1426
विडंबना देखिए की पाकिस्तान के इशारे पर उसके आतंकियों ने कल हमारे जिन CRPF के जवानों की जान ली आज उसी CRPF के जवान दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग की सुरक्षा में तैनात हैं.😔
1427
भागलपुर में घंटाघर की पटलबाबू रोड़ पर सड़क किनारे आलू की सब्ज़ी और हरी मिर्च के साथ मकई के सत्तू का भोजन कर रहे मज़दूरों की राय.
#औचकभौचक ‘7’
#कौनबनेगाप्रधानमंत्री
1428
सर चैक कीजिए, ये ट्विट करने पर राहुल जी ने कहीं आपको Unfollow तो नहीं कर दिया है।😄 twitter.com/ShashiTharoor/…
1429
एक वैज्ञानिक सत्य आज राजनैतिक रूप से भी प्रमाणित हो गया की, ‘सैंकडों खिसियानी बिल्लियों के मिलकर खंबा नोचने से कभी भी भूकंप नहीं आ सकता.’ 😄
1430
फैज़ की ‘हम देखेंगे’ के दीवानों को मुनीर नियाज़ी की नज़्म की चंद लाईनें समर्पित कर रहा हूँ कि-
‘हमेशा देर कर देता हूँ मैं हर काम करने में...
किसी को मौत से पहले किसी ग़म से बचाना हो
हक़ीक़त और थी कुछ उस को जा के ये बताना हो
हमेशा देर कर देता हूँ मैं हर काम करने में...!’
1431
ED का मतलब आजकल ‘Eeeee Dadaa…’ है।
😝
1432
उद्धव मुख्यमंत्री कैसे बने ये अब कल की बात हो गई, जो आज की बात है वो ये कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने मंच से ही जनता को दंडवत प्रणाम किया और कैबिनेट की पहली बैठक से पहले सीधे सिद्धिविनायक मंदिर पहुँचे।उद्धव प्रतिबद्ध लग रहे हैं बशर्ते सहयोगी उन्हें काम करने दें।
1433
सही बात कही नसीर भाई ने, दिलीप साहब को हिन्दी सिनेमा के लिए एक्टिंग के अलावा नसीर भाई की तरह ‘ऊ ला ला… ऊ ला ला…’ भी करना चाहिए था।
😜 twitter.com/anamikamber/st…
1434
कांग्रेस को तो इस बात का क्रेडिट लेना चाहिए था की मोदी ने आज उन सवालों के जवाब दिए हैं जो राहुल गांधी सीधे मोदी से पूछा करते थे लेकिन कांग्रेस हमलावर होकर फिर वही सवाल दोहराने लगी.
1435
उर्जित पटेल का इस्तीफ़ा- मोदी सरकार की बड़ी हार.
भारत लाया जाएगा विजय माल्या- मोदी सरकार की बड़ी जीत.
वो गाना याद आ गया- ‘ज़िंदगी की यही रीत है, ‘हार’ के बाद ही ‘जीत’ है.’
😄
1436
दिसंबर 2015 में मोदी पाकिस्तान गए और फरवरी 2016 में नवाज़ शरीफ़ ने पहली बार सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया की करगिल हिन्दुस्तान की पीठ में छुरा था, इसलिए पाकिस्तान जाना मोदी का ‘मास्टरस्ट्रोक’ कहा गया लेकिन सिद्धू ने पाकिस्तान जाकर जो किया उसे सिर्फ़ ‘सेल्फ़गोल’ ही कहा जाएगा.
1437
मैं तो कहता हूँ अब शाहरुख़ ख़ान को 2024 के लिए प्रधानमंत्री पद का दावेदार भी घोषित कर दिया जाना चाहिये।
मैं पूरी गंभीरता के साथ ये सुझाव दे रहा हूँ इसलिये ट्विट के अंत में 😄 ये वाली स्माइली भी नहीं डाल रहा।
1438
गांधी जयंती की राजनीति करने के चक्कर में लाल बहादुर शास्त्री जी की भूल जाने वालों... भगवान माफ़ नहीं करेंगे.
