401
आधे पार्टी छोड़ कर जाओ, आधे अपना इस्तीफ़ा लाओ, बाक़ी मेरे पीछे आओ।
😜
402
इन्हें ‘छपवाने’ की आदत है, छापने की नहीं।😄 twitter.com/sardanarohit/s…
403
हम इतिहास में ताजमहल, क़ुतुबमीनार और ना जाने क्या-क्या पढ़ते रहे लेकिन इतिहास तो उससे भी पुराना है।
🤔
404
तालीबान का कहना है कि काबुल ब्लास्ट में आतंकियों का हाथ है।
😄
405
तीन तलाक़ क़ानून के पक्ष में सब एकमत नहीं थे, 370 हटाए जाने को लेकर विवाद था और राम मंदिर लेकर भी मतभेद था लेकिन बलात्कारी को फ़ौरन फाँसी देने वाला क़ानून बनाने पर ना मतभिन्नता है, ना विवाद है और ना कोई मतभेद है बल्कि इस मुद्दे पर १३० करोड़ देशवासी एक हैं, फिर दिक़्क़त क्या है❓
406
अगर राहुल गांधी ‘शिव भक्त’ हो सकते हैं तो क्या प्रियंका चतुर्वेदी ‘शिव सैनिक’ भी नहीं हो सकतीं हैं ?😄
407
कांग्रेस ख़ुद को किसान बिल के विरोध में किसानों के साथ खडा बता रही है लेकिन किसानों का साथ देने के लिए उसी किसान बिल के विरोध में दिए गए हरसिमरत कौर के इस्तीफ़े को नाटक बता रही है।🤔
408
अब तो ठहाके लगाने वाले भी कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर गंभीर नज़र आ रहे हैं, आप कब गंभीर होंगे सरकार ?
409
अब ये अफ़वाह कौन उड़ा रहा है कि तालीबान ने अफ़ग़ानिस्तान में सभी को बिजली और पानी फ़्री देने का ऐलान किया है ?
😄
410
अगर सच में हर ट्विट का 2 रुपया मिलता है तो बेरोज़गारी और महंगाई की शिकायत क्यूँ करते हो? ट्विट करो ना ट्विट।
😄
411
ज़्यादा ख़ुश होने की ज़रूरत नहीं है। ऐसा भी तो हो सकता है कि रेहाना और मिया ख़लीफ़ा से किसान आंदोलन को समर्थन इसलिए दिलवाया गया हो ताकि हमारे किसान भाई गूगल और यूट्यूब पर इन्हें सर्च करने में इतने बिज़ी हो जाएँ कि उनका रहा-सहा आंदोलन भी कमज़ोर पड़ जाए।
😄
412
किसानों के साथ कोई नहीं है, सब बस अपना-अपना फ़ायदा देख रहे हैं। नेता भी और अवॉर्ड वापसी वाले भी। नेताओं को ये फ़ायदा दिख रहा है कि शायद उन्हें अपनी खोई हुई राजनैतिक ज़मीन मिल जाएगी और अवॉर्ड वापसी वालों को ये फ़ायदा दिख रहा है कि सबको पता तो चलेगा कि उन्हें कभी अवॉर्ड मिला भी था।
413
माफ़ कीजियेगा, अज्ञानतावश पूछ रहा हूँ लेकिन जो स्टूडेंट्स कम मैरिट की वजह से अपने देश में डॉक्टर बनने के लायक़ नहीं रह जाते वो विदेश से डिग्री लेकर अपने देश में बतौर डॉक्टर प्रैक्टिस करने के लायक़ कैसे हो जाते हैं ?
