Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(リツイート順)

826
मंदी और महंगाई से ध्यान भटकाने के लिए सरकार कुछ भी कर ले लेकिन देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शन में आए लोगों की CAA और NRC को लेकर अज्ञानता बता रही है कि देश में ‘बेरोज़गारी’ की समस्या कितना बड़ी होती जा रही है।😄
827
देशी शराब का ठेका, ठंडी बियर की दुकान, इंग्लिश वाइन शॉप, दारू का अड्डा, डाँस बार और पांच सितारा होटल का मयख़ाना ‘ग्राउंड ज़ीरो’ नहीं होते.😄
828
पत्रकारिता इतनी कमज़ोर नहीं होती कि उसे शराब और कबाब मिलना बंद हो जाए तो वो मर जाए इसलिए ये अफ़वाह मत उड़ाइए की पत्रकारिता मर चुकी है।
829
हिन्दुस्तान में कुछ लोग ये सोचकर बहुत ख़ुश हो रहे होंगे कि अब वो पाकिस्तान के अलावा अफ़ग़ानिस्तान भी घूमने जा सकते हैं।
830
काशी विश्वनाथ जाने की बजाए अगर विकास दुबे उज्जैन महाकाल चला गया तो इसमें यूपी पुलिस की क्या ग़लती है भाई।😄
831
पार्टी को निडर लोग चाहिए, इतने निडर, जो बिना किसी डर के पार्टी छोड़कर चले जाएँ। 😄
832
देख रहा हूँ ‘हम लेक्के रहेंगे आज़ादी’ गैंग में से किसी ने भी आज आज़ादी के सबसे बड़े दीवाने सुभाष चंद्र बोस को याद नहीं किया है। #सुभाष_चंद्र_बोस 🙏🏼🇮🇳
833
भारत ने पाकिस्तान को 31 रन से हराया.😄 #IndVsEng
834
ग़लती सरासर मोदी की ही है, अरे पश्चिम बंगाल भेज जाने वाली सीबीआई की टीम का हेड अगर किसी रोहिंग्या को बना देते तो ना वहां की पुलिस उसे हिरासत में लेती, ना ममता दीदी धरने पर बैठतीं और ना ही बेवजह लोकतंत्र ख़तरे में पड़ता.😄
835
मंदी की चिंता और नौकरियाँ जाने का अफ़सोस मुझे भी हैं लेकिन आश्चर्य इस बात का भी है कि जो कंपनियाँ मंदी के चलते सैलेरी नहीं दे पा रहीं और छटनी के लिए मजबूर हैं वो अपनी इस मजबूरी के विज्ञापन को अख़बारों में छपवाने के लिए लाखों ख़र्च कर रही हैं.😉 twitter.com/akhileshanandd…
836
सावधान! बेशर्म रंग, चीन से ध्यान भटकाने की कोशिश भी हो सकती है। 😄
837
37 फ़ीसदी नंबर लाने की बात कहकर कोई छात्र 99.99 फ़ीसदी नंबर ले आए तो उसकी पीठ ऐसे ही थपथपाई जानी चाहिए. #isropargarvhai
838
जिन्हे कोई भाव नहीं दे रहा था वो कम से कम महागठबंधन में तो चले गए. बेचारे कन्हैया कुमार जैसों के बारे में सोचिए जिन्हे महागठबंधन भी भाव नहीं दे रहा.😄
839
ऐ मेरे वतन के लोगों, ज़रा आँख में भर लो पानी…। 🙏🏼
840
कभी-कभी तो मुझे लगता है कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के असली और प्रबल दावेदार ‘संजय राउत’ हैं... लेकिन शिवसेना की तरफ़ से नहीं बल्कि बीजेपी की तरफ़ से।😄
841
5G का रेडिएशन कितना घातक है कोई रविशंकर प्रसाद से पूछे और कोरोना के दोनों टीके लगवाने के बाद भी कोई कितना असुरक्षित है कोई डॉ हर्षवर्धन से पूछे। 😄
842
नहीं रहे अभिनेता इरफ़ान खान।😔
843
अपने जन्मदिन पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन देख कर पीएम भावुक हो गए, देखना ये सुनकर कुछ दिलजले अब ‘भाऊ…भाऊ… भाऊऊऊ… वुक… वुक… वुक…’ हो जाएँगे। 😄
844
कुछ लोगों ने 2002 गुजरात दंगा मामले में ना नरेंद्र मोदी को SIT से मिली क्लीन चिट को माना, ना क्लीनचिट को बरकरार रखने के निचली अदालत के फैसले और हाईकोर्ट की उसपर सहमति को माना और अल्पेश ठाकोर चाहते हैं की ताज़ा गुजरात हिंसा पर वो कहें की मेरा कोई हाथ नहीं है, और बस लोग मान लें.😄
845
ऐसे पहले स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई जब ‘कश्मीर’ से लेकर कन्याकुमारी तक एक ही झंडा यानि अपना तिरंगा लहरा रहा है. जय हिन्द. #JaiHo 🇮🇳
846
पोलियो वैक्सीनेशन देश में कितने साल चला था और जब शुरू हुआ था तब किसकी सरकार थी ?
847
ये मुरादाबाद में पुलिस और डॉक्टरों पर पथराव और मेरठ में अंगूर, कपड़ों, चप्पलों और ख़रीदारों से गुलज़ार बाज़ार का वीडियो भी कुछ साल पुराना है क्या? बुरा मत मानना, मने तो बस ऐसे ही पूछ रिए हैं।😄
848
मेरी सोसायटी में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. दिन-रात झुंड बनाकर बस भौंकते रहते हैं. जानवरों की संस्था से मदद माँगो तो कहते हैं आपकी सोसायटी के डॉग लवर्स ने ही इन्हें सिर पर चढ़ा रखा है हम क्या करें. इस समस्या का कोई इलाज नहीं है सिवाए कान में रुई डालकर सोने के.😄
850
वही हुआ जिसका डर था. अभी एक मित्र ने बदहवासी में फ़ोन किया और बोला, भाई पता करो शायद प्रयागराज में भी अराजकता का माहौल है. बमरौली सैनिक हवाईअड्डे पर उतरकर जैसे ही मैंने सेल्फ़ी लेने के लिए मोबाइल निकाला, सुरक्षाकर्मियों ने मुझे वहां से खदेड़ दिया. ये लोग पक्का कुछ छिपा रहे हैं.😄