Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(リツイート順)

926
आज बहुत भावुक हूँ. लाइव शो के लिए बरेली आया हूँ. ये मेरे पापा का शहर है. पापा के साथ बहुत छोटे में कभी बरेली आया था मगर कुछ याद नहीं है. यहाँ की सड़कों पर चलते हुए सोच रहाँ हूँ की इन सड़कों पर कभी मेरे पापा भी चले होंगे. पापा तो कई सालों पहले मुझे छोड़कर भगवान के पास जा चुके हैं
927
मुआफ़ी, मगर आप जमातियों की जगह ग़रीबों लिख गए शायद।😄 twitter.com/MunawwarRana/s…
928
WHO के बारे में बस इतना ही कहा जा सकता है कि वो अपने नाम के फ़ुल फ़ॉर्म से ज़्यादा अपने नाम का शॉर्ट फ़ॉर्म (Who?) सार्थक करता है। 😄
929
कुल मिलाकर हारी हुई टीम इस बात को लेकर भड़की हुई है की जीतने वाली टीम ने आख़िरी ओवर में छक्का मारकर मैच क्यूं जीता? पहले ओवर में क्यूं नहीं जीता?😄
930
बॉक्सिंग एक खेल है और पत्रकारिता एक ज़िम्मेदारी। जैसे आप अपना खेल ईमानदारी के साथ खेलते हैं वैसे ही हम भी अपनी ज़िम्मेदारी बख़ूबी निभाते हैं। आप बेफ़िक्र रहें।🙏🏼 twitter.com/boxervijender/…
931
सूजी है क्या…? अगर है तो हलवा बना कर खाइए ना। 😀
932
ईवीएम बदनाम हुई, मोदी जी तेरे लिए। 😜
933
सरकार और पुलिस का धर्म है मुस्तैद रहना लेकिन अपराध और अपराधी का, आतंकवाद और आतंकवादी की तरह कोई धर्म नहीं होता। है ना?
934
बजा देते, जला देते।😉 twitter.com/boxervijender/…
935
नेहरू जी की।😄 twitter.com/boxervijender/…
936
‘सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान मेरा, हिन्दीं हूँ मैं, वतन है हिन्दुस्तान मेरा।’ #हिन्दीदिवस 🙏🏼
937
फ़िल्म टैक्स फ़्री और जान बिलकुल फ़्री ?
938
चलो माना कि सेफ़ ज़ोन से इन स्टूडेंट्स को स्वदेश लाकर सरकार ने कोई अहसान नहीं किया लेकिन फिर ये भी मानना पड़ेगा कि वॉर ज़ोन से गोलीबारी, टैंक धमाकों और मिसाइल अटैक के बीच से ख़ुद सेफ़ ज़ोन तक आने की बहादुरी दिखाने वाले इन होनहारों को डॉक्टर नहीं फौजी बनना चाहिए। क्यूँ ?
939
अगर सत्तर साल की एक्सपायरी डेट अब आई है तो इस हिसाब से पांच साल की कब आनी चाहिए? नई बस, मने बस ऐसे ही पूछ रिए हैं.😜
940
इतने तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम के अंदर नहीं खेलेंगे जितने उसके बाहर खेल रहे हैं। 😄
941
कहीं नहीं है… अब टीवी में आप जैसे संपादक भी तो नहीं हैं… चलाएगा कौन ऐसी हेडलाइन? 😄 twitter.com/ashutosh83B/st…
942
स्मार्ट सिटी की तो बात ही छोड़िए, अभी तो पटना में कई जगह वो होर्डिंग्स भी पानी में औंधे मुँह गिरे पड़े दिख रहे हैं जिन पर लिखा है- क्यों करें विचार, ठीके तो हैं नीतीश कुमार।
943
तो बोलो बजरंगबली की जय… पवनसुत हनुमान की जय… 🙏🏼
944
नागरिकता संशोधन बिल राज्यसभा से भी पास हुआ। साक़िया, आज तुझे नींद नहीं आयेगी सुना है तेरी महफ़िल में रत जगा है आँखों आँखों में यूँ ही रात गुजर जायेगी सुना है तेरी महफ़िल में रत जगा है। 😄 twitter.com/anuraagmuskaan…
945
मज़दूर हूँ मैं #MigrantWorkers
946
इन्हें फिर भी उतनी बुरी तरह किनारे नहीं लगाया गया है जितना बुरी तरह आपको आम आदमी पार्टी में लगा दिया गया था। 😄 twitter.com/pbhushan1/stat…
947
सोचिए, जिस ‘मेड इन अमेठी’ AK-203 राइफल ने केवल अपने ऐलान मात्र से कईयों का सीना छलनी कर दिया, वो आतंकियों और नक्सलियों पर कितनी मारक रहेगी.
948
प्रणव मुखर्जी को भारत रत्न मिलना और कोर्ट में अयोध्या की गैर-विवादित ज़मीनें लौटाने वाली सरकार की याचिका तो छोड़ो, कई दिलजले तो इस बात से भी फुके जा रहे हैं की ‘उरी’ फ़िल्म ने अब तक डेढ़ सौ करोड़ से ज़्यादा कमा लिए हैं.😄
949
जय जवान, ‘जय किसान’।
950
काश! पत्थर बोल पाते…