#लालबहादुरशास्त्रीजी को नमन🙏🏼
1439
सिद्धू की ख़ुशी को देखकर ये अंदाज़ा लगा पाना मुश्किल है की वो इमरान खान के शपथग्रहण में शामिल होने जा रहे हैं या उनकी पार्टी में.😄
1440
किसी भी हादसे के लिए ज़िम्मेदार प्रशासनिक या सरकारी लापरवाही का मामला सुनियोजित हत्या का मामला माना जाना चाहिए.
#मुंबई_ब्रिज_दुर्घटना
1441
हाथरस गैंगरेप मृतका के भाई ने @ABPNews पर कहा कि हाथरस के डीएम ने कहा कि तुम्हारी बहन अगर कोरोना से मरती तो मुआवज़ा मिलता क्या ? लानत है ऐसी सोच पर।
1442
सुप्रीम कोर्ट ने एक दिन पहले ‘विवाह के बाद किसी और से संबंध अपराध नहीं’ कहकर जिन LibRascals का दिल जीता था, आज नक्सली संबंधों के आरोपियों की रिहाई से इंकार करके उनका दिल तोड़ भी दिया. अरे ओ सांभा, बहुत नाइंसाफ़ी है रे.😄
1443
कोरोना का खात्में के लिए वैक्सीन से ज़्यादा कारगर तो चुनावी रैलियाँ साबित हो रही हैं।
😄
1444
ऐसे पिता और उनकी ऐसी दिल छू लेने वाली कहानियाँ तो अपने देश में भी बहुत मिल जाएँगी लेकिन काश ऐसे जज भी मिलें कभी जिनके ऐसे फ़ैसले भी दिल को छू जाएँ। twitter.com/milindkhandeka…
1445
जी सही कहा आपने, कैल्विन इस बच्ची की मदद करना चाहते थे लेकिन उनके दोस्तों ने उन्हे बच्ची को होने वाली खतरनाक बीमारी के संक्रमण की आशंका के चलते रोक दिया। कैल्विन ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि ‘वहाँ दो गिद्ध थे, पहला वो और दूसरा मैं।’, इसी अवसाद में कैल्विन ने आत्महत्या की थी। twitter.com/Jawahargoel/st…
1446
प्रशांत भूषण उन्ही शिव के सत्य अवतार हैं जिनके राहुल भी भक्त हैं.😄 twitter.com/sardanarohit/s…
1447
सबसे बड़ा दुर्भाग्य तो ये है की सत्तर सालों से इस देश में राजनैतिक पार्टियां किसानों का कर्ज़ माफ़ करने के नाम पर वोट मांगती रही हैं लेकिन किसी पार्टी ने आज तक ये नहीं कहा की वो सत्ता में आने पर किसानों को समर्द्ध बनाने के लिए ऐसी योजना लाएंगे जिससे किसान कर्ज़ देने लायक बन सके.
1448
रात के बारह बजते ही क्या किसी को भी लगा कि वो अपने देश में नए साल का जश्न नहीं मना रहा ? नहीं ना। तो...
नए साल की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ और मुबारकबाद।💐
1449
आज स्कूल की PTM में मैंने जब अपने बच्चों के क्लास टीचर से कहा की मेरे बच्चों को इंग्लिश की Opportunity मिलनी चाहिए जिससे मेरे बच्चों को लग सके की वो हिन्दी सीख सकते हैं, तो पता नहीं टीचर ये सुनते ही बेहोश क्यूँ हो गई। ऐसा मैंने क्या कह दिया ?
🤔
1450
मनमोहन सिंह को अगर आप ‘एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ कहेंगे तो नरेंद्र मोदी को क्या कहेंगे?