Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(リツイート順)

151
मास्साब- बच्चों बताओ ‘ईवीएम में गड़बड़ी हो रही है’, इस पंक्ति में कवि क्या कहना चाह रहा है? बच्चे (सम्वेत स्वर में)- मास्साब, इस पंक्ति के माध्यम से कवि ये कहना चाह रहा है कि ‘आएगा तो मोदी ही’. 😄
152
टिक-टॉक पर मास्क का मज़ाक़ उड़ाने वाला एमपी का समीर ख़ान सागर ज़िले का पहला कोरोना मरीज़ है। अब वही समीर मास्क लगाकर अपने लिए दुआएँ माँगने वाले वीडियो पोस्ट कर रहा है। दुआओं का तो पता नहीं लेकिन उम्मीद है डॉक्टर्स दवाओं से उसे जल्द स्वस्थ्य करेंगे।
153
मज़दूरों को उनके गांव पहुँचाने के लिए केंद्र सरकार या राज्य सरकारों ने क्या किया ये सवाल बड़ा है लेकिन सवाल तो ये भी है कि राजस्थान से बसें केवल यूपी ही क्यूँ भेजी जा रही हैं? महाराष्ट्र में भी तो आपकी ही सरकार है लेकिन मुंबई से तो आपकी बजाए अभिनेता सोनू सूद बसें चलवा रहे हैं।
154
लॉक डाउन फ़ेल करने और कराने वाले और जानबूझकर कोरोना संक्रमण फैलाने के दोषियों पर देशद्रोह की धारा लगनी चाहिए। @rsprasad @narendramodi
155
वो जनेऊधारी शिव भक्त कहाँ है आजकल ? 😄
156
हिन्दुस्तान में मर्सडीज़ ने दशहरा पर 200 कारें बेच दीं, यही नहीं अमेज़न और फ्लिपकार्ट ने 6 दिनों में 19000 करोड़ का सामान बेच दिया। हैलो..! कहाँ हो मंदी वालों ?😄
157
इस फ़ोटो के लिए 1994 में कैल्विन कार्टर को पुल्तिज़र अवार्ड मिला था। इस फ़ोटो को खींचने के बाद इस बच्ची की मदद ना कर पाने के अवसाद से कैल्विन इतने घिर गए थे कि उन्होंने तीन महीने बाद आत्महत्या कर ली थी। और अब देखिए कैसी-कैसी फ़ोटो लेने पर कैसे-कैसों को मिल रहा है ये अवॉर्ड।
158
पांच करोड़ परिवारों को न्यूनतम 6000 हज़ार रुपए महीना देना मतलब साढ़े तीन लाख़ करोड़ का हर साल इंतज़ाम, एक तरफ़ से आलू डालकर दूसरी तरफ़ से सोना निकालने वाली मशीन के बिना मुमकिन नहीं है.😄
159
किसी को भी ये अधिकार नहीं है कि वो नबी का मज़ाक़ उड़ाए या अपमान करे लेकिन मज़ाक़ और अपमान शिवलिंग का भी नहीं होना चाहिए। किसी भी धर्म के ईश्वर का नहीं होना चाहिये।
160
कुल मिलाकर सीडब्ल्यूसी की बैठक में हार की समीक्षा की गई और नतीजा ये निकाला गया कि ‘हुआ तो हुआ’.😄
161
कुछ तथाकथित मासूम कई दिनों से जेल में फँसे हुए हैं। उनकी ज़मानत अर्ज़ी भी ख़ारिज हो गई है। उन्हें उनके घर पहुँचा सकते हैं क्या @SonuSood जी ?😄
162
6000 महीना से कम आय वाले को ग़रीब मानते हुए उसे 72000 साल दिया जाएगा लेकिन पहले साल 72000 पाने वाला अगले साल ग़रीब माना जाएगा या नहीं? अगर नहीं माना जाएगा तो ऐसी योजना का क्या फ़ायदा और अगर उसे ग़रीब मानकर पैसे दिेए जाते रहे तो फिर ग़रीबी कैसे मिटेगी? ये कौन बताएगा?😄
