Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(リツイート順)

1526
सच दिखाने पर कोई रोक नहीं है, सवाल पूछने पर कोई पाबंदी नहीं है, ना आपके, ना हमारे, तभी तो आप रोज़ सरकार से पूछते हैं तीखे सवाल. और सरकार के मंत्री देते हैं आपके सवालों का जवाब. #घंटीबजाओ में सोमवार-शुक्रवार रात 10 बजे सिर्फ़ @ABPNewsTV @abpnewshindi पर. ABP News ‘आपके रखे आगे’.
1527
अबकी बार, CBI सरकार। 😄
1528
लोग बता रहे हैं कि अलिफ़ लैला दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहा है। ओह..! तब तो कथित लिबरल मित्र का ये एजेंडा भी फ़ेल हो जाएगा।😄
1529
आज रात 8 बजे देश के नाम मोदी के संबोधन के लेकर हिन्दुस्तान से ज़्यादा पाकिस्तान में खलबली है कि मोदी आज कहीं ये ना कह दें कि आज रात 12 बजे के बाद 500 और 1000 रुपए के नोट ‘पाकिस्तान’ में प्रचलन में नहीं रहेंगे.😄
1530
जिस तरह से न्यूज़ चैनल के स्टूडियो में राजनैतिक पार्टियों के प्रवक्ता आपस में लाइव मार-कुटाई कर रहे हैं उसे देख कर तो लगता है की आने वाले समय में एंकर्स को भी डिबेट में हैलमेट, बुलेटप्रूफ़ जैकेट और ऐब्डो गार्ड पहनकर बैठना पड़ेगा.😄
1531
ख़बर को मुहिम बनाने के लिये हो-हल्ले की ज़रूरत नहीं होती।पत्रकार का स्वाभाविक चरित्र ही उसकी सबसे बड़ी उपलब्धि और पहचान होती है। @ABPNews पर हाथरस से आज प्रतिमा मिश्रा की Live रिपोर्टिंग को आप पत्रकारिता के पाठ्यक्रम का एक सार्थक अध्याय कह सकते हैं। शुभकामनाएँ @pratimamishra04 👍🏼
1532
बेशक़ वो तब्लीगी ‘कोरोना वॉरियर्स’ ही कहलाएँगे जो कोरोना मरीज़ों के लिए ख़ून और प्लाज़्मा डोनेट कर रहे हैं, दरअसल उन कुछ तब्लीगियों का ये परोपकार शायद उन हज़ारों तब्लीगियों की करतूत पर पर्दा डालने में नाकाफ़ी साबित हो रहा है जो कोरोनावाहक बने। @naqvimukhtar twitter.com/naqvimukhtar/s…
1533
राजनीति के कुरुक्षेत्र में अगर कोई राजनीति कर रहा है तो करने दीजिए ना, ये कहाँ लिखा है कि सिर्फ़ आप ही ‘राजनीति’ करेंगे। 😄
1534
एक तरफ चीन को करारा जवाब दिया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग देश के खिलाफ ही गद्दारी करने में जुटे हैं। चीन की सीमा पर चल रहे तनाव को लेकर एक ऑडियो लीक हुआ है। दिखाएंगे आपको पूरी रिपोर्ट रात 8 बजे, ABP Special में सिर्फ़ @ABPNews पर। @manojkumarmukul @IamRajnishAhuja
1535
मेरा सुझाव है की बिग बॉस से बाहर आते ही अनूप जलोटा को ‘अच्छे दिनों’ का ब्रांड एंबेसडर बना दिया जाना चाहिए.😄
1536
कुल मिलाकर मायावती ने आज समाजवादी पार्टी से गेस्ट हाउस कांड का बदला ले लिया है.😉
1537
देखिए भईया, किशोर कुमार, मुकेश और मो.रफ़ी ने गाना गा-गाकर गाने का ख़ूब क्रेडिट लिया. अरे, गाना तो हमने भी बहुत गाया लेकिन हमने हमेशा बाथरूम में गाया, उनकी तरह मंचों पर, रेडियो पर और फ़िल्मों में गा-गाकर क्रेडिट नहीं लिया और ना कभी लेंगे. अगर हम आए तो हमेशा बाथरूम में ही गाएंगे.😄
1538
सब बरी। #अयोध्या
1539
भारत बंद। 😄
1540
जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तब. राहुल जी ला तो रहे हैं ‘न्याय योजना’.😄 twitter.com/milindkhandeka…
1541
रुझान एक बार फिर साबित कर रहे हैं कि प्रेस क्लब का बार ग्राउंड ज़ीरो नहीं होता। 😜
1542
एक तरफ तो कांग्रेस ये मानती है की तीन तलाक़ और राम मंदिर के मुद्दे पर मुस्लिम बीजेपी के साथ नहीं हैं और दूसरी तरफ कमलनाथ आशंकित हैं की कांग्रेस को अगर 90% मुस्लिम वोट नहीं मिला तो मुश्किल हो जाएगी. गजब्बे कनफूजन है भाई.😄
1543
कमाल है, जो बाइडेन के संबोधन को अभी तक किसी हिंदी न्यूज़ चैनल ने अपनी ख़बर का असर नहीं बताया। 😜
1544
लेकिन आज लग रहा है की वो यहाँ की हर शय में मौजूद हैं. खैर, आज बरेली वालों ने ये जाने बिना की मेरी जड़े इस शहर से जुड़ी हैं, मुझे जो प्यार दिया वो इससे पहले और कहीं नहीं मिला. उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. इसी को ख़ून का रिश्ता कहते होंगे शायद.🙏🏼
1545
बड़े-बुज़ुर्ग सही कहा करते थे की आप जैसे ख़ुद होते हैं आपको सब वैसे ही दिखाई देते हैं. कहावत भी है कि ‘जग कैसा, कि मुझसा’. समझ तो गए ही होंगे आप ?😄
1546
हिन्दुस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान का पाकिस्तान बना दिया.😄
1547
देखें इसके नाम NCB कब समन भेजती है ?😄 twitter.com/SushantBSinha/…
1548
सबसे बड़ी और सटीक सर्वेयर तो मायावती निकलीं, जिन्होने कहा की लोगों ने ना चाहते हुए भी कांग्रेस को चुना है.
1549
‘उड़ता पंजाब’ 😄
1550
फिर झूठ.😄 twitter.com/RajeevRai/stat…