1551
मौसम विभाग के मुताबिक़ भारत के कई हिस्सों में आसमान आज की तरह कल भी काला रहेगा, बादलों की वजह से नहीं बल्कि मोदी के अमेरीका दौरे से जले लोगों के दिल से उठने वाले काले धुएँ की वजह से।
😄
1552
मेरा एक दोस्त सुबह से अपने घर के खिड़की और दरवाज़े बंद करके अंदर बैठा है। मैंने फ़ोन करके उससे इसका कारण पूछा तो बोला कि मैं ‘भारत बंद’ को सफल बना रहा हूँ।
😄
1553
मोदी से कुछ मिला नहीं, केजरीवाल ने कुछ समझा नहीं, कांग्रेस ने कुछ दिया नहीं, और तो और कपिल शो में भी चले नहीं, अब तो बस आख़िरी उम्मीद भाई जैसे दोस्त इमरान ख़ान से ही बची है।
😄
1554
जो अपनी सीट ना बचा पाया हो वो कह रहा है पार्टी को बचाने आया हूँ।
😄
1555
अभी एक मिनट के लिए झपकी आई तो मैंने सपने में देखा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के राज्यपाल बन गए हैं।
😄
1556
1557
दिक़्क़त ये है कि अपने हक़ के लिए भगत सिंह बनकर क्रांति करो तो व्यवस्था फाँसी चढ़ा देती है, उसी हक़ के लिए महात्मा गांधी बनकर सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलो तो कोई नाथूराम आकर गोली मार देता है और लाल बहादुर शास्त्री बनकर ईमानदारी से अपना काम करो तो मृत्यु का कारण संदिग्ध होता है।
1558
Down है WhatsApp की क्रांति,
देश में कुछ देर तो रहेगी अब शांति।
😄
1559
राजनीति के कुरुक्षेत्र में अगर कोई राजनीति कर रहा है तो करने दीजिए ना, ये कहाँ लिखा है कि सिर्फ़ आप ही ‘राजनीति’ करेंगे।
😄
1560
ट्रैफ़िक में फँसी एंबुलेंस जब-जब देखता हूँ तो सोचता हूँ कि सड़कों पर इमरजेंसी लेन बनाना क्या किसी की ज़िंदगी बचाने से भी ज़्यादा मुश्किल है @nitin_gadkari जी? 🙏🏼
@PMOIndia
1561
आधे से ज़्यादा हिन्दुस्तान की भावनाओं का सम्मान करते हुए BCCI अगर #INDvPAK मैच रद्द कर देता तो ICC के नियम के मुताबिक़ पाकिस्तान बिना मैच खेले जीत जाता लेकिन वो हार भारत के लिए खेल कर मिली हार से ज़्यादा सम्माजनक होती।
1562
लगता है NCB ने आर्यन को लेकर वीर-ज़ारा का सीक्वल बनाने की क़सम खा ली है।
😄
1563
भगवान के लिए दीपावली की शुभकामनाओं के साथ वो सोन पापड़ी का डिब्बा किसी को मत दीजिए, जो कभी खोला नहीं जाता सिर्फ आगे बढ़ाया जाता है।😄
आप सभी को #शुभ_दीपावली 💥🙏🏼
1564
किसानों का भविष्य क्या होगा ये तो नहीं पता लेकिन कृषि क़ानून वापस लेकर मोदी ने राजनीति में कईयों का भविष्य बर्बाद ज़रूर कर दिया है।
😄
1565
भारतीय मूल के होनहार, गूगल, माइक्रोसोफ्ट, एडोब, आईबीएन, पॉलो ऑल्टो नेटवर्क और अब ट्वीटर के सीईओ बन गए हैं लेकिन अगर ये लोग भारत में होते तो सीईओ बनना तो दूर, अपने पहले प्रमोशन तक के लिए अब तक अपने बॉस को ही ख़ुश करने में लगे होते।
😄
1566
ऐसा लग रहा है जैसे ममता बनर्जी से मिलकर अडानी गंगा नहा लिए हैं।
😄
1567
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच भी नौवीं से लेकर बारहवीं तक के स्कूल कई प्रदेशों में अब भी खुले हैं और उनकी ऑनलाइन क्लासेज़ भी बंद हैं जबकि नौवीं के कई बच्चे पंद्रह साल से कम हैं। हम इन मासूमों को कोरोना के ख़तरे में क्यूँ धकेल रहे हैं❓
@PMOIndia @myogioffice @dpradhanbjp
1568
आपके आस-पास के लोग नहीं चाहते हैं की आपको हनुमान जी की तरह आपकी शक्ति याद दिलाई जाए या आपको अपनी शक्ति याद आ जाए क्यूँकि वो जानते हैं कि अगर ऐसा हो गया तो आप उनकी लंका में आग लगा देंगे।
😜
1569
किसी की बात को ध्यान से सुनने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है और किसी की बात को ध्यान से ना सुनने से बड़ा कोई अपमान नहीं है।
😊
1570
ऐ मेरे वतन के लोगों, ज़रा आँख में भर लो पानी…।
🙏🏼
1571
कहीं ‘फूंकना’ दुआ पहुँचाने का एक पाकीज़ा ज़रिया माना जाता है और कहीं फूंक कर अग्नि को बुझाना भी अपशकुन माना जाता है क्यूँकि फूंक अपवित्र मानी जाती है।
मान्यताएँ असीमित अनंत हैं।
1572
लगभग तिहत्तर साल की कांग्रेस को मोदी ने अगले सौ साल तक सत्ता से बाहर रखने का संकल्प लेकर उसे चिरायु होने का आशीर्वाद दिया है।
देखी मेरी पॉज़िटीविटी।
😜
1573
कांग्रेस ना होती तो ये ना होता, तो वो ना होता, तो ऐसा ना होता और तो वैसा ना होता के धाराप्रवाह में पीएम क्लाईमेक्स की एक आख़िरी लाइन बोलना भूल गए कि कांग्रेस ना होती तो… बीजेपी भी ना होती।
तालियाँ 👏🏼
😜
1574
इसे कहते हैं ‘ग्रास-रूट’ लेवल पर काम करना।
😜
1575
देश में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड नहीं चाहिए और स्कूल में ड्रेस कोड नहीं चाहिए।
😜