखाएंगे ही नहीं, तो क़सम से, बाक़ी बचे चुनाव के प्रचार की कुछ रैलियाँ राजनैतिक पार्टी वाले यूक्रेन में भी कर लेते।
😜
1477
इतने लोगों ने तो आम आदमी पार्टी ज्वाइन भी नहीं की थी जितने लोग आम आदमी पार्टी छोड़ रहे हैं.
😄
1478
ट्रैफ़िक में फँसी एंबुलेंस जब-जब देखता हूँ तो सोचता हूँ कि सड़कों पर इमरजेंसी लेन बनाना क्या किसी की ज़िंदगी बचाने से भी ज़्यादा मुश्किल है @nitin_gadkari जी? 🙏🏼
@PMOIndia
1480
चंडीगढ़ में हूँ। आज शाम 7 बजे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मेरे साथ होंगे LIVE… अपने साथ आपके भी सवाल पूछूँगा, आपके नाम के साथ। तो बताइए क्या सवाल है आपका ?
1481
मुखमंत्री->मुख्यमंत्री->->मूर्खमंत्री।😄
1482
महाराष्ट्र को मुख्यमंत्री देने की माथापच्ची में व्यस्त होने के कारण उद्धव ठाकरे अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक़ 24 नवंबर को भले ही अयोध्या नहीं पहुँचे लेकिन बड़ा सवाल तो ये है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद सबसे पहले सिद्धिविनायक पहुँचे उद्धव अब अयोध्या कब जाएंगे..?
@OfficeofUT
1483
सूत्रों के हवाले से मीडिया- 350-400 आतंकी मारे गए.
पाक- एक कौवे के अलावा कोई नहीं मरा.
येदियुरप्पा- हमले से BJP की सीटें बढ़ेंगीं.
अहलूवालिया- हमले का मक़सद डराना था, जान लेना नहीं.
अमित शाह- हमले में 250 आतंकी मारे गए.
एयर चीफ़ मार्शल- कितने मरे ये गिनना हमारा काम नहीं.
😳
1484
मतलब ये की आधे दाएं चले गए, आधे बाएं चले गए और जो बाक़ी बचे वो सब मेरे साथ हैं.😄 twitter.com/NavbharatTimes…
1485
पंडित जी आपने ज़ोमैटो से खाना ऑर्डर ही क्यूं किया, आपका काम तो घास खाकर ही चल जाता.😄 twitter.com/Amit_shukla999…
1486
1487
राज्यसभा के उप सभापति चुनाव में जिस तरह आज कई विपक्षी पार्टियों ने कांग्रेस का साथ नहीं दिया उसके बात ये बात साफ़ हो गई की ये ‘महागठबंधन’ नहीं बल्कि ‘महागांठबंधन’ है.😉
1488
कोरबो लोरबो मोरबो. twitter.com/awasthis/statu…
1489
#TeamIndia 18 रन से सेमी फ़ाइनल हार गई मतलब ये कि रोहित, विराट और राहुल एक-एक रन के बजाए अगर सात-सात रन भी बना लेते तो हम वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में होते.😄
#IndVsNZ
1490
गड़करी- ‘सपने दिखाकर जो उन्हे पूरा नहीं करता जनता उसकी पिटाई भी कर देती है’.
मोदी- ‘हम किसी को छेड़ते नहीं और जो हमें छेड़ता है उसे हम छोड़ते नहीं’.
😜
1491
आवारा पशुओं की समस्या को ये कहकर नहीं टाला जा सकता की अवैध बूचड़खानों को संरक्षण देने वालों को नंदी ने रौद्र रूप दिखाया है क्यूँकि ये आप चुनावी रैली में साँड़ के घुसने पर कह कर तो बच सकते हैं लेकिन खेतों में घुसने वाले साँड़ों और आवारा पशुओं पर ये लागू नहीं होता.
1492
अगर बकरी ज़िंदा होती तो उसके बलात्कारी शर्तिया निर्दोष साबित हो जाते क्यूंकि जब बकरी से पूछा जाता की तुम्हारे साथ हुए गैंगरेप के लिए कौन ज़िम्मेदार है, तो वो कहती- ‘मैं...मैं’.
1493
ज्योतिरादित्य सिंधिया से खुन्नस निकालने के लिए कमलनाथ कहीं जानबूझकर तो अपने वीडियो वायरल नहीं करवा रहे?😄
1494
जगहों के नाम बदलने से कुछ नहीं मिलेगा, हां, मोदी अगर अपना नाम बदलकर अटल रख ले तो शायद उन्हे इस बार वोट मिल जाएं, अगर वो अपना नाम बदलकर राहुल रख लें तो शायद वो 2019 में फिर से पीएम बन जाएं और अगर वो अपना नाम बदलकर अरविंद रख लें तो वो अमेरिका के अगले राष्ट्रपति भी बन सकते है.😄
1495
दिल्ली कांग्रेस की कमान एक बार फिर शीला दीक्षित को सौंपी गई है. मतलब निकालने वाले कह रहे हैं की कांग्रेस इतने सालों में दिल्ली को शीला दीक्षित का विकल्प तो नहीं दे पाई और शौक़ 2019 में देश को प्रधानमंत्री देने का है.
1496
सो जाइए, थोड़ी देर में वैसे ही नींद उड़ने वाली है।
😜
1498
कांग्रेस के पास महाराष्ट्र में ना कुछ खोने को था और ना उसने कुछ खोया। उद्धव के शपथ में जाने को लेकर हिचकिचाहट दिखा कर वो ये मैसेज देने में कामयाब रही है कि साथ चुनाव लड़ने की वजह से वो NCP के दबाव में है और शिवसेना का साथ देकर उसने BJP को रोका है तो उसका वोटर भी नाराज़ नहीं होगा।
1499
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का बयान कि नरसिम्हा राव अगर इंद्र कुमार गुजराल की बात मान लेते तो चौरासी के सिख दंगों को टाला जा सकता था, चर्चा में है। इससे पहले चौरासी के दंगें पर पूर्व पीएम राजीव गांधी का ये बयान भी ख़ूब चर्चित रहा है कि जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है।
1500
कल तक कई ग्राउंड ज़ीरो पर थे, आज ग्राउंड ज़ीरो कईयों के चेहरे पर है।
😄
#बिहार