Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(リツイート順)

101
ऐसा शायद पहली बार हुआ है जब किसी PM ने किसी फ़िल्म को तथ्यात्मक सत्यता का हवाला देकर प्रमाणित किया और साथ ही पार्टीशन और इमरजेंसी पर फ़िल्म बनाकर सही तथ्यों को सामने लाने की बात कही। इसका मतलब अब फ़िल्में केवल समाज का ही नहीं बल्कि देश और इतिहास का भी आईना होंगी।#TheKashmirFiles
102
‘नाराज़ क्यूँ हुए गर कोई मायना नहीं था, कार्टून ही तो था, कोई आईना नहीं था।’ 🤔
103
ऐसा आभास हो रहा है जैसे हंदवाड़ा के शहीद अपने खून से पाकिस्तान का भविष्य लिखकर गए हैं और वो भी ‘फ़ुल स्टॉप’ के साथ। जय हिन्द की सेना।🇮🇳
104
वीडियो देखकर लग रहा है भीड़ वहशी थी, भीड़ को लग रहा था साधु चोर हैं, साधुओं को लग रहा था पुलिस रक्षक है, और पुलिस को शायद ये लग रहा था किसी को कुछ पता नहीं चलेगा। #पालघर
105
दिल्ली के लोग बहुत नाराज़ हैं, कह रहे हैं कि शराब के दाम 70% बढ़ाकर सरकार मुफ़्त बिजली और पानी का घाटा एक झटके में पूरा करना चाहती है।😄
106
ये कहकर अपनी ज़ुबान ख़राब मत कीजिए कि अवॉर्ड वापसी गैंग वाले कहां मर गए? कोई नहीं मरा है. सब ज़िंदा है और सकुशल भी हैं. बस, उनके पास वापस करने के लिए अब कोई अवॉर्ड नहीं बचा है ना, इसलिए शांत हैं.😄
107
जो ऐलान और अपील कर रहा था कि कोई कोरोना हमको एक-दूसरे से अलग नहीं कर सकता, वो ख़ुद फ़रार है।😄
108
- हमारे पास वाजपेई है, आडवाणी है, जोशी है, ठाकरे है, नायडू है, सिंह है, गड़करी है, शाह है, क्या है तुम्हारे पास... हंय? - हमारे पास माँ है. 😄
109
वो- हाथरस पर सरकार फेल हो गई। मैं- कैसे? फेल तो दंगे कराने वाले हुए। वो- कोरोना से मौत की संख्या एक लाख के पार हो गई कभी इसपर भी बोलिए। मैं- लेकिन 68 में से 58 लाख ठीक भी तो हुए। वो- मगर चीन को बाहर नहीं कर पाए। मैं- उसे ‘अंदर’ किसने घुसने दिया? वो- Excuse Me , मैं अभी आया। 😄
110
लोग कह रहे हैं कि एक के ऊपर एक तीन मास्क लगाकर और दो गज के बजाए आठ गज की दूरी से भी राधे फ़िल्म देखने का रिस्क नहीं लिया जा सकता।😄 इतनी बुरी फ़िल्म है क्या ?
111
क्या अदालतें जुर्माना भी औक़ात देखकर लगाने लगी हैं?😄
112
जानी... जिनके कुर्ते की जेब फटी हो, वो दूसरों को पैसे नहीं बांटा करते.😄
113
एक के बदले दस सिर लाने के वादे का क्या हुआ? आँख दिखाने वाले की आँख कब निकालेंगे? 56 इंच के सीने का क्या हुआ? ये सवाल सेना से नहीं बल्कि सरकार से पूछे जा रहे थे और सर्जिकल और एयर स्ट्राइक और मसूद अज़हर के ग्लोबल आतंकी घोषित होने के बाद कहा जा रहा है की सरकार क्रेडिट ले रही है.😄
114
कमाल देखिए की कुछ दिलजले सिर्फ़ भारतीय वायुसेना को सेल्यूट कर रहे हैं जबकि वो जानते हैं की भारतीय वायुसेना ने सरकार के आदेश पर ये कार्यवाही की है.
115
मैंने पूरी दुनिया में ऐसा नेता नहीं देखा जिसका जन्मदिन सिर्फ़ उसे चाहने वाले ही नहीं मनाते बल्कि उससे नफ़रत करने वाले भी मनाते हों। आप दीर्घायु हो @narendramodi जी।💐
116
राजस्थान में किसानों से ये कहते हुए कि कृषि क़ानूनों से वो बर्बाद हो जाएँगे राहुल गांधी शायद भूल गए कि वहाँ के किसानों को तो उनकी सरकार पहले ही बर्बाद कर चुकी है।वादा था सरकार बनने के 10 दिन में क़र्ज़ माफ़ी का लेकिन क़र्ज़ तो छोड़िए 720 दिन बाद ब्याज़ तक माफ़ नहीं हुआ।#घंटीबजाओ
117
यासिन मलिक ने तो क़ुबूल कर लिया अब उसके साथ मुस्कुराकर फ़ोटो खिंचवाने वाले पत्रकार कब क़ुबूल करेंगे ? 😄
118
जानकार बताते हैं कि क़ुतुबमीनार के शिलालेख पर फ़ारसी में ये साफ़-साफ़ लिखा है कि क़ुतुबमीनार का निर्माण 27 जैन मंदिरों को तोड़कर किया गया था। अगर ये सच है तो फिर क़ुतुबमीनार की खुदाई करवाने की भी ज़रूरत क्या है ?
119
देख लो पत्थर बरसाने वालों, पूरे देश में आसमान से कोरोना वॉरियर्स पर फूल बरसाए जा रहे हैं। जय हिन्द।🇮🇳
120
ओवैसी साहब की बातों का बुरा मत मानिए, उन्हें दरअसल चार मीनार की चिंता हो रही है। 😄
121
मेरा Opinion Poll और Exit Poll कहता है कि कल रात 9 बजे हिन्दुस्तान के 133 करोड़ लोगों में से एक भी ऐसा नहीं होगा जो ‘कुछ’ ना जला कर पीएम की मुहिम का हिस्सा ना बने।😄
122
कह तो रहे हैं कि हम किसी के बाप से नहीं डरते और पहचान छिपाने के लिए मुँह पर कपड़ा भी बांध रखा है।😄
123
एक चैनल पर बीजेपी के प्रवक्ता महोदय कह रहे हैं की अगर ‘नमो रेस्टोरेंट’ आचार संहिता का उल्लंघन है तो फिर ‘पप्पू का ढ़ाबा’ भी आचार संहिता का उल्लंघन माना जाना चाहिए.😄
124
एक ने सत्तर साल में जनता का भरोसा तोड़ा, दूसरा सालों पहले उसका भरोसा तोड़कर बना, तीसरे ने पच्चीस साल पुरानी दोस्ती का भरोसा तोड़ दिया और इन तीनों ने मिलकर क़सम खाई की हम तीनों आपस में किसी का भरोसा नहीं तोड़ेंगे।😄
125
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के इकलौते ऐसे नेता बन गए हैं जिन्हें व्हाइट हाउस ने अपने ट्विटर हैंडल से फ़ॉलो किया है।इस ख़बर पर कुछ भी और लिखने की ज़रूरत नहीं है क्यूँकि इस ख़बर से ही कई लोगों के अंदर का ‘कोरोना’ जागृत हो गया होगा।😄