Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(リツイート順)

851
पत्नी ने मोबाइल में मैसेज दिखाते हुए कहा की देखिए ना, आज सुबह से ये ‘एयर स्ट्राइक के सदमे में डूबे बुद्धिजीवी, महाशिवरात्रि पर दूध चढ़ाने का विरोध करना भूल ही गए’, वाला जोक कितनी बार आ चुका है. फिर मैंने उसे समझाया की पगली, ये जोक नहीं है.😄
852
और कितना विकास चाहिये? 😄
853
ऐसा लग रहा है जैसे ठंड और कोहरा भी CAA और NRC के विरोध प्रदर्शन में धरने पर बैठ गया है, कमबख़्त कम होने का नाम ही नहीं ले रहा।😄
854
सिरिया से, वुहान से, कोरोना में दुनियाभर से, फिर अफगानिस्तान से और अब यूक्रेन से, भारतीयों को निकाला जा रहा है। बस के शीशे पर लगा ये ‘INDIAN STUDENTS ON BOARD’ का पर्चा भारत की शान और शक्ति बताने को काफ़ी है।🇮🇳 वैसे एक वीडियो ऐसी बस में बैठे कुछ स्टूडेंट्स का भी वायरल हो रहा है।
855
ट्विटर ना ख़रीदने का फ़ैसला ऐलन मस्क ने पक्का अपने ट्वीट्स पर भारतीय लोगों के कमेंट्स पढ़ने के बाद किया होगा। 😜
856
अपने पूरे क्रिकेट करियर में बल्लेबाज़ी औसत कभी 37.69 से ऊपर नहीं गया लेकिन फिर भी इमरान ख़ान का ओवर कॉन्फ़िडेंस देखिए कि कह रहे हैं आख़िरी गेंद तक खेलूँगा। 😜
857
एक दिन के भारत बंद से देश को तक़रीबन बीस हज़ार करोड़ का नुक़सान होता है। देश का नुक़सान करके अपने तथाकथित फ़ायदे की बात करना कैसे सही हो सकता है?
858
हॉकी हमारे देश में खेलने से ज़्यादा कार में रखने के काम आती है, ऐसे में हॉकी को ओलंपिक में उसका असली सम्मान दिलाने वाली भारतीय टीम की जय हो। जय हिंद।🇮🇳
859
कुछ नहीं तो कम से कम इस ‘बुलेट प्रूफ़ शीशे’ से तो स्वतंत्रता मिली ही है.😉
860
उपद्रवियों के हाथों में हथियार हैं, हॉकियां हैं और बेस बॉल के डंडे हैं, जबकि दलित ना तो पेशेवर अपराधी होते हैं और ना की इतने बड़े पैमाने पर हॉकी या बेस बॉल के खिलाड़ी, तो फिर दलित आंदोलन की आड़ में ये हिंसा भड़काने वाले कौन हैं?
861
कानपुर देहात के एक गाँव से उज्जैन तक ना जाने कितने बॉर्डर, ना जाने कितने टोल नाके और ना जाने कितने पुलिस चैकपोस्ट पार करता रहा विकास दुबे और पुलिसवाले हमारी गाड़ियों की डिक्की खुलवाकर तलाशी लेते रह गए।😄
862
‘बिल्ले’ समझ गए कि घर में रहना है लेकिन ‘चूहे’ नहीं समझ रहे।😄 #StayHomeStaySafe
863
सुना है दिल्ली के बिजली हाफ़ और पानी माफ़ वाले, पैट्रोल और डीज़ल भरवाने के लिए आज यूपी आ रहे हैं.😄
864
और जो कभी बोला ही नहीं उसके बारे भी तो कुछ कहिए।😄 twitter.com/AkhileshPSingh…
865
राहुल गांधी ने दावा किया था की चौरासी के कत्ल-ए-आम में कोई कांग्रेसी शामिल नहीं था, अब या तो सज्जन कुमार कांग्रेसी नहीं हैं या राहुल गांधी ने झूठ बोला था.
866
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते एहतियातन कांवड़ यात्रा पर पाबंदी लगाना तब और भी न्यायसंगत माना जाता जब दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट से लेकर शिमला के मॉल रोड और मसूरी के कैम्टी फ़ॉल तक लग रही भीड़ को क़ाबू में करने का भी कोई उपाय किया गया होता।
867
कहने वाले ने कहा कि कोरोना एक साज़िश है हमको आपस में अलग करने की और उसे सुनने वालों ने बिना ये सोचे मान भी लिया कि क्या हमको आपस में अलग करने के लिए पूरी दुनिया में 9 लाख से ज़्यादा लोग बीमार पड़ जाएंगे और क्या 46 हज़ार से ज्यादा लोग अपनी जान दे देंगे। क्या कहा जाए अब इसके बाद।😔
868
महीनों से कोई ख़ुशी नसीब नहीं हुई है तो अपने देश के बेचारे ‘लिबलिबरल्स’ की हालत ये हो गई है कि वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोलान्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ पास हुए महाभियोग प्रस्ताव की चर्चा करके ही ख़ुश हो ले रहे हैं।😄
869
नागरिकता संशोधन विधेयक और एनआरसी का विरोध करने वाले सभी नेताओं के घर मेन गेट से दाखिल होने के लिए आपको अपनी नागरिकता के प्रमाण और पहचान पत्र होने के बावजूद डबल लेयर सिक्योरिटी के घेरे से गुज़रना होता है और अगर आपने उनके घर जबरन घुसने की कोशिश की तो अंजाम आप जानते ही हैं।
870
एक बात समझ में नहीं आती की पटाखों की आवाज़ से कुत्तों और पक्षियों के डरने को लेकर अति संवेदनशील हो जाने वाले लोग अक्सर मुर्गों और बकरों का ज़िक्र आते ही अति संवेदनहीन क्यूं हो जाते हैं?🤔
871
1867 की ये थाली गवाह है कि जिसने भी इस थाली में खाया इसमें छेद किया.
872
लो, अब कह रहे हैं कोरोना की वैक्सीन में सुअर की चर्बी मिलाई गई है, अरे वैक्सीन बनी है भाई कोई ‘पोर्क फ़ैट रैसेपी’ थोडे ही बनी है।😄
873
अब जब फ़िल्मों में काम नहीं मिलेगा तो कुछ तो करेंगी ना भाई.😄 twitter.com/pankajjha_/sta…
874
2014 के आम चुनाव से पहले देश में कांग्रेस की सरकार थी, बावजूद इसके अगर बीजेपी ने EVM हैक करवाई थी और 2015 में देश में बीजेपी की सरकार थी, बावजूद इसके अगर दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने EVM हैक करवाई थी तो इस बार यानि 2019 में कांग्रेस EVM हैक करवा ले ना. दिक्कत क्या है?😄
875
कमलनाथ के लिए एक हिट फ़िल्मी गीत, बिंदिया की जगह सिंधिया लगाकर- ‘ये सिंधिया.... ये सिंधिया.... तेरी निंदिया... ना उड़ा दे... तो कहना...!’😄 #बुरा_न_मानो_होली_