51
कल तक जो पाकिस्तान पर भारतीय सेना की सर्जिकल और एयर स्ट्राइक के सबूत माँग रहे थे वही आज कह रहे हैं कि है हिम्मत तो जैसे पाकिस्तान पर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक की थी वैसी ही चीन पर भी करो।
52
आज जैसे ही अपने भाषण में प्रियंका गांधी ने कहा की मैं 40 साल में पहली बार साबरमती आश्रम आई हूं तो पता नहीं क्यूं मुझे दीवार फ़िल्म का वो मशहूर डायलॉग याद आ गया की, ’जो आज तक तुम्हारे मंदिर की सीढ़ियां नहीं चढ़ा... देखो, वो आज हाथ फैलाए तुम्हारे सामने खड़ा है...!’😄
53
बात-बात पर जावेद अख़्तर का चिड़चिड़ापन देखकर कभी-कभी तो ऐसा लगता है जैसे देश में सबकुछ केवल उन्हीं को चिढ़ाने के लिए हो रहा है।😄
54
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की संख्या 23% से 3.7% हुई और बांग्लादेश में 22% से 7.8% हो गई, जबकि भारत में मुस्लिमों की संख्या 9.8% से बढ़कर 14% हुई और हिन्दू 84% से घटकर 79% रह गए।
तो अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय कहाँ हुआ भारत में या बांग्लादेश और पाकिस्तान में ? -अमित शाह का सवाल
55
अभी एक ऑटो रिक्शा वाले को खचाखच सवारियाँ भरकर ले जाते देखा तो मैंने कहा, भाई आपको पता नहीं है क्या आप ऑटो रिक्शा में एक ज़्यादा सवारी नहीं बिठा सकते? वो बोला, किसने कहा ये ऑटो रिक्शा है, ये तो ‘बस’ है साहब।
😄
56
वैष्णों देवी में अलग-अलग जगह 400 लोग फँसे थे, मरकज़ की तरह एक इमारत में 1400 नहीं। वैष्णों देवी में 800 विदेशी नहीं आए थे। मरकज़ से लौटे 7 लोग कोरोना से मारे गए, तमाम पॉज़िटिव और सैंकड़ों संदिग्ध हैं जबकि वैष्णों देवी में फँसे लोगों में अब तक कोई कोरोना संदिग्ध नहीं पाया गया है।
57
यक़ीन मानिए, दिल्ली के दंगाग्रस्त इलाक़ों में अजित डोभाल के दौरे से कईयों की छाती पर साँप लोट गए होंगे क्यूँकि कश्मीर में अजित डोभाल के ऐसे ही दौरे के बाद सब ठीक हो गया था। वैसे कुछ साँप तो मेरा ये ट्विट पढ़कर भी लोटने लगेंगे।😄
58
सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग़ प्रदर्शन को ग़लत बताया है।ये प्रदर्शन 101 दिन चला था और इसकी वजह से देश को लगभग 321 करोड़ का नुक़सान हुआ। प्रदर्शनकारी तो भोले होते हैं लेकिन क्या ये नुक़सान उन नेताओं और सेलेब्रिटीज़ से नहीं वसूला जाना चाहिए जो समर्थन में शाहीन बाग़ के मंच पर आते रहे?
59
भारत से करोड़ों का मुनाफ़ा कमाने वाले विदेशी फ़ूड चेन या कार चेन की भारतीय यूनिट ने किसी तरह का कोई योगदान नहीं दिया है। दिया हो तो बताइए और ना बता पाएं तो सौगंध खाइए कि कोरोना संकट टलने के बाद ना विदेशी ब्रांड का खाना खाएँगे और ना विदेशी कार चलाएँगे, सिर्फ़ स्वदेशी अपनाएंगे।🇮🇳
60
बात जब ‘वोट’ की हो तो अवैध बस्तियां भी वैध करवा देते हैं और बात जब ईगो पर ‘चोट’ की हो तो कथित अवैध घरों पर भी बुलडोज़र चलवा देते हैं।
नॉटी कहीं के।😄
61
ड्रोन कैमरों ने दिखाया की कैसे सील इलाक़ों और मुहल्लों में लोगों का मजमा लगा था, क्रिकेट खेला जा रहा था, जुआ खेला जा रहा था और सामान्य दिनों जैसी चहल-पहल थी। विडंबना ये कि पहले ग़लती करते हैं और पकड़ो या ख़बर दिखाओ तो कहते हैं हमें टारगेट किया जा रहा है।
62
महंगाई तो सिर्फ़ 75 साल पुरानी समस्या है, अभी 500-1000 साल पुरानी समस्याओं का हल निकाला जा रहा है, चिंता मत कीजिये महंगाई का नंबर भी आएगा।
😄
63
लोग पूछते हैं कि तुम कभी महंगाई की बात क्यूँ नहीं करते ? सच कहूँ तो मैंने तो उसी दिन से महंगाई को लेकर कुछ भी सोचना छोड़ दिया था जिस दिन महंगाई के सवाल पर तब के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि हमारे पास कोई जादू की छड़ी नहीं है।
😄
64
जो लोग ये बताते नहीं थक रहे कि न्यूज़ चैनल्स की डिबेट देश में हिन्दू-मुस्लिम करवा रही हैं, वो ये नहीं बता पा रहे कि 1947 में किस न्यूज़ चैनल पर डिबेट होती थी ?
