Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(古い順)

1526
और अब मियाँ ख़लीफ़ा से लेकर यूट्यूब, ट्विटर और फ़ेसबुक के ख़लीफ़ा तक ग़ायब हैं। 😄 #अफ़ग़ानिस्तान
1527
जो कल तक ये कहते थे कि हिन्दुस्तान में डर लगता है वो अब सलाह दे रहे हैं कि हिन्दुस्तान में अफ़ग़ानियों को शरण दी जानी चाहिए। 😄
1528
अब ये अफ़वाह कौन उड़ा रहा है कि तालीबान ने अफ़ग़ानिस्तान में सभी को बिजली और पानी फ़्री देने का ऐलान किया है ? 😄
1529
पहले पाकिस्तान और अब तालीबान के हिमायतियों अगर हिम्मत है तो एक बार पाकिस्तान और तालीबान के अफ़ग़ानिस्तान में रहकर दिखाओ, लेकिन मेहमान बनकर नहीं बल्कि वहाँ के नागरिक बनकर। और हाँ, शर्त ये है कि इस टास्क के दौरान डायपर पहनना अलाउड नहीं होगा। बोलो है मंज़ूर ? 😄
1530
आप तो शुक्र मनाइए कि आपके धर्म में ऐसा कोई क़ानून नहीं है जिसमें ‘एक्टिंग’ करना हराम माना गया हो। twitter.com/ReallySwara/st…
1531
भूल सुधार- एक्टिंग को ‘ओवर एक्टिंग’ पढ़ें।😄
1532
अफ़ग़ानिस्तान में तालीबान ने महिला एंकरों को बैन कर दिया है, इस फ़ैसले से वहाँ ना जाने कितनी महिला एंकरों का बरखा दत्त आदि बनने का सपना टूटा गया होगा।
1533
देख रहा हूँ ‘हम लेक्के रहेंगे आज़ादी’ गैंग में से किसी ने भी आज आज़ादी के सबसे बड़े दीवाने सुभाष चंद्र बोस को याद नहीं किया है। #सुभाष_चंद्र_बोस 🙏🏼🇮🇳
1534
मोदी के होनहार खिलाड़ियों से मिलने पर कुछ ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’, ‘खिलाड़ी नं- १’ और ‘सबसे बड़े खिलाड़ी’ दर्द के मारे ग़ज़ब कराह रहे हैं। दिक़्क़त ये है कि ना बरनौल काम कर रही है और ना ही अर्शकल्प से आराम मिल रहा है। 😄
1536
ये मुल्ला जी अपनी पोल नहीं खोल रहे बल्कि अफ़ग़ानिस्तान का उपराष्ट्रपति बनने के लिये ऑडिशन दे रहे हैं।😄 twitter.com/manakgupta/sta…
1537
ग्रेनौ की मेरी सोसायटी में ट्रिपल प्ले की मोनोपॉली है।पूरा पैसा लेने के बाद भी रोज़ घंटों तक इंटरनेट ग़ायब रहता है।CC से लेकर CEO नवनीत सेठी तक शिकायत करने का कोई लाभ नहीं।Online Classes और Office करना मुश्किल है।लगता है हम अपनी सोसायटी में नहीं बल्कि अफ़ग़ानिस्तान में रहते हैं।
1538
‘यहाँ भी कईयों की रूह शामिल उसमें, किसी के बाप का तालीबान थोड़ी है।’ 😄
1539
और कितना विकास चाहिये? 😄
1540
ट्विटर, फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम चलाने की तमीज़ नहीं और दावे देश चलाने के। 😄
1541
देखा जाए तो अपने देश में जनसंख्या नियंत्रण क़ानून की ज़रूरत ही नहीं है, बस, पाकिस्तानियों को पाकिस्तान भेज दो और तालिबानियों को अफ़ग़ानिस्तान भेज दो, अपने आप बैलेंस हो जाएगा मामला। 😄
1542
आपको कहाँ-कहाँ ढक कर पैदा किया था ईश्वर ने ? 😄 twitter.com/Dr_Uditraj/sta…
1543
आप सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ।💐
1544
महबूबा मुफ़्ती की बातों का बुरा नहीं मानना चाहिए क्यूँकि वो ऐसी बातें वो सिर्फ़ आतंकियों से अपनी जान बचाने के लिए करती हैं।😄 twitter.com/SushantBSinha/…
1545
जिन्हें ‘भारत माता की जय’ बोलने में परेशानी होती है वो देख लें की बिना मज़हब पूछे अफ़ग़ानिस्तान से सैंकड़ों लोगों को जिस मिशन के तहत भारत लाया जा रहा है उसका नाम ‘ऑपरेशन देवी शक्ति’ है। भारत माता की जय।🇮🇳
1546
मुनव्वर राणा के बेटे ने ख़ुद पर ‘फ़ायरिंग’ करवाने का हुनर शर्तिया मुनव्वर राणा से ही सीखा होगा। 😄
1547
तालीबान का कहना है कि काबुल ब्लास्ट में आतंकियों का हाथ है। 😄
1548
चंडीगढ़ में हूँ। आज शाम 7 बजे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मेरे साथ होंगे LIVE… अपने साथ आपके भी सवाल पूछूँगा, आपके नाम के साथ। तो बताइए क्या सवाल है आपका ?
1549
अपने जन्मदिन पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन देख कर पीएम भावुक हो गए, देखना ये सुनकर कुछ दिलजले अब ‘भाऊ…भाऊ… भाऊऊऊ… वुक… वुक… वुक…’ हो जाएँगे। 😄
1550
जाँच एजेंसियों की भर्ती प्रकिया में अब ‘बतौर एंकर/रिपोर्टर किसी न्यूज़ चैनल में कम से कम पाँच वर्ष का अनुभव’ अनिवार्य कर दिया जाना चाहिए। 😄