1451
कांग्रेस ना होती तो ये ना होता, तो वो ना होता, तो ऐसा ना होता और तो वैसा ना होता के धाराप्रवाह में पीएम क्लाईमेक्स की एक आख़िरी लाइन बोलना भूल गए कि कांग्रेस ना होती तो… बीजेपी भी ना होती।
तालियाँ 👏🏼
😜
1452
आप भी तो प्रधानमंत्री और दिल्ली के एलजी के पीछे पड़े रहते हैं, तो इस हिसाब से वो आपसे आगे हैं और आप उन्हे आगे देखकर डरे हुए हैं.😄 twitter.com/msisodia/statu…
1453
पुरुषों की बात एक बार में सुनने पर Alexa और Siri को #WomensDay की बधाई देने वाले कृपया Maggi को ना भूलें, एक वही है जो सिर्फ़ ‘दो मिनट’ में तैयार हो जाती है।
😄
1454
रात सपने में 2020 आया। मैं ग़ुस्से में चिल्लाया कि ये दिन दिखाने के लिए तुझे हैप्पी न्यू ईयर बोलकर बुलाया था। वो सहम कर खड़ा हो गया। मैंने कहा- अब ज़्यादा ड्रामा करने की ज़रूरत नहीं है, चल जल्दी से कट ले अब यहाँ से।
1455
1456
ये भी तो बताओ निप्पू भैया कि 2012 में लोगों की सैलेरी और आमदनी कितनी थी और अब कितनी हो गई ?
😜 twitter.com/nripendra1784/…
1457
कुख्यात डॉन मुन्ना बजरंगी को जेल में किसने, कैसे, क्यूं और कब मारा के साथ चर्चा इस बात पर भी होनी चाहिए की उसे अब तक ‘बचा’ कौन रहा था क्यूंकि कहते हैं ना की मारने वाले से बचाने वाला ज़्यादा ‘बड़ा’ होता है.
1458
सही कही दादी... यो चिड़िया तीन सौ चार सौ रोज मेरे भी खा री फ़ॉलोवर। twitter.com/realshooterdad…
1459
कभी-कभी जब किसी दूसरे की पसंद के गाने पर नाचते-नाचते थक जाएं तो मन करता है कि उस गाने के शोर में ज़ोर-ज़ोर से चिल्ला कर कहें कि ‘डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे… गाना बजा दे… गाना बजा दे…’, है ना ?
😄
1460
1461
जो विज्ञान के पेपर में या तो फ़ेल हुए हैं या हमेशा ग्रेस मार्क्स से पास होते आए हैं वो #Chandrayaan2 मिशन की कॉपियाँ जांच रहे हैं.😄
1462
‘देशहित में की गई आलोचना का स्वागत है लेकिन आलोचना केवल अपना चैनल या अपनी राजनीति चलाने के लिए नहीं होना चाहिए’.
@abpnewshindi के #शिखरसम्मेलन2019 में बोले @AmitShah
1463
जंतर-मंतर पर लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ, देश बचाओ, समाज बचाओ और बेटी बचाओ के नारे लगाने वाले आंदोलनकारी वहां जेबकतरों से अपनी जेब तक तो बचा नहीं पाते हैं.😄
1464
किसानों को पागल समझा है क्या ?
😄
1465
बिहार में चमकी बुखार की वजह से डेढ़ सौ से ज़्यादा बच्चों की जान अगर चुनाव से पहले गई होती तब भी क्या पीएम और सीएम इस मामले पर चुप रहते ?
1466
इसे कहते हैं ‘ग्रास-रूट’ लेवल पर काम करना।
😜
1467
कुमारस्वामी 99 पर आउट.😄
1468
अपने बुलेटिन करने तो मैं रोज़ ऑफ़िस जाता ही हूँ लेकिन शो का प्रोमो दोपहर में घर से करके भेजता हूँ। #WorkFromHome का ये अनूठा प्रयोग और घर से ऑन एयर तक प्रोमो का सफ़र आप भी देखिए।😊
1469
सुना है बीजेपी के विधायक को बीजेपी के सांसद ने जूते से इसलिए मारा क्यूंकि वो एयर स्ट्राइक और आतंकियों के मारे जाने के सबूत मांग रहा था.😄
1470
दिल्ली में तीन नन्ही बच्चियां भूख से मर गईं, क्या इसके लिए भी एलजी ज़िम्मेदार हैं?
1471
कहीं आप गोवा या मालदीव में छुट्टियाँ तो नहीं बिता रहे हैं?😄 twitter.com/sanjaynirupam/…
1472
ज़ाहिरा वसीम को फ़िल्मों में भले ही अपना भविष्य नज़र ना आया हो लेकिन फ़िल्मी दुनिया से पलायन के उनके ऐलान ने उनके लिए तमाम राजनैतिक पार्टियों में सुनहरे भविष्य के दरवाज़े ज़रूर खोल दिए हैं.😉
1473
सही कहा सरकार ने कि ऑक्सीजन की कमी से कोई नहीं मरा, क्यूँकि मौतों का कारण तो संवेदनहीनता थी।
1474
जीवन के पार्श्व में नहीं कोई कल है,
मृत्यु के भी समक्ष कहां कोई कल है,
और दोनों के मध्य जो लड़ा अंत तक,
वही तो अटल है, वही तो ‘अटल’ है!
-अनुराग मुस्कान
#अटल_बिहारी_वाजपेयी 🙏🏼
#RIP #AtalBihariVaajpayee
1475
पाकिस्तान में #हाउडी_मोदी किसी ने नहीं देखा होगा क्यूँकि वहां बिजली ही नहीं आ रही होगी।😄