Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(リツイート順)

1401
कह रहे हैं सरकारी पैसे से सरकारी आवास ही तो रैनोवेट करवाया है इसमें हंगामा कैसा? ठीक बात है, लेकिन जब सरकारी पैसे से सरकारी संसद बन रही थी तब ख़ुद इतना हंगामा क्यूँ कर रहे थे ? 😄
1402
रिसर्च की जाए तो मेरा दावा है कि जिन्हें कोरोना की वैक्सीन से ‘एलर्जी’ है उन पर कुत्ता काटने पर लगने वाला इंजेक्शन कारगर साबित हो सकता है। 😄 #SarjuBirju
1403
‘परिजन समाज पार्टी’.😄 twitter.com/pankajjha_/sta…
1404
मैं भी इमरान खान के लिए ‘नो-बेल’ की मांग करता हूं.😄
1405
आज़ादी के सत्तर साल बाद आज जिन्हें ईमानदारी पर भरोसा नहीं होता वो दरअसल सत्तर साल के हो चुके हैं और इतनी उम्र और उसमें मिले अनुभव के बाद किसी के स्वभाव का बदलना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन भी होता है।😄
1406
कांग्रेस सभी एक विचारधारा वाली पार्टियों को व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा छोड़कर महागठबंधन में आने का न्यौता तो दे रही हैं लेकिन वो ख़ुद ही अपनी ’व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा’ नहीं छोड़ पा रही.😉
1407
कोरोना के चलते पहले दसवीं और फिर बारहवीं की परीक्षा तो रद्द हो गई। काश..! ‘तेरहवीं’ की परीक्षा भी रद्द हो पाती।
1408
अब ये अफ़वाह कौन फैला रहा है गंगा ढ़ाबे वाला, काठी रोल और बर्गर में म्यूनीज़ की जगह बरनौल का इस्तेमाल कर रहा है.😄
1409
देखिए @narendramodi जी आपकी सबसे छोटी फ़ैन.👇🏼 twitter.com/manojkumarmuku…
1410
दोस्ती हो तो ऐसी, भले ही आपके शॉल पहनाने पर आपका दोस्त आपसे मुंह फेर ले, भले आप दोस्त के गले लगना चाहें और वो आपको गले ना लगाए, भले ही वो आपको छोड़कर सबसे हाथ मिलाए लेकिन फिर भी आप उसके सम्मान में नब्बे के कोण पर झुक जाएं. दोस्ती हो तो ऐसी.😄 वाह @sherryontopp 👍🏼
1411
समय से बड़ा शिक्षक कोई नहीं है। #शिक्षकदिवस
1412
जब किसी को आपकी ज़रूरत नहीं होती है तो आपकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत ख़ुद अपने आप को होती है। #अनुभवसेमिलाज्ञान
1413
चाँद बदल दिया, नाम बदल दिया लेकिन ‘सख़्त ईमान’ की शक्ल बदलना भूल गए हिन्दू।😄 twitter.com/786_fatwaman/s…
1414
पाकिस्तान का ट्विन टावर बना दिया हमारे लड़कों ने। 😄 #AsiaCup2022
1415
देखा जाए तो ग़ुलाम नबी आज़ाद का नाम आज सार्थक होने के साथ-साथ दुनिया की सबसे छोटी ऑटोबायोग्राफ़ी भी बन गया है। 😄
1416
करतारपुर कॉरिडोर पर भारतीयों की आस्था का सम्मान करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पूरा नाम ‘इमरान खान नियाज़ी’ लेकर उन्हें धन्यवाद दिया।😄
1417
इंसपेक्टर सुबोध को अख़लाक़ मामले की जांच सौंपे जाने पर जो लोग उनके हिन्दू होने की वजह से उनकी निष्पक्षता पर संदेह कर रहे थे अब वही ये कह रहे हैं की उनकी हत्या इसलिए कर दी गई क्यूंकि वो अख़लाक़ मामले की निष्पक्ष जांच कर रहे थे.
1418
दिशा को तो एक तरह से इंसाफ़ मिल गया अब निर्भया को भी मिलना चाहिए।
1419
इस समय ज़रूरत ये है कि #CoronaWarriors पर ना फूल फेंके जाएँ और ना पत्थर बल्कि सोशल डिसटेंसिंग का ख़्याल रखा जाए, जो इस वीडियो में बिलकुल नज़र नहीं आ रहा।🙏🏼 twitter.com/SanjayAzadSln/…
1420
अगर देश के लोग वाक़ई अमित शाह और मोदी जी की जोड़ी को हराना चाहते हैं तो आपको तो परेशान होने की बजाए ख़ुश होना चाहिए.😄 twitter.com/ArvindKejriwal…
1421
Koo पर स्वागत नहीं करोगे हमारा ? 😜 kooapp.com/profile/anuraa…
1422
इसे कहते हैं सेंट्रल विस्टा पर कर्तव्य पथ छिड़कना। 😄
1423
बिहार बेमिसाल है. यहां नदियां, नहरें, ढ़ेरों जलाशय, खेत-खलिहान और हरियाली है, हर घर में गाय, बकरी और मुर्ग़ियां हैं, ज़्यादातर लोग ग्रामीण परिवेश वाले सहज और साधारण हैं. ये सब देखना खांटी भारतीयता का सुखद अहसास कराता है लेकिन ऐसा इसलिए भी है क्यूंकि बिहार का विकास ही नहीं हुआ है.
1424
सिंगापुर इतना नाराज़ हो गया है कि कहीं दिल्ली पर हमला ना कर दे। 😄
1425
ईमानदार एका ईमानदार। ईमानदार दूनी दुगना ईमानदार। ईमानदार तीया तगड़ा ईमानदार। ईमानदार चौके चौकस ईमानदार। ईमानदार पंजे पक्का ईमानदार। ईमानदार छक्के छोटा ईमानदार। ईमानदार सत्ते सवा ईमानदार। ईमानदार अठ्ठे अव्वल ईमानदार। ईमानदार नौंवे नया ईमानदार। ईमानदार दस्से कट्टर ईमानदार। 😄