414
जो बाल ठाकरे सोनिया गांधी का मज़ाक उड़ाते थे उन्हीं की शिवसेना आज कांग्रेस के साथ है और जो प्रियंका चतुर्वेदी अपने आत्मसम्मान की लड़ाई लड़ने की बात कहकर कांग्रेस से अलग हुई थीं उनके लिए भी इस गठबंधन को सम्मानजनक बताना मजबूरी हो गया है। यही आज राजनीति का असली चेहरा है भाई।😉 twitter.com/manakgupta/sta…
415
और हाँ, वैष्णों देनी श्राइन बोर्ड ये साफ़ कर चुका है कि वैष्णों देवी या कटरा में 400 श्रद्धालुओं के फँसे होने की ख़बर झूठी थी। वैष्णों देवी यात्रा लॉक डाउन से बहुत पहले 18 मार्च को ही रोक दी गई थी। पढ़ रहे हो या सो गए बुद्धूजीवियों?
416
दंगा भड़काने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल कैसे किया जाता है ये जानते हुए भी इंटरनेट बंद किए जाने पर कुछ तथाकथित बुद्धिजीवी डिजिटल इंडिया की मज़ाक उड़ाते हुए कह रहे हैं इंटरनेट बंद करके जनता की आवाज दबाई जा रही है। वो ये भूल गए हैं कि इमरजेंसी के टाइम पर तो इंटरनेट था ही नहीं।😄
417
पहले सबसे बोले वाराणसी कोर्ट के फ़ैसले का इंतज़ार कीजिये और फिर फ़ैसले से पहले ख़ुद ही SC पहुँच गए। अब जब SC ने भी कह दिया कि शिवलिंग वाली जगह को सुरक्षित किया जाए तो कह रहे हैं हमें न्यायपालिका पर भरोसा नहीं है। #ज्ञानवापी मस्जिद थी और रहेगी और अगर उसपर आँच आई तो देख लेंगे।
😄
418
जो अपने नेताओं को नहीं रोक पा रहे वो मोदी को रोकने की बात कर रहे हैं।
😄
419
कुछ लोगों की जलन चार दिन बाद भी कम नहीं हो रही क्यूँकि उनका इलाज ही ग़लत हुआ है, दरअसल उनकी आग पूरी तरह बुझी नहीं और उसपर बरनौल लगाने की सलाह दी गई जबकि ज़रूरी ये था कि उनकी आग पूरी तरह बुझाने के लिए पहले उनपर कंबल डालकर ज़ोर-ज़ोर से उन्हे कूटा जाता फिर बरनौल लगाई जाती.😄
420
कश्मीर भारत का सिर है और महबूबा मुफ़्ती सिरदर्द.😉
421
सामान्य ज्ञान का प्रश्न-
एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर ख़रीदा है, बताइए इतने में वो एम एफ़ हुसैन की कितनी पेंटिंग्स ख़रीद सकते थे ?
😜
422
आज प्रेस कॉन्फ़्रेस में राहुल गांधी ने ज़ोर देकर कहा की राफ़ेल मामले में “नरेंद्र मोदी पकड़ा जाएगा”, इस तरह की भाषा का इस्तेमाल तो हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के लिए भी नहीं करते.
423
मेरी तरह ना जाने कितने ही हिन्दुओं ने बात-बात पर ‘ईंशाअल्लाह’ बोलते समय कभी सोचा भी नहीं होगा की ये शब्द सेक्युलर है या कम्युनल लेकिन आपको ‘भारत माता की जय’ भी कम्युनल नज़र आता है. यही फ़र्क है आप में और हम में. twitter.com/khanumarfa/sta…
424
जब धारा 370 में कोई संभावना ना बची हो और राम मंदिर के मुद्दे में कोई भविष्य दिखाई ना दे रहा हो तो ऐसे में ‘सेक्युलर’ हो जाना अवसरवादिता से ज़्यादा प्रयोगधर्मिता कहलाएगा।😄
425
नोटबंदी से वाक़ई किसी को फ़ायदा नहीं हुआ, पाकिस्तान से आए करोड़ों के जाली नोट रद्दी हो गए, कई राजनैतिक पार्टियां तन, मन और ‘धन’ से चुनाव नहीं लड़ पाईं, देश की तीन लाख़ फ़र्ज़ी कंपनियां बंद हो गईं और कितने ही उद्योगपतियों को अपने हज़ारों करोड़ नदी-नालों में बहाने पड़े.
😉