163
घर के बाहर दो-तीन कुत्ते भौंक रहे हैं, समझ नहीं आ रहा इसे अपने घर की राष्ट्रीय बेइज़्ज़ती समझूँ, अंतर्राष्ट्रीय बेइज़्ज़ती मानूँ, घर की सुरक्षा को ख़तरा कहूं या फिर घर के मान-सम्मान को ठेस का नाम दूँ। 😄
164
इधर ज्योतिरादित्य सिंधिया विमान मंत्री हो गए और उधर सचिन पायलट, पायलट ही रह गए। 😄
165
जिन पत्रकारों को मोदी की सुनामी दिख रही थी वो तो पत्तलकार और दलाल थे लेकिन जो पत्रकार ग्राउंड ज़ीरो से मोदी के ख़िलाफ़ जनादेश की आशंका के दस्तावेज़ लेकर लौटे थे, वो कौन थे अब ये भी तय होना चाहिए. होना चाहिये कि नहीं होना चाहिए ?😄
166
ग़ज़ब की अपील की है प्रधानमंत्री ने क्यूँकि 5 अप्रेल को जो दीया, मोमबत्ती, टार्च या मोबाइल की लाइट नहीं जलाएगा, वो ‘कुछ न कुछ’ तो जलाएगा ही।😄
167
क्या अब भी किसी को ज्ञानवापी पर कोई ज्ञान देना है ?
168
आपके दिल की बात आख़िर आपकी ज़ुबां पर आ ही गई। POK पाकिस्तान का नहीं हिन्दुस्तान का है सर।😄 twitter.com/AkhileshPSingh…
169
अब तो जालंधर और सहारनपुर से हिमालय तक दिखने लगा लेकिन कुछ जाहिलों को डॉक्टरों में भगवान अब भी नहीं दिख रहे।
170
जो आठ पुलिसवालों के शहीद होने पर तो चुप रहे लेकिन विकास दुबे के एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं, वो आईना नहीं बल्कि अपना चेहरा साफ़ करें।
171
और कुछ ऐसे भी हैं जो पहले तथाकथित पत्रकार कहलाते थे फिर अवसरवादी राजनीति की सीढ़ी चढ़कर सरकार का हिस्सा बन जाना चाहते थे और नाकाम रहने पर फिर से तथाकथित पत्रकार कहलाना चाहते हैं। 😄 twitter.com/ashutosh83B/st…
172
अवैध क़ब्ज़े से अपनी पौराणिक धरोहर वापस लेने के लिए क़ानून और अदालतों की शरण ले रहे हैं तो कहा जा रहा है कि देश में हिन्दू-मुस्लिम को लड़वाया जा रहा है और जब इन्हीं धरोहरों को ग़ैरक़ानूनी ढंग से तोड़कर उनपर जबरन क़ब्ज़ा किया होगा तब क्या हिन्दू-मुस्लिम भाई-भाई हुआ होगा?
173
वो तो ग़नीमत है कि सोशल मीडिया पर ‘थूकने’ से कोरोना नहीं फैलता वरना अब तक तो दुनिया ख़त्म हो गई होती।😄
174
पहले- कोरोना को लेकर सरकार इतनी तैयारी क्यूँ कर रही है जबकि देश में और भी बड़ी समस्याएं हैं ? अब- कोरोना को लेकर आख़िर सरकार की क्या तैयारी है ? पहले- बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवाएँगे। अब- फ़्री वैक्सीन हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। 🤔
175
जो लोग #पालघर मॉबलिंचिग के वीडियो को आँख बंद करके देख रहे हैं और कान बंद करके सुन रहे हैं, वो कुछ बोलेंगे ये उम्मीद करना बेकार है। twitter.com/anjanaomkashya…