😄
65
रोज़ सुबह से ही संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए जान की बाज़ी तक लगा देने की बात करने वाले, देखते ही गोली मार देने का आदेश आने के बाद आज सुबह से ही कहीं नज़र नहीं आ रहे।😄
66
‘फूलों से पेट नहीं भरता, सेना रोटी ही बरसा देती’, ये कहने वाले भूल रहे हैं कि आपदा के समय यही सेना हैलीकाप्टर से राहत सामग्री भी बरसाती है। दरअसल कोरोना वॉरियर्स पर पत्थर बरसाने वालों को और उनके हिमायतियों को कोरोना वॉरियर्स पर किसी का फूल बरसाना बर्दाश्त भी कैसे हो सकता है।😄
67
देख लिया ना एक कॉमेडियन को सत्ता सौंपने का अंजाम। मैं यूक्रेन की बात कर रहा हूँ।
68
रवीश कुमार ने कहा कि ‘कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और कश्मीर को लेकर पाक का रवैया गैरजिम़्मेदाराना हैं. उन्होंने कहा कि कश्मीर में शांति है लेकिन पाकिस्तान वहां हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहा है’.
कंफ्यूज़ मत होइए ये सब विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है.😄
69
वो तो भला हो कैमरा वाले मोबाइल और सोशल मीडिया का जो अब भड़काने और भड़कने वालों के पल-पल की ख़बर वीडियो सहित मिल जाती है वरना पहले तो बस इतना ही पता चल पाता था कि धरती इसलिए हिली है क्यूँकि कोई बड़ा पेड़ गिरा है।
70
ड्रैगन डरा कि नहीं ये तो नहीं पता लेकिन हां, लेह में मोदी की दहाड़ सुनकर अपने यहाँ ज़रूर कुछ लोग मिमियाने लगे हैं।😄
71
कुछ जाहिल लोग डंडों की फ़ोटो, फ़व्वारों की फ़ोटो, फलों के बीज की फ़ोटो, अंडे के छिलकों की फ़ोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पूछ रहे हैं कि कहीं ये भी तो तुम्हारे शिवलिंग नहीं हैं ?
किसी और धर्म या इष्ट का ऐसी बेहूदा मज़ाक़ उड़ा पाना संभव है क्या ?
72
ताली बजाने का, थाली पीटने का, शंख बजाने का या घंटी बजाने का ये मतलब नहीं है जाहिलों की उसकी आवाज़ से कोरोना मर जाएगा बल्कि इसका ये मतलब है कि संकट के समय पूरा हिन्दुस्तान एक था, एक है और एक रहेगा। तुम जलते थे, जलते हो और जलते रहोगे।
73
अमेरिकी डेटा रिसर्च कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट की रिसर्च के मुताबिक़ 9 बड़े देशों के राष्ट्रप्रमुखों में नरेंद्र मोदी सबसे ज़्यादा प्रभावी रूप से कोरोना वायरस से निपटने में जुटे हैं।मोदी पहले नंबर पर हैं और ट्रंप आठवें नंबर पर।🇮🇳
(थुकराव और पथराव के बीच ये ख़बर और बड़ी हो जाती है।)
74
बेटियाँ कमज़ोर नहीं हैं, क़ानून कमज़ोर है।😞
#हाथरस
75
छोटे-मोटे बंद और जनता कर्फ़्यू से बेहतर है पूरे देश को 15 दिन के लिए लॉक डाउन कर दिया जाए क्यूँकि कनिका कपूर जैसों की कमी नहीं है।
@narendramodi